ETV Bharat / state

पटना वासियों को जल्द मिलेगी मल्टी मॉडल हब और अंडरग्राउंड सब-वे की सौगात, जानें लागत और खासियत - PATNA MULTI MODEL HUB

पटना के लोगों को जल्द मल्टी हब की सुविधा और अंडरग्राउंड सब-वे की मिलेगी सौगात. ट्रायल पूरी होते ही लोगों को मिलने लगेगा सुविधा.

patna multi modal
मल्टी मॉडल हब (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 14, 2025 at 7:57 PM IST

5 Min Read

पटना: स्मार्ट सिटी के तहत पटना के जीपीओ गोलंबर के नजदीक मल्टीलेवल हब का निर्माण अंतिम चरण में है. मल्टी हब को पटना जंक्शन से जोड़ने के लिए भूमिगत मार्ग (सब-वे) का भी ट्रायल शुरू हो गया है. बहुत जल्द मल्टी लेबल हब आम लोगों के लिए शुरू होगा. इसके शुरू हो जाने से पटना स्टेशन के इलाके में जाम की समस्या से निपटारा मिल जाएगा.

पार्किंग की व्यवस्था: इस मल्टीलेवल हब में सिटी बस, ऑटो, टैक्सी और निजी कार पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. यहां से पटना रेलवे स्टेशन और महावीर मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क को जोड़ने हेतु भूमिगत मार्ग सब-वे का निर्माण किया जा रहा है.

मल्टी मॉडल हब और अंडरग्राउंड सब-वे की सौगात (ETV Bharat)

क्या है विशेषता?: स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाले मल्टीलेवल हब चार मंजिला है जिसमें ग्राउंड फ्लोर से बसों का परिचालन होगा. पहले दूसरे और तीसरे तले पर कार पार्किंग की व्यवस्था होगी. हब कैंपस में एक रेस्टोरेंट, वेटिंग रूम, कुछ दुकान, एटीएम, कैफेटेरिया का निर्माण करवाया गया है.

सिटी बस सेवा का परिचालन: इस मल्टी मोर्टल हब के बन जाने से राजधानी पटना के अंदर चलने वाले सिटी बस सेवा के अलावा बिहटा, खगौल, दानापुर, सहित आसपास की क्षेत्र के लिए बस का परिचालन शुरू हो जाएगा.

Patna Multi Modal Hub
मल्टी मॉडल हब में बना टिकट काउंटर (ETV Bharat)

लोगों को परेशानी होगी दूर: पटना स्मार्ट सिटी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रिय सौरभ ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि राजधानी पटना में पटना के अलावे राज्य के अन्य हिस्सों से भी लोग यहां आते हैं. पटना जंक्शन से बाहर निकलने और स्टेशन पर जाने में कन्जेस्टेड एरिया होने के कारण लोगों को परेशानी होती है. उसी को ध्यान में रखते हुए सरकार के तरफ से निर्णय लिया गया कि मल्टी लेवल हब का निर्माण करवाया जाए.

32 सिटी बस की पार्किंग: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रिया सौरव ने बताया कि मल्टीलेवल हब के ग्राउंड एरिया में 32 सिटी बस की पार्किंग एरिया होगी. राजधानी पटना के अंदर सिटी सेवा के यात्रियों के लिए टिकट काउंटर बनाए गए हैं वहां पर टिकट लेकर राजधानी पटना के अंदर जहां भी आपको जाना है वहां आप जा सकते हैं.

Patna Multi Modal Hub
कुछ इस तरह मल्टी मॉडल हब की मिलेगी जानकारी (ETV Bharat)

3 फ्लोर पर कार पार्किंग: प्रिया सौरभ ने बताया कि पटना स्टेशन पर लोग किसी को रिसीव करने या छोड़ने के लिए आते हैं तो उनको सबसे ज्यादा परेशानी कर पार्किंग में होती है इसको ध्यान में रखते हुए ऊपर के तीन बिल्डिंग में कर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. 225 कार के पार्किंग की व्यवस्था ऊपर के तीन फ्लोर में की गई है. यह केवल स्टेशन पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों में शॉपिंग करने के लिए आने वाले लोगों के लिए भी यह पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

महावीर मंदिर के पास नहीं होगी दिक्कत: महावीर मंदिर जाना हो या बुद्ध स्मृति पार्क आप सब-वे के के रास्ते आसानी से मिनट में वहां पहुंच सकते हैं. इसके लिए टैवलेटर और एक्सीलेटर को इंस्टॉल कर दिया गया है. इसका इस्तेमाल करके आप कहीं भी आ जा सकते हैं. गाड़ी पार्किंग करने के बाद लोग आसानी से इस सब-वे के के रास्ते पटना के महावीर मंदिर के पास निकल सकते हैं.

Patna Multi Modal Hub
मल्टी मॉडल हब का टिकट काउंटर (ETV Bharat)

बच्चे बुजुर्गों को मिलेगी राहत: पटना जीपीओ गोलंबर के पास बनने वाले मल्टी लेवल हब एवं सब-वे के निर्माण से राजधानी पटना के स्टेशन के इलाकों में आए दिन होने वाले जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिलेगा. प्रिया सौरभ ने बताया कि इसके शुरू हो जाने से सबसे ज्यादा फायदा बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को होगा क्योंकि जाम की समस्या के कारण सबसे ज्यादा इन लोगों को परेशानी होती है. स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाला सब-वे पूरी तरीके से ऑटोमेटिक एवं वातानुकूलित है.

इलेक्ट्रिक चार्जिंग की भी तैयारी: इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग की समस्या रहती है. प्रिया सौरभ ने बताया कि अभी इस मल्टीलेवल हब में चार्जिंग की व्यवस्था नहीं है लेकिन बहुत जल्द इस पर भी काम शुरू होगा. जिस तरीके से लोगों की जो जो अपेक्षाएं होगी उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

Patna Multi Modal Hub
मल्टी मॉडल हब में बना आधुनिक पार्किंग (ETV Bharat)

लोगों की सुविधा का पूरा ख्याल: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रिया सौरभ ने बताया मल्टी लेवल हब में लोगों की सुविधा के लिए कई व्यवस्था की गई है. इसी कैंपस में लोगों के खाने-पीने की सुविधा के लिए रेस्टोरेंट, एटीएम की सुविधा, यदि किसी यात्री की गाड़ी 1 घंटे बाद है तो वह कहां रहेंगे इसके लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था की गई है.

कैंपस के अंदर भी बनवाई गई है दुकान : प्रिय सौरभ ने बताया है कि जो जरूरी चीज हैं उसके लिए इसी कैंपस के अंदर दुकान भी बनाई गई हैं. बाहर के लोग पटना आ रहे हैं और उनका गाड़ी यदि 1 घंटे बाद है तो वह आराम से इस मल्टी हब में वेट करते हुए सारी सुविधा का आनंद ले सकते हैं.

Patna Multi Modal Hub
मल्टी मॉडल हब (ETV Bharat)

ट्रायल हुई पूरी: प्रिय सौरभ ने बताया है कि मल्टी हब में पार्किंग से लेकर सब -वे सबों का ट्रायल हो गया है. सब-वे का एक्सलेटर इंस्टॉल हो गया है सिर्फ सेफ्टी को देखते हुए अंतिम चरण का ट्रायल होना बाकी है.

ये भी पढ़ें

पटना: स्मार्ट सिटी के तहत पटना के जीपीओ गोलंबर के नजदीक मल्टीलेवल हब का निर्माण अंतिम चरण में है. मल्टी हब को पटना जंक्शन से जोड़ने के लिए भूमिगत मार्ग (सब-वे) का भी ट्रायल शुरू हो गया है. बहुत जल्द मल्टी लेबल हब आम लोगों के लिए शुरू होगा. इसके शुरू हो जाने से पटना स्टेशन के इलाके में जाम की समस्या से निपटारा मिल जाएगा.

पार्किंग की व्यवस्था: इस मल्टीलेवल हब में सिटी बस, ऑटो, टैक्सी और निजी कार पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. यहां से पटना रेलवे स्टेशन और महावीर मंदिर, बुद्ध स्मृति पार्क को जोड़ने हेतु भूमिगत मार्ग सब-वे का निर्माण किया जा रहा है.

मल्टी मॉडल हब और अंडरग्राउंड सब-वे की सौगात (ETV Bharat)

क्या है विशेषता?: स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाले मल्टीलेवल हब चार मंजिला है जिसमें ग्राउंड फ्लोर से बसों का परिचालन होगा. पहले दूसरे और तीसरे तले पर कार पार्किंग की व्यवस्था होगी. हब कैंपस में एक रेस्टोरेंट, वेटिंग रूम, कुछ दुकान, एटीएम, कैफेटेरिया का निर्माण करवाया गया है.

सिटी बस सेवा का परिचालन: इस मल्टी मोर्टल हब के बन जाने से राजधानी पटना के अंदर चलने वाले सिटी बस सेवा के अलावा बिहटा, खगौल, दानापुर, सहित आसपास की क्षेत्र के लिए बस का परिचालन शुरू हो जाएगा.

Patna Multi Modal Hub
मल्टी मॉडल हब में बना टिकट काउंटर (ETV Bharat)

लोगों को परेशानी होगी दूर: पटना स्मार्ट सिटी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रिय सौरभ ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि राजधानी पटना में पटना के अलावे राज्य के अन्य हिस्सों से भी लोग यहां आते हैं. पटना जंक्शन से बाहर निकलने और स्टेशन पर जाने में कन्जेस्टेड एरिया होने के कारण लोगों को परेशानी होती है. उसी को ध्यान में रखते हुए सरकार के तरफ से निर्णय लिया गया कि मल्टी लेवल हब का निर्माण करवाया जाए.

32 सिटी बस की पार्किंग: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रिया सौरव ने बताया कि मल्टीलेवल हब के ग्राउंड एरिया में 32 सिटी बस की पार्किंग एरिया होगी. राजधानी पटना के अंदर सिटी सेवा के यात्रियों के लिए टिकट काउंटर बनाए गए हैं वहां पर टिकट लेकर राजधानी पटना के अंदर जहां भी आपको जाना है वहां आप जा सकते हैं.

Patna Multi Modal Hub
कुछ इस तरह मल्टी मॉडल हब की मिलेगी जानकारी (ETV Bharat)

3 फ्लोर पर कार पार्किंग: प्रिया सौरभ ने बताया कि पटना स्टेशन पर लोग किसी को रिसीव करने या छोड़ने के लिए आते हैं तो उनको सबसे ज्यादा परेशानी कर पार्किंग में होती है इसको ध्यान में रखते हुए ऊपर के तीन बिल्डिंग में कर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. 225 कार के पार्किंग की व्यवस्था ऊपर के तीन फ्लोर में की गई है. यह केवल स्टेशन पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों में शॉपिंग करने के लिए आने वाले लोगों के लिए भी यह पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

महावीर मंदिर के पास नहीं होगी दिक्कत: महावीर मंदिर जाना हो या बुद्ध स्मृति पार्क आप सब-वे के के रास्ते आसानी से मिनट में वहां पहुंच सकते हैं. इसके लिए टैवलेटर और एक्सीलेटर को इंस्टॉल कर दिया गया है. इसका इस्तेमाल करके आप कहीं भी आ जा सकते हैं. गाड़ी पार्किंग करने के बाद लोग आसानी से इस सब-वे के के रास्ते पटना के महावीर मंदिर के पास निकल सकते हैं.

Patna Multi Modal Hub
मल्टी मॉडल हब का टिकट काउंटर (ETV Bharat)

बच्चे बुजुर्गों को मिलेगी राहत: पटना जीपीओ गोलंबर के पास बनने वाले मल्टी लेवल हब एवं सब-वे के निर्माण से राजधानी पटना के स्टेशन के इलाकों में आए दिन होने वाले जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिलेगा. प्रिया सौरभ ने बताया कि इसके शुरू हो जाने से सबसे ज्यादा फायदा बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को होगा क्योंकि जाम की समस्या के कारण सबसे ज्यादा इन लोगों को परेशानी होती है. स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाला सब-वे पूरी तरीके से ऑटोमेटिक एवं वातानुकूलित है.

इलेक्ट्रिक चार्जिंग की भी तैयारी: इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग की समस्या रहती है. प्रिया सौरभ ने बताया कि अभी इस मल्टीलेवल हब में चार्जिंग की व्यवस्था नहीं है लेकिन बहुत जल्द इस पर भी काम शुरू होगा. जिस तरीके से लोगों की जो जो अपेक्षाएं होगी उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

Patna Multi Modal Hub
मल्टी मॉडल हब में बना आधुनिक पार्किंग (ETV Bharat)

लोगों की सुविधा का पूरा ख्याल: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रिया सौरभ ने बताया मल्टी लेवल हब में लोगों की सुविधा के लिए कई व्यवस्था की गई है. इसी कैंपस में लोगों के खाने-पीने की सुविधा के लिए रेस्टोरेंट, एटीएम की सुविधा, यदि किसी यात्री की गाड़ी 1 घंटे बाद है तो वह कहां रहेंगे इसके लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था की गई है.

कैंपस के अंदर भी बनवाई गई है दुकान : प्रिय सौरभ ने बताया है कि जो जरूरी चीज हैं उसके लिए इसी कैंपस के अंदर दुकान भी बनाई गई हैं. बाहर के लोग पटना आ रहे हैं और उनका गाड़ी यदि 1 घंटे बाद है तो वह आराम से इस मल्टी हब में वेट करते हुए सारी सुविधा का आनंद ले सकते हैं.

Patna Multi Modal Hub
मल्टी मॉडल हब (ETV Bharat)

ट्रायल हुई पूरी: प्रिय सौरभ ने बताया है कि मल्टी हब में पार्किंग से लेकर सब -वे सबों का ट्रायल हो गया है. सब-वे का एक्सलेटर इंस्टॉल हो गया है सिर्फ सेफ्टी को देखते हुए अंतिम चरण का ट्रायल होना बाकी है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.