ETV Bharat / state

सब्जी बेचने वाला था देश विरोधी गतिविधि में शामिल, पांवटा पुलिस ने किया गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में केस दर्ज - ANTI NATIONAL ACTIVITY CASE

सिरमौर जिले की पांवटा साहिब पुलिस ने देश विरोधी गतिविधि करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर...

पांवटा साहिब
पांवटा साहिब (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : June 8, 2025 at 11:21 PM IST

2 Min Read

सिरमौर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश विरोधी गतिविधि और पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्टस शेयर करने के आरोप में पांवटा साहिब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ 27 मई को पुलिस थाना पांवटा साहिब में बीएनएस की धारा 152 के तहत केस दर्ज किया गया था.

पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कहा, "शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 27 मई को पुलिस थाना पांवटा साहिब में बीएनएस की धारा 152 के तहत केस दर्ज किया गया था. इस मामले में मुख्य आरोपी सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे सोमवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. इस मामले की जांच एएसआई गोपाल कृष्ण कर रहे हैं. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है".

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पांवटा साहिब के बद्रीपुर में सब्जी-फल की रेहड़ी का काम करता था. पुलिस ने रविवार देर रात यह कार्रवाई अमल में लाई. सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा. आरोपी की पहचान सूलेमान (44) के रूप में हुई है. जो मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

पुलिस के अनुसार इस मामले में स्थानीय निवासियों ने पांवटा साहिब के डीएसपी को शिकायत सौंपी थी. आरोपी पांवटा साहिब में सब्जी-फल की रेहड़ी लगाने का काम करता है. स्थानीयों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि आरोपी की सूलेमान के नाम से सोशल मीडिया पर आईडी है. पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के समय सूलेमान ने अपनी आईडी से भारत विरोधी आपत्तिजनक पोस्ट डाली साथ ही और पाकिस्तान का भी समर्थन किया.

इतना ही नहीं आरोपी ने धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाने का काम किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की गई. शिकायत में सोशल मीडिया पर भारत विरोधी आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई. इस पर पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, लेकिन तब से यह आरोपी फरार चल रहा था, जिसे रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल से 'पाकिस्तानी जासूस' गिरफ्तार, आरोपी के मोबाइल में मिले संदिग्ध कंटेंट, BNS धारा 152 के तहत मामला दर्ज

सिरमौर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश विरोधी गतिविधि और पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्टस शेयर करने के आरोप में पांवटा साहिब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ 27 मई को पुलिस थाना पांवटा साहिब में बीएनएस की धारा 152 के तहत केस दर्ज किया गया था.

पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कहा, "शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ 27 मई को पुलिस थाना पांवटा साहिब में बीएनएस की धारा 152 के तहत केस दर्ज किया गया था. इस मामले में मुख्य आरोपी सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे सोमवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. इस मामले की जांच एएसआई गोपाल कृष्ण कर रहे हैं. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है".

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पांवटा साहिब के बद्रीपुर में सब्जी-फल की रेहड़ी का काम करता था. पुलिस ने रविवार देर रात यह कार्रवाई अमल में लाई. सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा. आरोपी की पहचान सूलेमान (44) के रूप में हुई है. जो मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

पुलिस के अनुसार इस मामले में स्थानीय निवासियों ने पांवटा साहिब के डीएसपी को शिकायत सौंपी थी. आरोपी पांवटा साहिब में सब्जी-फल की रेहड़ी लगाने का काम करता है. स्थानीयों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि आरोपी की सूलेमान के नाम से सोशल मीडिया पर आईडी है. पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के समय सूलेमान ने अपनी आईडी से भारत विरोधी आपत्तिजनक पोस्ट डाली साथ ही और पाकिस्तान का भी समर्थन किया.

इतना ही नहीं आरोपी ने धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाने का काम किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की गई. शिकायत में सोशल मीडिया पर भारत विरोधी आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई. इस पर पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, लेकिन तब से यह आरोपी फरार चल रहा था, जिसे रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल से 'पाकिस्तानी जासूस' गिरफ्तार, आरोपी के मोबाइल में मिले संदिग्ध कंटेंट, BNS धारा 152 के तहत मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.