ETV Bharat / state

नशा तस्करों की चालाकी पर पांवटा पुलिस ने कसा शिकंजा, 17 किलो भुक्की बरामद - POLICE SEIZE 17 KG BHUKKI NARCOTICS

पांवटा साहिब पुलिस ने भटावाल्ली से 17 किलो भुक्की और नशीले कैप्सूल बरामद किए. आरोपी से पूछताछ जारी है.

नशा तस्करों की चालाकी पर पांवटा पुलिस ने कसा शिकंजा
नशा तस्करों की चालाकी पर पांवटा पुलिस ने कसा शिकंजा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 15, 2025 at 12:04 PM IST

2 Min Read

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस ने लगातार नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखी हुई है. इस महीने के शुरुआती दिनों में चरस, चिट्टा और नशीले कैप्सूल के कई मामले दर्ज किए गए हैं. ताजा मामले में पांवटा पुलिस की डिटेक्शन सेल ने भटावाल्ली के एक मकान से 17 किलो भुक्की (चूरा पोस्त) बरामद की है.

DSP पांवटा साहिब मानविंदर ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 'आरोपी सुरेंद्र कुमार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपी से पूछताछ जारी है और इस बड़ी खेप के पीछे एक बड़े तस्कर गिरोह की मौजूदगी का संदेह है'.

SIU नाहन की टीम ने 384 नशीले कैप्सूल बरामद किए

बीते दिन SIU नाहन की टीम ने रमजान-उल-हक के कब्जे से मटक माजरी में 384 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए. आरोपी के खिलाफ थाना माजरा में मामला दर्ज किया गया है.

डिटेक्शन सेल ने बहराल से पकड़े 480 कैप्सूल और 8 ग्राम स्मैक

पिछले सप्ताह भी डिटेक्शन सेल की टीम ने नशे पर शिकंजा कसते हुए आरोपी आदित्य के कब्जे से बहराल में 480 नशीले कैप्सूल और 8 ग्राम स्मैक/हीरोइन बरामद की थी. आरोपी को गिरफ्तार कर ND&PS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

नशा तस्करों की चालाकी पर पांवटा पुलिस ने कसा शिकंजा, 17 किलो भुक्की बरामद
नशा तस्करों की चालाकी पर पांवटा पुलिस ने कसा शिकंजा, 17 किलो भुक्की बरामद (ETV BHARAT)

SP निश्चित सिंह ने जनता से की अपील

SP सिरमौर निश्चित सिंह ने नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा, "लोग अपने आसपास नशा तस्करों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि सिरमौर नशामुक्त बन सके."

ये भी पढ़ें- कोर्ट ने ड्रग तस्कर को सुनाई 11 साल की सजा, 2 लाख का जुर्माना भी लगाया

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस ने लगातार नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखी हुई है. इस महीने के शुरुआती दिनों में चरस, चिट्टा और नशीले कैप्सूल के कई मामले दर्ज किए गए हैं. ताजा मामले में पांवटा पुलिस की डिटेक्शन सेल ने भटावाल्ली के एक मकान से 17 किलो भुक्की (चूरा पोस्त) बरामद की है.

DSP पांवटा साहिब मानविंदर ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 'आरोपी सुरेंद्र कुमार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपी से पूछताछ जारी है और इस बड़ी खेप के पीछे एक बड़े तस्कर गिरोह की मौजूदगी का संदेह है'.

SIU नाहन की टीम ने 384 नशीले कैप्सूल बरामद किए

बीते दिन SIU नाहन की टीम ने रमजान-उल-हक के कब्जे से मटक माजरी में 384 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए. आरोपी के खिलाफ थाना माजरा में मामला दर्ज किया गया है.

डिटेक्शन सेल ने बहराल से पकड़े 480 कैप्सूल और 8 ग्राम स्मैक

पिछले सप्ताह भी डिटेक्शन सेल की टीम ने नशे पर शिकंजा कसते हुए आरोपी आदित्य के कब्जे से बहराल में 480 नशीले कैप्सूल और 8 ग्राम स्मैक/हीरोइन बरामद की थी. आरोपी को गिरफ्तार कर ND&PS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

नशा तस्करों की चालाकी पर पांवटा पुलिस ने कसा शिकंजा, 17 किलो भुक्की बरामद
नशा तस्करों की चालाकी पर पांवटा पुलिस ने कसा शिकंजा, 17 किलो भुक्की बरामद (ETV BHARAT)

SP निश्चित सिंह ने जनता से की अपील

SP सिरमौर निश्चित सिंह ने नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा, "लोग अपने आसपास नशा तस्करों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि सिरमौर नशामुक्त बन सके."

ये भी पढ़ें- कोर्ट ने ड्रग तस्कर को सुनाई 11 साल की सजा, 2 लाख का जुर्माना भी लगाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.