ETV Bharat / state

पन्ना में राज परिवार की दुकानों और भवन निर्माण पर चला बुलडोजर, आखिर क्यों हुआ ऐसा? - PANNA BULLDOZER ACTION

पन्ना में प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई कर मंदिर जाने वाले रास्ते पर राज परिवार की अवैध दुकानों और भवन निर्माण को तोड़ दिया है.

PANNA BULLDOZER ACTION
पन्ना में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 13, 2025 at 5:34 PM IST

2 Min Read

पन्ना: प्रशासन ने एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. मामला राज परिवार द्वारा आम रास्ते पर अतिक्रमण करने से जुड़ा था. रविवार दोपहर को प्रशासन ने रास्ता बंद कर बनाए गए मकान और दुकान को जेसीबी से गिरा दिया. यह बुलडोजर कार्रवाई गांधी चौक और जगदीश स्वामी मंदिर के कथित पुराने मार्ग पर बने मकान के खिलाफ की गई.

अवैध कब्जे से मंदिर जाने में लगता था समय

आरोप है कि राज परिवार के लोगों ने गांधी चौक से जगदीश स्वामी मंदिर जाने वाले पुराने मार्ग पर अवैध निर्माण कर लिया था. इसकी शिकायत एडवोकेट राजेश दीक्षित द्वारा तहसील कार्यालय में की गई थी. जिसमें रास्ता खुलवाने की मांग की गई थी. इसके बाद प्रशासन द्वारा मामले की जांच की गई. जांच में पाया गया कि पुराने नक्शे में रास्ता मौजूद है. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के आदेश दिए. नगर पालिका राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने राज परिवार के अवैध निर्माण को तोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया है.

राज परिवार के लोगों पर रास्ते पर अवैध अतिक्रमण का आरोप (ETV Bharat)

सड़क पर दुकान और भवन निर्माण

जानकारी के अनुसार, पूर्व में गांधी चौक से जगदीश स्वामी मंदिर जाने के लिए सीधा रास्ता था. साथ ही यह रास्ता गणेश मार्केट, बलदेव मंदिर और बड़ा बाजार की तरफ जाता था, लेकिन कथित तौर पर राज परिवार के सदस्यों ने इस रास्ते को बंद कर दुकानों और भवनों के निर्माण करा दिए थे. जिसके चलते जगदीश स्वामी मंदिर पहुंचने में श्रद्धालुओं को काफी चक्कर लगाकर जाना पड़ता था.

पन्ना तहसीलदार अखिलेश प्रजापति ने कहा, "जगदीश स्वामी मंदिर का रास्ते खुलवाने की शिकायत मिली थी. जिस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. इसी मामले में रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई. इसमें जगदीश स्वामी मंदिर और गांधी चौक चौराहा दोनों जगहों के अतिक्रमण हटाकर रास्ता खोला जा रहा है."

पन्ना: प्रशासन ने एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. मामला राज परिवार द्वारा आम रास्ते पर अतिक्रमण करने से जुड़ा था. रविवार दोपहर को प्रशासन ने रास्ता बंद कर बनाए गए मकान और दुकान को जेसीबी से गिरा दिया. यह बुलडोजर कार्रवाई गांधी चौक और जगदीश स्वामी मंदिर के कथित पुराने मार्ग पर बने मकान के खिलाफ की गई.

अवैध कब्जे से मंदिर जाने में लगता था समय

आरोप है कि राज परिवार के लोगों ने गांधी चौक से जगदीश स्वामी मंदिर जाने वाले पुराने मार्ग पर अवैध निर्माण कर लिया था. इसकी शिकायत एडवोकेट राजेश दीक्षित द्वारा तहसील कार्यालय में की गई थी. जिसमें रास्ता खुलवाने की मांग की गई थी. इसके बाद प्रशासन द्वारा मामले की जांच की गई. जांच में पाया गया कि पुराने नक्शे में रास्ता मौजूद है. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ने अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के आदेश दिए. नगर पालिका राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने राज परिवार के अवैध निर्माण को तोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया है.

राज परिवार के लोगों पर रास्ते पर अवैध अतिक्रमण का आरोप (ETV Bharat)

सड़क पर दुकान और भवन निर्माण

जानकारी के अनुसार, पूर्व में गांधी चौक से जगदीश स्वामी मंदिर जाने के लिए सीधा रास्ता था. साथ ही यह रास्ता गणेश मार्केट, बलदेव मंदिर और बड़ा बाजार की तरफ जाता था, लेकिन कथित तौर पर राज परिवार के सदस्यों ने इस रास्ते को बंद कर दुकानों और भवनों के निर्माण करा दिए थे. जिसके चलते जगदीश स्वामी मंदिर पहुंचने में श्रद्धालुओं को काफी चक्कर लगाकर जाना पड़ता था.

पन्ना तहसीलदार अखिलेश प्रजापति ने कहा, "जगदीश स्वामी मंदिर का रास्ते खुलवाने की शिकायत मिली थी. जिस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. इसी मामले में रविवार को अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई. इसमें जगदीश स्वामी मंदिर और गांधी चौक चौराहा दोनों जगहों के अतिक्रमण हटाकर रास्ता खोला जा रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.