करौली: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जिले के एक पटवारी को 17 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पटवारी ने यह रिश्वत जमीन की नाप और पत्थरगढ़ी करवाने की एवज में मांगी थी. एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया. अब पटवारी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है.
एसीबी की करौली चौकी के प्रभारी पुलिस निरीक्षक जगदीश भारद्वाज ने बताया कि ACB के पुलिस महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. एसीबी ने कैलादेवी तहसील के महाराजपुरा गांव के पटवारी दीपक कुमार जैमनी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि एसीबी को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी माताजी की गोटा गांव स्थित खातेदारी भूमि है. उसकी पत्थरगढ़ी करवाने के लिए राजस्व विभाग की टीम गठित की गई थी. टीम के सदस्यों के नाम पर पटवारी ने 17 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगे.
पढ़ें: पैमाइश के बदले मांगे 40 हजार रुपए, 30 हजार लेते पकड़ा गया पटवारी
भारद्वाज ने बताया कि इस पर शिकायत का सत्यपान करवाया गया. शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी पटवारी को ट्रैप करने की कार्रवाई की गई. परिवादी को रुपए देकर आरोपी पटवारी दीपक के पास भेजा गया. आरोपी ने परिवादी से कैलादेवी कस्बे के सरकारी विद्यालय के सामने रिश्वत की राशि ली. उसी समय एसीबी ने उसे पकड़ लिया. उसके हाथ धुलवाए गए तो उनमें रंग आ गया.
आरोपी के ठिकानों की तलाशी जारी: एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाश जारी है.उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई एसीबी भरतपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के सुपरविजन में करौली एसीबी के निरीक्षक जगदीश भारद्वाज की टीम ने की. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.