ETV Bharat / state

लाखों की साइबर ठगी करने वाले गैंग का सदस्य जयपुर से गिरफ्तार, अन्य की तलाश तेज - ACCUSED ARRESTED OF CYBER FRAUD

पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Pauri Cyber ​​Fraud
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 2, 2025 at 8:58 AM IST

2 Min Read

श्रीनगर: पौड़ी पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह के एक और सदस्य को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपी अभिषेक शर्मा को जयपुर से धर दबोचा गया है. इस गिरोह के सदस्यों पर लोगों को ऑनलाइन एप डाउनलोड कराकर अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगी करने का आरोप है.

गौर हो कि 20 अक्टूबर 2024 को सैम्पी भंडारी, निवासी-धारा रोड पौड़ी ने कोतवाली पौड़ी में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने ANT GPT क्रिप्टो करेंसी और माइनिंग ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराकर 9,20,500 रुपये की साइबर ठगी कर ली. इस आधार पर कोतवाली पौड़ी में मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल तेज की. मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन के पर्यवेक्षण, पुलिस उपाधीक्षक सदर त्रिवेन्द्र सिंह राणा के निर्देशन और प्रभारी कोतवाली पौड़ी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में की गई.

जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि यह गिरोह हरियाणा से संचालित हो रहा है. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 21 मार्च 2025 को करन शर्मा को पानीपत, हरियाणा से गिरफ्तार किया था. गिरोह के दूसरे आरोपी अभिषेक शर्मा, निवासी जयपुर, राजस्थान की संलिप्तता भी जांच में सामने आई. वह एक शातिर साइबर अपराधी था, जो बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था. इस कारण एसएसपी पौड़ी द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया. पुलिस टीम ने ठोस साक्ष्य एकत्र कर जयपुर से आरोपी अभिषेक शर्मा को गिरफ्तार किया. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें-

श्रीनगर: पौड़ी पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह के एक और सदस्य को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. आरोपी अभिषेक शर्मा को जयपुर से धर दबोचा गया है. इस गिरोह के सदस्यों पर लोगों को ऑनलाइन एप डाउनलोड कराकर अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगी करने का आरोप है.

गौर हो कि 20 अक्टूबर 2024 को सैम्पी भंडारी, निवासी-धारा रोड पौड़ी ने कोतवाली पौड़ी में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने ANT GPT क्रिप्टो करेंसी और माइनिंग ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराकर 9,20,500 रुपये की साइबर ठगी कर ली. इस आधार पर कोतवाली पौड़ी में मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल तेज की. मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन के पर्यवेक्षण, पुलिस उपाधीक्षक सदर त्रिवेन्द्र सिंह राणा के निर्देशन और प्रभारी कोतवाली पौड़ी कमलेश शर्मा के नेतृत्व में की गई.

जांच के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि यह गिरोह हरियाणा से संचालित हो रहा है. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 21 मार्च 2025 को करन शर्मा को पानीपत, हरियाणा से गिरफ्तार किया था. गिरोह के दूसरे आरोपी अभिषेक शर्मा, निवासी जयपुर, राजस्थान की संलिप्तता भी जांच में सामने आई. वह एक शातिर साइबर अपराधी था, जो बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था. इस कारण एसएसपी पौड़ी द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया. पुलिस टीम ने ठोस साक्ष्य एकत्र कर जयपुर से आरोपी अभिषेक शर्मा को गिरफ्तार किया. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.