ETV Bharat / state

पन्ना में 3 महीने से राशन के लिए भटक रहे गरीब, अंगूठा लगवा ढीठ बन बैठा है सेल्समैन - PANNA SALESMAN RATION CORRUPTION

पन्ना के झिरटा पंचायत के खगोन गांव में ग्रामीणों के 3 माह से नहीं मिला है राशन. ग्रामीणों ने सेल्समैन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत.

PANNA SALESMAN RATION CORRUPTION
3 महीने से नहीं मिला है राशन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 4:50 PM IST

2 Min Read

पन्ना: मध्य प्रदेश शासन द्वारा गरीब तबके के लोगों को प्रतिमाह फ्री अनाज मिलता है. इसके लिए सरकार ने खाद्यान्न वितरण प्रणाली बनाई है. ग्रामीणों का आरोप है कि इसके बावजूद सेल्समैन द्वारा विगत तीन महीने से फर्जी तरीके से अंगूठा लगवाने के बावजूद गरीबों को अनाज नहीं दिया जा रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पन्ना कलेक्टर को लिखित शिकायत दी है.

ग्रामीणों ने जनसुनवाई में की लिखित शिकायत

बता दें कि पन्ना जिला केंद्र से लगभग 80 किलोमीटर दूर अमानगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झिरटा के खगोन गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि विगत 3 माह से राशन नहीं मिला है. सेल्समैन द्वारा फर्जी तरीके से ग्रामीणों से अंगूठा लगवाने के बाद भी खाद्यान्न नहीं दिया गया है. इस पर ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पन्ना कलेक्ट्रेट पहुंचकर सेल्समैन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए खाद्यान्न दिलाने की मांग की. उन्होंने अपर कलेक्टर को लिखित शिकायत की है. साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि खाद्यान्न नहीं मिला तो हम सभी धरना प्रदर्शन करेंगे.

ग्रामीणों ने जनसुनवाई में की लिखित शिकायत (ETV Bharat)

ग्रामीणों का आरोप- 3 माह ने नहीं मिला है राशन

ग्रामीण जागेश्वर पटेल ने कहा "सेल्समेन जमुना प्रसाद राय की मिली भगत से ग्रामीणों को खाद्यान्न नहीं मिल रहा है. 3 माह से सेल्समैन खाद्यान्न की कालाबाजारी कर रहा है. गांव की भोली भाली जनता को प्रलोभन देकर अंगूठा लगवा लेता है लेकिन खाद्यान्न नहीं देता है. यही प्रणाली 3 माह से चल रही है. जिससे ग्रामीण बहुत अधिक परेशान हैं. खाने के लाले पड़े हुए हैं लेकिन फिर भी वितरण नहीं हो रहा है. अनाज की लगातार कालाबाजारी की जा रही है. इस कारण आज पन्ना कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत कर रहे हैं. यदि मांग पूरी नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा."

सरपंच ने भी की है लिखित शिकायत

ईटीवी भारत के संवाददाता ने इस विषय में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी से बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. बता दें कि ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा को लिखित शिकायत की है कि विगत 3 माह से खाद्यान्न नहीं मिला है. पंचायत झिरटा के सरपंच ने भी अपने लेटर हेड पर शिकायत की है. पन्ना अपर कलेक्टर द्वारा आवेदन को जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को प्रेषित करके खाद्यान्न दिलाने की बात कही जा रही है.

पन्ना: मध्य प्रदेश शासन द्वारा गरीब तबके के लोगों को प्रतिमाह फ्री अनाज मिलता है. इसके लिए सरकार ने खाद्यान्न वितरण प्रणाली बनाई है. ग्रामीणों का आरोप है कि इसके बावजूद सेल्समैन द्वारा विगत तीन महीने से फर्जी तरीके से अंगूठा लगवाने के बावजूद गरीबों को अनाज नहीं दिया जा रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पन्ना कलेक्टर को लिखित शिकायत दी है.

ग्रामीणों ने जनसुनवाई में की लिखित शिकायत

बता दें कि पन्ना जिला केंद्र से लगभग 80 किलोमीटर दूर अमानगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झिरटा के खगोन गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि विगत 3 माह से राशन नहीं मिला है. सेल्समैन द्वारा फर्जी तरीके से ग्रामीणों से अंगूठा लगवाने के बाद भी खाद्यान्न नहीं दिया गया है. इस पर ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पन्ना कलेक्ट्रेट पहुंचकर सेल्समैन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए खाद्यान्न दिलाने की मांग की. उन्होंने अपर कलेक्टर को लिखित शिकायत की है. साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि खाद्यान्न नहीं मिला तो हम सभी धरना प्रदर्शन करेंगे.

ग्रामीणों ने जनसुनवाई में की लिखित शिकायत (ETV Bharat)

ग्रामीणों का आरोप- 3 माह ने नहीं मिला है राशन

ग्रामीण जागेश्वर पटेल ने कहा "सेल्समेन जमुना प्रसाद राय की मिली भगत से ग्रामीणों को खाद्यान्न नहीं मिल रहा है. 3 माह से सेल्समैन खाद्यान्न की कालाबाजारी कर रहा है. गांव की भोली भाली जनता को प्रलोभन देकर अंगूठा लगवा लेता है लेकिन खाद्यान्न नहीं देता है. यही प्रणाली 3 माह से चल रही है. जिससे ग्रामीण बहुत अधिक परेशान हैं. खाने के लाले पड़े हुए हैं लेकिन फिर भी वितरण नहीं हो रहा है. अनाज की लगातार कालाबाजारी की जा रही है. इस कारण आज पन्ना कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत कर रहे हैं. यदि मांग पूरी नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा."

सरपंच ने भी की है लिखित शिकायत

ईटीवी भारत के संवाददाता ने इस विषय में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी से बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. बता दें कि ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा को लिखित शिकायत की है कि विगत 3 माह से खाद्यान्न नहीं मिला है. पंचायत झिरटा के सरपंच ने भी अपने लेटर हेड पर शिकायत की है. पन्ना अपर कलेक्टर द्वारा आवेदन को जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को प्रेषित करके खाद्यान्न दिलाने की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.