पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिर्जव से लगभग 7 से 8 माह उम्र के हो चुके चार शावकों में एक शावक गायब है. एक महीने से गायब होने के चलते पार्क प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. बता दें कि हाथियों की जरिए जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाकर बाघिन के शावक को ढूंढा जा रहा है, पर अभी तक उसका कोई अता पता नहीं चला है.
पन्ना टाइगर रिजर्व से गायब एक शावक
पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी- 141 का एक शावक लापता होने से प्रबंधन में हड़कंप है. जानकारी के अनुसार बाघिन पी-141 ने चौथी बार में चार शावकों को जन्म दिया था, यह चारों शावक लगभग 7 से 8 माह उम्र के हो चुके थे और आए दिन अपनी मां के साथ चारों शावक अठखेलियां करते पर्यटकों को नजर आते रहते थे. इसके वीडियो भी आए दिन वायरल होते रहते थे, लेकिन अब बाघिन पी- 141 के साथ केवल तीन शावक दिख रहे हैं.
एक शावक पिछले लगभग एक माह से लापता बताया जा रहा है. जिससे पार्क प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. बताया गया है कि पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की के निर्देश पर शावक की खोज में अधिकारी कर्मचारियों सहित हाथियों का दल जुटा हुआ है. फील्ड डायरेक्टर के द्वारा कर्मचारियों को फटकार लगाए जाने की जानकारी भी सामने आई है."
- गर्मी मिटाने के लिए क्या कर रहा है बाघ?, देखिए रोमांचित कर देने वाला पन्ना का वीडियो
- पन्ना टाइगर रिजर्व में ऐसा क्या हुआ, रिवर्स हुईं सारी जिप्सियां, टूरिस्टों की बंधी घिग्घी
बाघिन पी-141 के शावक को खोजने में जुटा अमला
तीन हाथियों का दल पीपर टोला के घास मैदान में बाघिन पी- 141 के शावक को खोजने में जुटा है, लेकिन अभी तक शावक का कुछ पता नहीं चल सका. इस मामले में पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की का कहना है कि बाघिन अपने कमजोर बच्चे को छोड़ देती है या उसे खा जाती है. इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है. सुचिता तिर्की ने बताया कि बाघिन पी 141 के चार शावक थे. जिनकी उम्र 7 से 8 माह हो चुकी है. बता दें कि तीन शावक तो बाघिन के साथ दिख रहे हैं. चौथा शावक का पता नहीं चल रहा है. जिसमें हाथियों के तीन दल से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और जंगल में पता लगाया जा रहा है पर अभी वर्तमान में शावक का पता नहीं चला है.