पन्ना: मध्य प्रदेश से लगातार शराब की दुकान के खिलाफ विरोध की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामला पन्ना जिले से सामने आया है. यहां गुरुवार को नई शराब की दुकान खोलने के खिलाफ स्थानीय महिलाओं ने विरोध किया. गांव की सरपंच ने कहा कि हमें शराब की दुकान नहीं चाहिए. अगर करना है तो यहां कॉलेज का निर्माण किया जाए. शराब की दुकान से बर्बादी नहीं चाहते हैं.
हमें कॉलेज चाहिए शराब की दुकान नहीं
दरअसल, रैपुरा थाना क्षेत्र के पंचायत बघवार कला में स्थानीय लोगों ने शराब की दुकान खोलने के लिए रूम किराया पर नहीं दिए. जिसके बाद गुरुवार को प्रशासन ने शराब की दुकान खोलने के लिए सरकारी जमीन चिन्हित करने बघवार कला पंचायत पहुंचे थे. इसका स्थानीय महिलाओं ने विरोध किया. पंचायत की सरपंच सुनीता लोधी ने कहा, "हमें शराब की दुकान नहीं चाहिए, अगर खोलना चाहते हैं तो कॉलेज खोलें."
- पन्ना में 1 अप्रैल से नहीं छलकेंगे पैग, शराब दुकानों पर लग जाएगा ताला
- मुरैना में धू धूकर जला जनरल स्टोर, लाखों का सामान हुआ राख
आबकारी उप निरीक्षक हरीश कुमार पांडे ने कहा, "बघवार कला पंचायत में नई शराब की दुकान स्वीकृत हुई है. शराब की दुकान को 1 अप्रैल 2025 को दुकान खुल जाना चाहिए था. लेकिन प्राइवेट दुकान नहीं मिलने के चलते दुकान खोलने में देरी हुई है. दुकान समय पर नहीं खुलने के चलते प्रशासन को प्रतिदिन 1 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है. गुरुवार को बघवार कला पंचायत में दुकान बनाने के लिए शासकीय जमीन चिन्हित करने गए थे. यहां ग्रामीणों ने शराब की खुलने के खिलाफ विरोध कर अपनी नाराजगी जाहिर की है."