पटना : बिहार की राजधानी पटना की बड़े अस्पताल आईजीआईएमएस के मेडिकल छात्र की मौत हो गई है. घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने जमकर बवाल किया है. दरअसल IGIMS में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र अभिनव पांडे की मौत हुई है. अभिनव सेकेंड ईयर का छात्र था. मृतक मोतिहारी का रहने वाला था.
आईजीआईएमएस छात्र की मौत के बाद हंगामा : प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि, अचानक अभिनव पांडे की तबीयत खराब हो गई. अस्पताल में बेड नहीं उपलब्ध हो सका. जिसके कारण दूसरे अस्पताल ले जाना पड़ा. इसी वजह से अभिनव पांडे की मौत हो गई है. छात्र लगातार अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं.

दो थानों की पुलिस मौके पर मौजूद : मेडिकल के छात्र निदेशक कक्ष के नीचे लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बड़ी संख्या में शास्त्री नगर और एयरपोर्ट थाना की पुलिस भी वहां पर पहुंचकर छात्रों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल आईएमएस प्रशासन द्वारा भी छात्रों को समझाने का काम किया जा रहा है.
''अस्पताल प्रशासन जानबूझकर मेडिकल छात्र की इलाज में देरी किया है. यही कारण है कि अभिनव की मौत हुई है. अस्पताल प्रशासन को इसका जवाब देना होगा. यहां स्टूडेंट्स को लेकर आपातकालीन बेड की व्यवस्था होनी चाहिए. जब तक अस्पताल प्रशासन आश्वासन नहीं देगा, तब तक हम लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.''- रविरंजन, मेडिकल छात्र, आईजीआईएमएस

IGIMS डायरेक्टर का घेराव : प्रदर्शनकारी छात्र सीधे-सीधे आरोप लगा रहे हैं कि अपने मेडिकल कॉलेज के छात्र की भी जब तबीयत खराब होती है तो अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं कराया जाता है. अस्पताल प्रशासन मनमानी करता है. इससे पहले भी कई मेडिकल छात्रों के इलाज को लेकर लापरवाही देखने को मिली है. छात्रों ने आईजीआईएमएस के डायरेक्टर कक्ष के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. यही नहीं डायरेक्टर का घेराव भी किया है.
ये भी पढ़ें :-
पटना IGIMS के डॉक्टर ने दे दी जान, घर के किचन में मिला शव
IGIMS के ICU में मरीज के परिजन ने लहराई पिस्तौल, बढ़ा विवाद तो आरोपी को भोजपुर से उठाकर लाई पुलिस