ETV Bharat / state

पटना का 'लंगड़ा' गिरफ्तार, 24 साल में उड़ाई करोड़ों की संपत्ति - PATNA POLICE ACTION

पटना पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो 24 साल में दर्जनों चोरी को अंजाम दिया और करोड़ों की संपत्ति बनाई-

लंगड़ा गिरफ्तार
लंगड़ा गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : January 20, 2025 at 10:54 PM IST

2 Min Read

पटना : पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने चोरी से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की थी. यह चोर पहले भी पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई बार गिरफ्तार हो चुका है और इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस चोर से कई बड़े खुलासे किए हैं और अब उसकी संपत्तियों की जांच शुरू कर दी गई है.

चोरी की घटनाओं का खुलासा : पुलिस के मुताबिक, यह चोर अकेले ही पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की चोरी करता था. आरोपी का नाम दिनेश कुमार उर्फ लंगड़ा है, जो पटना के खुशरूपुर थाना क्षेत्र का निवासी है. वर्तमान में वह खेमनीचक में किराए पर रह रहा था. दिनेश ने पिछले 24 वर्षों में दर्जनों चोरी की घटनाओं को अकेले अंजाम दिया. चोरी के बाद वह आराम से अपने घर लौट जाता था और किसी को भी अपनी पहचान का पता नहीं चलने देता था.

पटना का लंगड़ा पकड़ा गया (ETV Bharat)

चोरी का तरीका और गिरफ़्तारी : दिनेश कुमार दिन के शाम के समय चोरी करना पसंद करता था, क्योंकि उस वक्त लोग घरों से बाहर होते थे और उसे मौके का फायदा मिल जाता था. उसने कई बार पुलिस से बचने के लिए नई-नई कहानियां गढ़ीं, लेकिन पुलिस के पास लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी थे. अब उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इसके खिलाफ दर्जनों मामलों में खुलासा किया है, और भविष्य में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

पुलिस का बयान : पाटलिपुत्र थाना के अध्यक्ष, राजकिशोर कुमार ने कहा कि यह चोर कई वर्षों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था और फरार था. इसकी गिरफ्तारी से पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों के मामलों का पर्दाफाश हुआ है. अब पुलिस उसकी संपत्तियों की जांच कर रही है, जिससे और भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

पटना : पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने चोरी से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की थी. यह चोर पहले भी पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई बार गिरफ्तार हो चुका है और इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस चोर से कई बड़े खुलासे किए हैं और अब उसकी संपत्तियों की जांच शुरू कर दी गई है.

चोरी की घटनाओं का खुलासा : पुलिस के मुताबिक, यह चोर अकेले ही पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की चोरी करता था. आरोपी का नाम दिनेश कुमार उर्फ लंगड़ा है, जो पटना के खुशरूपुर थाना क्षेत्र का निवासी है. वर्तमान में वह खेमनीचक में किराए पर रह रहा था. दिनेश ने पिछले 24 वर्षों में दर्जनों चोरी की घटनाओं को अकेले अंजाम दिया. चोरी के बाद वह आराम से अपने घर लौट जाता था और किसी को भी अपनी पहचान का पता नहीं चलने देता था.

पटना का लंगड़ा पकड़ा गया (ETV Bharat)

चोरी का तरीका और गिरफ़्तारी : दिनेश कुमार दिन के शाम के समय चोरी करना पसंद करता था, क्योंकि उस वक्त लोग घरों से बाहर होते थे और उसे मौके का फायदा मिल जाता था. उसने कई बार पुलिस से बचने के लिए नई-नई कहानियां गढ़ीं, लेकिन पुलिस के पास लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी थे. अब उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इसके खिलाफ दर्जनों मामलों में खुलासा किया है, और भविष्य में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

पुलिस का बयान : पाटलिपुत्र थाना के अध्यक्ष, राजकिशोर कुमार ने कहा कि यह चोर कई वर्षों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था और फरार था. इसकी गिरफ्तारी से पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों के मामलों का पर्दाफाश हुआ है. अब पुलिस उसकी संपत्तियों की जांच कर रही है, जिससे और भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.