पटना: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के दौरान बुधवार को मगध महिला कॉलेज में छात्रों ने गुंडई कर पत्रकार से जमकर मारपीट की है. घटना में न्यूज कवरेज कर रहे ईटीवी भारत के पत्रकार कृष्णनंदन घायल हो गए. उपद्रवी छात्रों ने पत्रकार का हाथ तोड़ दिया है. यह घटना मगध महिला कॉलेज के पास हुई है.
पटना में पत्रकार से मारपीट: दरअसल, बुधवार दोपहर मगध महिला कॉलेज में महासचिव पद के प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान एक उम्मीदवार के समर्थक दूसरे उम्मीदवार पर पर्चा फेंकने लगे. छात्र गुटों की गुंडई इतनी बढ़ गई कि उम्मीदवार ने फौरन गांधी मैदान के पास स्थित एक हॉस्टल से अपने समर्थकों को बुला लिया.
मीडिया कहकर मारने लगे: देखते ही देखते पटना विश्वविद्यालय के दो हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर मारपीट होने लगी. पत्रकार ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने और मीडिया वाले कहते हुए मारपीट और गाली-गलौज करने लगे.
पत्रकार के साथ गाली गलौज: पत्रकार जब तक संभल पाते तब तक उपद्रवियों ने उनपर हमला बोल दिया. उपद्रवियों ने पत्रकार को बेरहमी से पीटा. इसमें उनका एक हाथ टूट गया. मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया और पत्रकार कृष्णानंद बुरी तरह घायल हो गए. सिर में गंभीर चोट लगी है.
अस्पताल में चल रहा इलाज: आनन-फानन में सहयोगी पत्रकारों ने उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए. वहां घायल पत्रकार का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पटना के सभी पत्रकारों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है. पटना पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
अब तक पुलिस नहीं की कार्रवाई: मगध महिला कॉलेज की घटना की सूचना पत्रकारों के द्वारा पटना एसएसपी और गांधी मैदान थाने को दी गई है. हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. अब देखना होगा कि पुलिस कब तक कार्रवाई कर पाती है.

छात्र कर रहे गुंडई: बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ का चुनाव है. जिसको लेकर आए दिन छात्रों का उपद्रव देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों ही छात्रों के द्वारा दरभंगा हाउस में एक प्रोफेसर की गाड़ी पर सूतली बम से हमला कर बुरी तरह के से क्षति पहुंचाया गया था. वहीं मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित विमेंस कॉलेज के बाहर छात्रों के द्वारा गोलीबारी की गई थी.

29 मार्च को होगा चुनाव: बता दें कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 29 मार्च को होने वाला है. सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
....तो इसलिए लालू सुशील मोदी को कहते हैं अपना सेक्रेटरी, जानिए PU छात्र संघ चुनाव की रोचक कहानी
PU student union election: जानिए किन मुद्दों को लेकर वोटरों काे रीझा रहे हैं छात्र संगठन