ETV Bharat / state

सरकारी जमीन पर बने मदरसे को तोड़ने का काम शुरू, तहसीलदार ने दिया था नोटिस - PANNA MADRASA DEMOLISHING STARTED

पन्ना में सरकारी जमीन पर बने मदरसे को तोड़ने का नोटिस दिया गया था. मदरसा संचालक ने इसे तोड़ने का काम शुरू करवा दिया है.

PANNA MADRASA DEMOLISHING STARTED
सरकारी जमीन पर बने मदरसे को गिराने का काम शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 5:55 PM IST

3 Min Read

पन्ना: सरकारी जमीन पर बने मदरसे को तोड़ने के आदेश के बाद शनिवार को मदरसा संचालक ने स्वंय मदरसा गिराने का काम शुरू कर दिया है. पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक 26 की बीड़ी कॉलोनी में यह मदरसा कई सालों से चल रहा था. सरकारी जमीन पर बने होने के कारण तहसीलदार ने बीते दिनों इसे 2 दिन में गिराने का नोटिस चस्पा किया था. वहीं हाल ही में सांसद वीडी शर्मा ने पन्ना दौरे के दौरान भी इसका जिक्र किया था.

20 साल से चल रहा था मदरसा

शासकीय भूमि पर बना मदरसा यहां पिछले 20 साल से चल रहा था. तहसीलदार के इसे 2 दिन में गिराने के नोटिस चस्पा करने के बाद मदरसा संचालक के द्वारा स्वयं मदरसा गिराने का कार्य शुरू करवा दिया गया है. मदरसा गिराने में लगभग 12 लोग लगे हुए हैं. मदरसा कर्मियों ने बताया कि यह मदरसा पहले ग्राम पंचायत क्षेत्र में आता था लेकिन अब नगर पालिका के अधीन हो चुका है. बता दें कि कुछ लोगों ने मदरसे मेंअवैध गतिविधियां संचालित होने का आरोप लगाकर शिकायत की है.

Tehsildar given notice to demolish madrasa
मदरसा गिराने तहसीलदार ने दिया था नोटिस (ETV Bharat)

'अवैध गतिविधियों वाली शिकायत की हो जांच'

स्थानीय निवासी जाकिर अली का कहना है कि मदरसा सरकारी जमीन पर बना है इसलिए समाज के लोग ही इसे गिरा रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों ने यहां अवैध गतिविधियां होने के आरोप लगाए हैं जो गलत हैं. प्रशासन को मदरसे की गतिविधियों के संबंध में जांच करवानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके कि शिकायत सही है या गलत. ऐसे शिकायतकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

madrasa operator himself demolished madrasa
मदरसा संचालक खुद तुड़वा रहा मदरसा (ETV Bharat)

खजुराहो सांसद ने भी किया था मदरसे का जिक्र

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने इसी मदरसे का जिक्र करते हुए बताया था कि ऐसी जगह अपराधियों एवं गुंडो के अड्डे हैं और यहां अवैध गतिविधियां संचालित होती हैं. जिसकी शिकायत वीडी शर्मा से वक्फ बोर्ड के सदस्यों ने पिछले दिनों की थी. इसके बाद उन्होंने जांच का आश्वासन भी दिया था.

तहसीलदार ने दिया था मदरसा गिराने का नोटिस

पन्ना तहसीलदार अखिलेश प्रजापति ने बताया कि "सरकारी जमीन पर बने मदरसे की शिकायत हुई थी और इसके बाद मदरसे के संचालक से कागजात मांगे गए थे. कागजात पेश नहीं करने पर सरकारी जमीन पर मदरसा बने होने के कारण इसे 2 दिन में गिराने के आदेश दिए गए थे. संचालक को मदरसा गिरने के लिए कहा गया था. आज जानकारी मिल रही है कि मदरसा संचालक द्वारा स्वयं मदरसे को गिराया जा रहा है."

पन्ना: सरकारी जमीन पर बने मदरसे को तोड़ने के आदेश के बाद शनिवार को मदरसा संचालक ने स्वंय मदरसा गिराने का काम शुरू कर दिया है. पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक 26 की बीड़ी कॉलोनी में यह मदरसा कई सालों से चल रहा था. सरकारी जमीन पर बने होने के कारण तहसीलदार ने बीते दिनों इसे 2 दिन में गिराने का नोटिस चस्पा किया था. वहीं हाल ही में सांसद वीडी शर्मा ने पन्ना दौरे के दौरान भी इसका जिक्र किया था.

20 साल से चल रहा था मदरसा

शासकीय भूमि पर बना मदरसा यहां पिछले 20 साल से चल रहा था. तहसीलदार के इसे 2 दिन में गिराने के नोटिस चस्पा करने के बाद मदरसा संचालक के द्वारा स्वयं मदरसा गिराने का कार्य शुरू करवा दिया गया है. मदरसा गिराने में लगभग 12 लोग लगे हुए हैं. मदरसा कर्मियों ने बताया कि यह मदरसा पहले ग्राम पंचायत क्षेत्र में आता था लेकिन अब नगर पालिका के अधीन हो चुका है. बता दें कि कुछ लोगों ने मदरसे मेंअवैध गतिविधियां संचालित होने का आरोप लगाकर शिकायत की है.

Tehsildar given notice to demolish madrasa
मदरसा गिराने तहसीलदार ने दिया था नोटिस (ETV Bharat)

'अवैध गतिविधियों वाली शिकायत की हो जांच'

स्थानीय निवासी जाकिर अली का कहना है कि मदरसा सरकारी जमीन पर बना है इसलिए समाज के लोग ही इसे गिरा रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों ने यहां अवैध गतिविधियां होने के आरोप लगाए हैं जो गलत हैं. प्रशासन को मदरसे की गतिविधियों के संबंध में जांच करवानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके कि शिकायत सही है या गलत. ऐसे शिकायतकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

madrasa operator himself demolished madrasa
मदरसा संचालक खुद तुड़वा रहा मदरसा (ETV Bharat)

खजुराहो सांसद ने भी किया था मदरसे का जिक्र

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने इसी मदरसे का जिक्र करते हुए बताया था कि ऐसी जगह अपराधियों एवं गुंडो के अड्डे हैं और यहां अवैध गतिविधियां संचालित होती हैं. जिसकी शिकायत वीडी शर्मा से वक्फ बोर्ड के सदस्यों ने पिछले दिनों की थी. इसके बाद उन्होंने जांच का आश्वासन भी दिया था.

तहसीलदार ने दिया था मदरसा गिराने का नोटिस

पन्ना तहसीलदार अखिलेश प्रजापति ने बताया कि "सरकारी जमीन पर बने मदरसे की शिकायत हुई थी और इसके बाद मदरसे के संचालक से कागजात मांगे गए थे. कागजात पेश नहीं करने पर सरकारी जमीन पर मदरसा बने होने के कारण इसे 2 दिन में गिराने के आदेश दिए गए थे. संचालक को मदरसा गिरने के लिए कहा गया था. आज जानकारी मिल रही है कि मदरसा संचालक द्वारा स्वयं मदरसे को गिराया जा रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.