पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में सोमवार को अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां सफारी के दौरान पर्यटकों ने बाघिन पी-151 को अपने 2 शावकों के साथ पानी पीते हुए कैमरे में कैद कर लिया. इस दुर्लभ दृश्य को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. पन्ना टाइगर रिजर्व के गाइड ने बताया है कि वायरल वीडियो में नजर आ रहे शावकों को उम्र लगभग 5 से 6 माह है.
बाघिन के साथ दिखे 2 शावक
लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते वन्य प्राणी नदी और जंगल में बने तालाब के आसपास नजर आ रहे हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व के गाइड पुनीत शर्मा ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, "वायरल वीडियो 2 से 3 दिन पुराना है. बाघिन ने अपने दो शावकों के साथ नाले में पानी पीती दिखाई दे रही है. शावकों की उम्र लगभग 5 से 6 माह है. यह वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा रिकॉर्ड किया गया है."
- बांधवगढ़ में रेडियो कॉलर आईडी पहन जंगल नाप रहे हाथी, बदला बिहेवियर मदमस्त हुई चाल
- बांधवगढ़ के टाइगर को शिकार के लिए चाहिए चिल्ड वॉटर, यकीन ना हो तो खुद देखें
पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्तमान में बाघों की संख्या 100 के करीब है. इसकी अधिक संख्या होने के चलते सफारी के दौरान पर्यटकों को अकसर दिख जाते हैं. कई बार बाघ टाइगर रिजर्व में मुख्य रास्तों में भी दिखाई देते हैं. यहां देश और दुनिया भर से लोग घूमने के लिए आते हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व बाघ के मामले में जाना जाता है. यहां बाघ के बढ़ते कुनबे पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.