पन्ना: मध्य प्रदेश का पन्ना जिला हीरानगरी के नाम से जाना जाता है. यहां विश्व प्रसिद्ध एनएमडीसी हीरा खनन परियोजना सहित उथली और गहरी हीरा खदाने हैं. जहां पर उच्च क्वालिटी के हीरे मिलते हैं. दुनियाभर में इन हीरों की अच्छी खासी मांग है. लेकिन शहर के हीरा तराशने वाले कुशल कारीगरों का हाल बेहाल है. बड़े-बड़े महानगरों में हीरा तराशने का काम करने वाले कारीगरों को किन्हीं कारणों से काम छोड़कर वापस घर आना पड़ा. जिसके बाद से तो ये बेरोजगार बैठे हैं.
हजारों कुशल कारीगर महानगरों में जाकर कर रहे काम
पन्ना में अभी तक केवल हीरे की खदानें हैं. यहां की हीरा नीलामी से स्थानीय व बाहरी व्यापारी हीरा खरीद कर उन्हें महानगरों, दूसरे राज्यों या विदेश में बेचते हैं. पन्ना में हीरा कारखाना नहीं होने से कटिंग, पॉलिशिंग आदि का काम मुंबई, सूरत, जयपुर जैसे शहरों में होता है. वहीं पन्ना के हजारों कुशल कारीगर है जो इन शहरों में जाकर हीरा तराशने का काम करते हैं. किन्हीं कारणों ने कई का काम छूट गया है, जिससे वो वापस घर आ गए हैं.
जिसमें से कोई सब्जी की दुकान लगा रहा है तो कोई डिलिवरी ब्वाय का काम कर रहा है. वहीं, कुछ बेरोजगार बैठे हैं. उन्हें उम्मीद है कि पन्ना में जल्द से जल्द डायमंड पार्क बन जाएगा और उन्हें यहीं रोजगार मिल जाए. जिससे वो अपनी आजीविका भी चला सकें और अपने हुनर का सही इस्तेमाल भी कर सकें. पन्ना में डायमंड पार्क बनाने की घोषणा के बाद से यहां के युवाओं में एक उम्मीद जगी है और वो इसको लेकर काफी खुश भी हैं.
- पल भर में रंक से राजा हुए पन्ना के मजदूर दंपत्ति, हाथ लगा 2 उज्जवल किस्म का हीरा
- मजदूर की रूठी किस्मत, घर-बार छोड़ 3 साल से लगातार पन्ना में तलाश रहा हीरा
जल्द शुरू हो सकता है पन्ना डायमंड पार्क
खजुराहो सांसद वीडी शर्मा और पन्ना विधानसभा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के प्रयासों से बहु-प्रतीक्षित डायमंड पार्क के लिए पन्ना नगर के जनकपुर में 11 हेक्टेयर जमीन आवंटित कर दी गई है. निर्माण कार्य के लिए लगभग 12.65 करोड़ की राशि भी स्वीकृत हो गई है. उम्मीद है जल्द पन्ना में डायमंड पार्क की स्थापना हो जाएगी. पन्ना में डायमंड पार्क बनने से सैकड़ों मजदूरों को अपने शहर में ही काम मिल जाएगा. जिससे उनकी आजीविका भी चलेगी और पन्ना का भी विकास होगा.