पन्ना: जिले में स्थित राधा रानी के मंदिर में राधा रानी का प्रगटन महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. एक दिन पूर्व से ही राधा रानी के मंदिर में जन्म उत्सव का माहौल दिखने लगा था. जिसके बाद शनिवार को मंदिर में सुबह 8 बजे से ही जन्मोत्सव की तैयारी शुरू की गई. जिसके बाद दोपहर 12 बजे से जन्मोत्सव का कार्यक्रम आरंभ किया गया. मंदिर के पुजारियों द्वारा सर्वप्रथम मंदिर के गर्भगृह में झीलना कार्यक्रम के साथ जन्मोत्सव शुरू हुआ.
राधा रानी का किया गया विशेष श्रृंगार
राधा रानी के प्रगटन महोत्सव पर राधा रानी का विशेष श्रृंगार किया गया. राधा रानी सोने के सिंहासन पर विराजमान थीं. उन्हें हीरे और मोती जड़ित सोने के आभूषणों से अलंकृत किया गया. इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम गरबा नृत्य और मटकी फोड़ कार्यक्रम के आयोजन हुए. वहीं, इन कार्यक्रमों के साथ बधाई गीत और भजन भी गाए गए. इस दौरान महिला श्रद्धालु अधिक संख्या में मौजूद रहीं. सुगंधित केसर के जल व अन्य विशेष सामग्री के माध्यम से जन्मोत्सव का कार्यक्रम संपन्न किया गया.

- जब राधा रानी रूठी तो मनाने के लिए मनहारिन बने बांके बिहारी, बरसाने की गलियों में बेचने लगे चूड़ियां
- राधारानी का सिंहासन 28 किलो चांदी से बना, श्रृंगार देख भक्त निहाल, साल में एक बार खुलते हैं पट
देश-विदेश से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु
राधा रानी के जन्मोत्सव मनाने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ देश-विदेश से भी श्रद्धालु पन्ना पहुंचते हैं. इस अवसर पर मंदिर और मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया. राधा रानी के जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया.