ETV Bharat / state

पन्ना के भगवान जगन्नाथ स्वामी पर लाखों का कर्ज, रथ यात्रा की तैयारियां हो रही हैं प्रभावित - PANNA LORD JAGANNATH SWAMY TEMPLE

पन्ना के जगन्नाथ स्वामी मंदिर में पूर्व में निकाली गई रथ यात्रा का नहीं हुआ है भुगतान, सेवादाताओं का करीब 3 लाख है बकाया.

PANNA JAGANNATH SWAMY TEMPLE DEBT
पन्ना के भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर पर लाखों का कर्ज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 29, 2025 at 8:20 PM IST

Updated : May 29, 2025 at 8:26 PM IST

3 Min Read

पन्ना: विश्व विख्यात जगन्नाथ स्वामी का मंदिर पन्ना में स्थित है, जहां 11 जून से रथ यात्रा की तैयारी शुरू होगी. वहीं, पूर्व में निकाली गई रथ यात्रा का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे मंदिर के सेवादाताओं पर कर्ज बना हुआ है. इससे आगामी तैयारियां भी प्रभावित हो रही हैं. जिस पर संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि "नगर पालिका को मंदिर की जमीन पर बने टाउन हॉल से जो किराया मिलता है, उसी से आयोजन के लिए राशि उपलब्ध कराना है."

3 साल से नहीं हुआ है भुगतान

श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर के कोषाध्यक्ष संदेश अग्रवाल बताते हैं कि "मंदिर पर करीब 2 से ढाई लाख रुपए का कर्ज बना हुआ है. यह कर्ज पूर्व में निकाली गई रथ यात्रा का है, जिसमें लाइटिंग, टेंट का सामान, प्रसाद, रंग-रोगन, पुताई और रथ की मरम्मत संबंधी खर्च है. जिसकी समस्त सूची प्रशासन को बना कर दी गई है, पर उसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. इस कारण भगवान के ऊपर कर्ज बना हुआ है, जिसका पेमेंट प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है."

पन्ना जगन्नाथ स्वामी मंदिर 11 जून से होगी रथ यात्रा की तैयारियां (ETV Bharat)

मंदिर के पुजारी राकेश गोस्वामी का कहना है कि "ऐतिहासिक महोत्सव में सेवाएं देने वाले लोगों को बीते 3 साल से भुगतान नहीं हो पा रहा है. इससे आगे आने वाली महोत्सव की तैयारी भी प्रभावित हो रही है."

Panna Jagannath Swamy temple debt
भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर पर लाखों का कर्ज (ETV Bharat)

11 जून से होगी रथ यात्रा की तैयारियां

रथ यात्रा की तैयारी 11 जून 2025 से शुरू हो जाएगी. इसमें भगवान अपने गर्भ गृह से बाहर निकलेंगे और बीमार पड़ जाएंगे. करीब 15 दिन भगवान बीमार रहेंगे और उनका औषधियों से उपचार होगा. इसके बाद 27 तारीख को रथ यात्रा निकलेगी, जिसमें रथ यात्रा जनकपुर जाएगी. इस ऐतिहासिक रथ यात्रा में भगवान की एक झलक पाने को हजारों की संख्या में भक्त पन्ना पहुंचते हैं.

Panna Rath Yatra expenses not paid
3 साल से नहीं हुआ है रथ यात्रा पर आने वाले खर्च का भुगतान (ETV Bharat)

3 साल से भुगतान नहीं मिलने के मामले को लेकर संयुक्त कलेक्टर कुशल कुमार गौतम ने कहा, "नगर पालिका प्रशासन को आयोजन के लिए राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान है. नगर पालिका को मंदिर की जमीन पर बने टाउन हॉल से जो किराया मिलता है, उसी किराए से नगर पालिका प्रशासन को आयोजन के लिए राशि उपलब्ध कराना है."

जगन्नाथ पुरी से लेकर आए थे प्रतिमा

यह एक ऐतिहासिक मंदिर है जिसकी स्थापना पन्ना के राजवंश परिवार द्वारा करवाई गई थी. बताया जाता है कि तत्कालीन पन्ना के नरेश किशोर सिंह जूदेव को स्वप्न आया था. जिसमें भगवान ने उनको जगन्नाथ पुरी से अपनी प्रतिमा पन्ना ले आने को कहा था. जिसके बाद उन्होंने इस मंदिर की स्थापना कराई. बताया जाता है कि इसकी स्थापना 176 साल पहले हुई थी. आज भी पन्ना के महाराज को आमंत्रित किया जाता है और आरती में वे चावर डुलाते हैं.

पन्ना: विश्व विख्यात जगन्नाथ स्वामी का मंदिर पन्ना में स्थित है, जहां 11 जून से रथ यात्रा की तैयारी शुरू होगी. वहीं, पूर्व में निकाली गई रथ यात्रा का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे मंदिर के सेवादाताओं पर कर्ज बना हुआ है. इससे आगामी तैयारियां भी प्रभावित हो रही हैं. जिस पर संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि "नगर पालिका को मंदिर की जमीन पर बने टाउन हॉल से जो किराया मिलता है, उसी से आयोजन के लिए राशि उपलब्ध कराना है."

3 साल से नहीं हुआ है भुगतान

श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर के कोषाध्यक्ष संदेश अग्रवाल बताते हैं कि "मंदिर पर करीब 2 से ढाई लाख रुपए का कर्ज बना हुआ है. यह कर्ज पूर्व में निकाली गई रथ यात्रा का है, जिसमें लाइटिंग, टेंट का सामान, प्रसाद, रंग-रोगन, पुताई और रथ की मरम्मत संबंधी खर्च है. जिसकी समस्त सूची प्रशासन को बना कर दी गई है, पर उसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. इस कारण भगवान के ऊपर कर्ज बना हुआ है, जिसका पेमेंट प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है."

पन्ना जगन्नाथ स्वामी मंदिर 11 जून से होगी रथ यात्रा की तैयारियां (ETV Bharat)

मंदिर के पुजारी राकेश गोस्वामी का कहना है कि "ऐतिहासिक महोत्सव में सेवाएं देने वाले लोगों को बीते 3 साल से भुगतान नहीं हो पा रहा है. इससे आगे आने वाली महोत्सव की तैयारी भी प्रभावित हो रही है."

Panna Jagannath Swamy temple debt
भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर पर लाखों का कर्ज (ETV Bharat)

11 जून से होगी रथ यात्रा की तैयारियां

रथ यात्रा की तैयारी 11 जून 2025 से शुरू हो जाएगी. इसमें भगवान अपने गर्भ गृह से बाहर निकलेंगे और बीमार पड़ जाएंगे. करीब 15 दिन भगवान बीमार रहेंगे और उनका औषधियों से उपचार होगा. इसके बाद 27 तारीख को रथ यात्रा निकलेगी, जिसमें रथ यात्रा जनकपुर जाएगी. इस ऐतिहासिक रथ यात्रा में भगवान की एक झलक पाने को हजारों की संख्या में भक्त पन्ना पहुंचते हैं.

Panna Rath Yatra expenses not paid
3 साल से नहीं हुआ है रथ यात्रा पर आने वाले खर्च का भुगतान (ETV Bharat)

3 साल से भुगतान नहीं मिलने के मामले को लेकर संयुक्त कलेक्टर कुशल कुमार गौतम ने कहा, "नगर पालिका प्रशासन को आयोजन के लिए राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान है. नगर पालिका को मंदिर की जमीन पर बने टाउन हॉल से जो किराया मिलता है, उसी किराए से नगर पालिका प्रशासन को आयोजन के लिए राशि उपलब्ध कराना है."

जगन्नाथ पुरी से लेकर आए थे प्रतिमा

यह एक ऐतिहासिक मंदिर है जिसकी स्थापना पन्ना के राजवंश परिवार द्वारा करवाई गई थी. बताया जाता है कि तत्कालीन पन्ना के नरेश किशोर सिंह जूदेव को स्वप्न आया था. जिसमें भगवान ने उनको जगन्नाथ पुरी से अपनी प्रतिमा पन्ना ले आने को कहा था. जिसके बाद उन्होंने इस मंदिर की स्थापना कराई. बताया जाता है कि इसकी स्थापना 176 साल पहले हुई थी. आज भी पन्ना के महाराज को आमंत्रित किया जाता है और आरती में वे चावर डुलाते हैं.

Last Updated : May 29, 2025 at 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.