ETV Bharat / state

जंगल के राजा का खौफ खत्म, पन्ना में एक घाट पर पानी पीते दिखे बाघिन और हिरण - PANNA TIGRESS DEER SEEN TOGETHER

पन्ना टाइगर रिजर्व में दिखा रेयर मोमेंट, बाघिन के सामने टहल कर बिना खौफ पानी पीता रहा हिरण.

PANNA TIGRESS DEER SEEN TOGETHER
शिकार के मूड नहीं दिखी बाघिन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 3, 2025 at 8:22 PM IST

3 Min Read

पन्ना: गर्मी के दिनों में वन्यजीव अक्सर पानी की तलाश में इधर उधर भटकते रहते हैं. कई बार पानी के चक्कर में शिकार भी बन जाते हैं, लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप अपनी आखों पर कुछ पल के लिए भरोसा नहीं कर पाएंगे. इस दुर्लभ वीडियो में घटना ही ऐसी कैद हुई है, जिसको देखकर लोग रोमांचित हो रहे हैं और बोल रहे हैं कि बाघ का खौफ खत्म हो गया है. दरअसल, एक दूसरे के जानी दुश्मन कहे जाने वाले बाघ और हिरण एक घाट पर पानी पीते नजर आ रहे हैं.

दुर्लभ वीडियो देख रोमांचित हुए पर्यटक

पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला गेट के पास बने जलाशय में बाघिन के सामने हिरण बड़े आराम से पानी पी रहे हैं. वहीं बाघिन यह सब बैठकर वहां देख रही है. बाघिन को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि उसका आज शिकार करने को कोई मूड नहीं है. यह शानदार नजारा वहां से निकल रहे पर्यटक देखकर अचंभित रह गए. कुछ पर्यटकों ने इस दुर्लभ मोमेंट को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. यूजर वीडियो देखकर रोमांचित हो रहे हैं. तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बाघ का खौफ खत्म हो चुका है.

पन्ना टाइगर रिजर्व में दिखा रेयर मोमेंट (ETV Bharat)

शिकार के बजाय शांति से बैठी रही बाघिन

वायरल हो रहा वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी-142 का है. बाघिन पन्ना टाइगर रिजर्व में बने जलाशय के पास पानी के किनारे आराम फरमा रही है और उसी के पास दो हिरण चीतल पानी पी रहे हैं. ऐसे दुर्लभ वीडियो कम ही देखने को मिलते हैं. अमूमन हिरण टाइगर की आहट सुनते ही दौड़ खड़े होते हैं और अपनी जान बचाने के लिए भागते दिखाई पड़ते हैं. वहीं बाघ उनका शिकार करने के लिए पीछा करते दिखाई देता है. यह वीडियो अपने आप में अजूबा है. शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि जब एक ही घाट पर बाघ और हिरण एक साथ पानी पीते हुए दिखे हों.

panna tiger reserve rare video
जलाशय के पास आराम फरमाती बाघिन (ETV Bharat)

पन्ना में दिखते रहते हैं ऐसे दुर्लभ नजारे

पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने कहा, "यह वीडियो 2 जून 2025 को सामने आया है, जो पर्यटको द्वारा रिकॉर्ड किया गया है. उन्होंने कहा कि कई बार इस तरह का दृश्य पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को दिखाने को मिल जाते हैं. एसी घटना तब होती है जब बाघ का पेट भरा होता है. बाघ को जब भूख नहीं लगी होती है, तब वह दूसरे वन्यप्राणियों का शिकार नहीं करता है. चाहे वन्यप्राणी उसके पास ही विचरण करते रहें."

पन्ना: गर्मी के दिनों में वन्यजीव अक्सर पानी की तलाश में इधर उधर भटकते रहते हैं. कई बार पानी के चक्कर में शिकार भी बन जाते हैं, लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप अपनी आखों पर कुछ पल के लिए भरोसा नहीं कर पाएंगे. इस दुर्लभ वीडियो में घटना ही ऐसी कैद हुई है, जिसको देखकर लोग रोमांचित हो रहे हैं और बोल रहे हैं कि बाघ का खौफ खत्म हो गया है. दरअसल, एक दूसरे के जानी दुश्मन कहे जाने वाले बाघ और हिरण एक घाट पर पानी पीते नजर आ रहे हैं.

दुर्लभ वीडियो देख रोमांचित हुए पर्यटक

पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला गेट के पास बने जलाशय में बाघिन के सामने हिरण बड़े आराम से पानी पी रहे हैं. वहीं बाघिन यह सब बैठकर वहां देख रही है. बाघिन को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि उसका आज शिकार करने को कोई मूड नहीं है. यह शानदार नजारा वहां से निकल रहे पर्यटक देखकर अचंभित रह गए. कुछ पर्यटकों ने इस दुर्लभ मोमेंट को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. यूजर वीडियो देखकर रोमांचित हो रहे हैं. तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बाघ का खौफ खत्म हो चुका है.

पन्ना टाइगर रिजर्व में दिखा रेयर मोमेंट (ETV Bharat)

शिकार के बजाय शांति से बैठी रही बाघिन

वायरल हो रहा वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी-142 का है. बाघिन पन्ना टाइगर रिजर्व में बने जलाशय के पास पानी के किनारे आराम फरमा रही है और उसी के पास दो हिरण चीतल पानी पी रहे हैं. ऐसे दुर्लभ वीडियो कम ही देखने को मिलते हैं. अमूमन हिरण टाइगर की आहट सुनते ही दौड़ खड़े होते हैं और अपनी जान बचाने के लिए भागते दिखाई पड़ते हैं. वहीं बाघ उनका शिकार करने के लिए पीछा करते दिखाई देता है. यह वीडियो अपने आप में अजूबा है. शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि जब एक ही घाट पर बाघ और हिरण एक साथ पानी पीते हुए दिखे हों.

panna tiger reserve rare video
जलाशय के पास आराम फरमाती बाघिन (ETV Bharat)

पन्ना में दिखते रहते हैं ऐसे दुर्लभ नजारे

पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने कहा, "यह वीडियो 2 जून 2025 को सामने आया है, जो पर्यटको द्वारा रिकॉर्ड किया गया है. उन्होंने कहा कि कई बार इस तरह का दृश्य पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को दिखाने को मिल जाते हैं. एसी घटना तब होती है जब बाघ का पेट भरा होता है. बाघ को जब भूख नहीं लगी होती है, तब वह दूसरे वन्यप्राणियों का शिकार नहीं करता है. चाहे वन्यप्राणी उसके पास ही विचरण करते रहें."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.