जयपुर: प्रदेश कांग्रेस से जुड़ी तमाम जानकारी जल्दी ही एक क्लिक पर मिलेगी. कांग्रेस में प्रदेश कार्यकारिणी से लेकर बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस के केंद्रीय वॉर रूम में तैनात नेता पीसीसी का डिजिटलीकरण करने में जुटे हैं. डिजिटल डाटा तैयार होने के बाद इसे प्रदेश कांग्रेस की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
कांग्रेस वॉर रूम के संयोजक और प्रदेश महासचिव जसवंत गुर्जर का कहना है कि राजस्थान कांग्रेस का डिजिटलीकरण का काम तेजी से चल रहा है. जिला, ब्लॉक, मंडल और बूथ इकाई के पदाधिकारियों का भी डेटा लगभग तैयार है. इसे जल्द पार्टी की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. पार्टी के तमाम पदाधिकारियों का डेटा ऑनलाइन होने के बाद यह पता चल जाएगा कि मंडल,बूथ और ब्लॉक स्तर पर पार्टी की क्या गतिविधियां चल रही है. बैठकों में कौन पदाधिकारी आ रहे हैं और कौन नहीं. इसका ऑनलाइन रिकॉर्ड मिल जाएगा. आने वाले दिनों में राजस्थान में प्रशिक्षण शिविर भी लगाए जाएंगे. विधानसभा चुनाव के दौरान 19 जिलों में प्रशिक्षण शिविर लगाए गए. अब शेष जिलों में प्रशिक्षण शिविर लगाएंगे. इस साल संगठन के पुनर्गठन का काम चल रहा है.
पढ़ें: कांग्रेस के नए जिलों में जल्द जिलाध्यक्षों की नियुक्ति, निष्क्रिय जिलाध्यक्षों पर गिरेगी गाज
इसलिए पड़ी जरूरत: गुर्जर के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस में निचले स्तर पर पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कहां-कहां है, इसकी जानकारी शीर्ष नेताओं को नहीं मिल पाती थी. इससे बैठकों और दौरों के दौरान बड़े नेताओं को भी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत तौर पर फोन कर बुलाना पड़ता था. ऐसे में अब ऑनलाइन डेटा तैयार होने के बाद एक मैसेज के जरिए ही सभी के पास जरूरी संदेश पहुंच जाएगा. संगठन में कांग्रेस के पास 400 ब्लॉक अध्यक्ष, 2200 मंडल अध्यक्ष और 52000 बूथ कार्यकारिणी है. ऐसे में इनका डेटा ऑनलाइन होने के बाद पार्टी को इनसे संपर्क करने में भी आसानी होगी.
अभी इन्हीं का ऑनलाइन डेटा: पार्टी के पास फिलहाल प्रदेश कार्यकारिणी, जिलाध्यक्ष, सांसद और विधायकों का ही ऑनलाइन डेटा है, इसके अलावा प्रकोष्ठ-विभाग और अन्य किसी भी पदाधिकारियों का डेटा केवल कागजों में है.