नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को भी उड़ानों में देरी व अव्यवस्था की बात सामने आ रही है. खबर है कि दर्जनों फ्लाइट्स प्रभावित हैं, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यात्रियों ने नाराजगी जाहिर की है.
एक्स पर अभिषेक कुमार ने लिखा, दिल्ली एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन से भी ज्यादा बदतर होता जा रहा है. कोई भी फ्लाइट टाइम पर नहीं हैं. वेटिंग एरिया गंदे पड़े हैं. स्टाफ कंफ्यूज हैं. एयरलाइन से कोई संचार नहीं हो रहा है. क्या इसे वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट कहते हैं. वहीं सचिन वशिष्ठ नामक व्यक्ति ने लिखा कि एयरपोर्ट पर कोई सूचना नहीं मिल रही है. फ्लाइट्स लेट हैं और उनके बारे में कोई सटीक अपटेड नहीं मिल रहा. लोग जमीन पर बैठकर फ्लाइट का इंतजार करने को मजबूर हैं. टायलेट गंदे पड़े हैं. साफ नहीं किए जा रहे हैं. ये राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट की हकीकत है.
उनके अलावा सुरेश तायड़े नामक यूजर ने लिखा, चार घंटे से वे एयरपोर्ट पर परेशान हैं. एयरपोर्ट स्टाफ से कोई कम्युनिकेशन नहीं हो रहा है. हेल्प डेस्क पर आखिर कोई क्यों नहीं उत्तर दे रहा है. उधर सिद्धार्थ शुक्ला नामक यूजर ने लिखा, उड़ानें लेट हैं और यात्रियों को सटीक जानकारी नहीं मिल रही है कि उनकी फ्लाइट कब निकलेगी. बच्चे और बुजुर्ग काफी परेशान हो रहे हैं.
वहीं एक अन्य यूजर जागृति चंद्रा ने लिखा, दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री परेशान हैं. सही सूचना का अभाव है. दुनिया का पहला एयरपोर्ट है जहां थर्ड क्लास सर्विस है. उनके जैसे ही दर्जनों यात्रियों ने एयरपोर्ट पर अव्यवस्था को लेकर कड़ी निंदा करते हुए पोस्ट डाली है. सोशल मीडिया पर आ रही तीखी प्रतिक्रियाओं से साफ है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर अव्यवस्था ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है, जहां एक ओर मौसम को कारण बताया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जमीनी स्तर पर व्यवस्था की कमी व संवादहीनता से यात्री खासे नाराज हैं. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से एक्स पर कहा गया कि, खराब मौसम के कारण उड़ानें प्रभावित हैं. यात्रियों से अपील की जा रही है कि वह फ्लाइट का स्टेटस एयरलाइन से देखते रहें.
Attention to all Flyers!#PassengerAdvisory #DelhiAirport pic.twitter.com/isjXELF9to
— Delhi Airport (@DelhiAirport) April 12, 2025
उड़ानों में देरी की जानिए तीन बड़ी वजह-
भारी एयर ट्रैफिक: इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से जानकारी दी गई कि एयर ट्रैफिक अत्यधिक होने की वजह से टेकऑफ और लैंडिंग क्लीयरेंस में देर हो रही है. इससे पूरे नेटवर्क की उड़ानों पर प्रभाव पड़ा है.
मौसम का असर: एयर इंडिया ने धूल भरी हवाओं व तेज़ आंधी का पूर्वानुमान जताया था. ऐसे मौसम में उड़ानों का संचालन प्रभावित होता है. गुरुवार को भी ऐसी स्थिति में फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ी थीं.
रनवे बंद: दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन रनवे बने हैं, जिनमें से एक रनवे फिलहाल मेंटेनेंस के कार्य के चलते बंद है. इससे फ्लाइट की लैंडिंग व टेकऑफ की क्षमता सीमित हो गई है.
यह भी पढ़ें-
CM रेखा गुप्ता को लेकर आतिशी के ट्वीट पर बीजेपी नेता और मंत्री हमलावर, पोस्ट कर जमकर साधा निशाना
फिर उठी पुरुष आयोग की मांग, 19 अप्रैल को जंतर मंतर पर होगा 'सत्याग्रह फॉर मेन' का आयोजन