ETV Bharat / state

पन्ना में नौकरी के नाम पर ठगी का खेल, 50 हजार लेकर आरोपी रफूचक्कर - PANNA FRAUD NAME OF JOB

पन्ना में वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 50,000 रुपए की ठगी. पीड़ित ने थाने में दर्ज कराया मामला.

PANNA FRAUD NAME OF JOB
ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने प्रशासन से लगाई गुहार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 8, 2025 at 4:18 PM IST

2 Min Read

पन्ना: जिले से नौकरी लगवाने के नाम 50 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. बड़ा बाजार पन्ना निवासी मोहनलाल के मकान में किराए से रहने वाले शिवा पस्तोर ने वन विभाग में बेटा और बेटी की नौकरी लगाने के नाम पर उनसे 2 लाख रुपयों की मांग की थी. उन्होंने युवक को 50 हजार रुपए दिए थे और बाकी रुपए नौकरी पर लगने के बाद देने की बात हुई थी. जब महीनों तक बच्चों की नौकरी नहीं लगी, तो मोहनलाल ने शिवा से इस बारे में बात की तो वह आश्वसन देकर वहां से चला गया.

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

मोहनलाल ने एक दिन जब उससे कड़ाई से रुपए वापस करने की बात कही, तो वह देर रात चोरी-छिपे कमरा खाली कर भाग गया. जब उन्होंने शिवा को कमरे में नहीं देखा तो सन्न रह गए. वे तुरंत भागे-भागे पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. मोहनलाल ने बताया कि शिवा पस्तोर 2 महीने का किराया भी नहीं दिया है. शिकायत दर्ज कराई कि शिवा पस्तोर उनके घर में किराए पर रहने आया था, जिसकी बहन पन्ना टाइगर रिजर्व में वनपाल है और वह पांडव फॉल में पदस्थ है.

50000 लेकर आरोपी रफूचक्कर (ETV Bharat)

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस से शिकायत करने पर युवक की मां ने पैसे वापस करने का आश्वासन दिया और उसके लिए हलफनामा भी दिया गया, लेकिन उसके बाद भी जब पैसे नहीं मिले तो मोहनलाल द्वारा पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है. बताया गया है कि शिवा नौकारी दिलाने के नाम पर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है. इस मामले पर थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने कहा, " शिकायती आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकते हैं. शिकायतकार्ता ने नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी का आरोप लगाया है."

job scam in panna
आरोपी की मां द्वारा दिया गया हलफनामा (ETV Bharat)

पन्ना: जिले से नौकरी लगवाने के नाम 50 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. बड़ा बाजार पन्ना निवासी मोहनलाल के मकान में किराए से रहने वाले शिवा पस्तोर ने वन विभाग में बेटा और बेटी की नौकरी लगाने के नाम पर उनसे 2 लाख रुपयों की मांग की थी. उन्होंने युवक को 50 हजार रुपए दिए थे और बाकी रुपए नौकरी पर लगने के बाद देने की बात हुई थी. जब महीनों तक बच्चों की नौकरी नहीं लगी, तो मोहनलाल ने शिवा से इस बारे में बात की तो वह आश्वसन देकर वहां से चला गया.

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

मोहनलाल ने एक दिन जब उससे कड़ाई से रुपए वापस करने की बात कही, तो वह देर रात चोरी-छिपे कमरा खाली कर भाग गया. जब उन्होंने शिवा को कमरे में नहीं देखा तो सन्न रह गए. वे तुरंत भागे-भागे पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. मोहनलाल ने बताया कि शिवा पस्तोर 2 महीने का किराया भी नहीं दिया है. शिकायत दर्ज कराई कि शिवा पस्तोर उनके घर में किराए पर रहने आया था, जिसकी बहन पन्ना टाइगर रिजर्व में वनपाल है और वह पांडव फॉल में पदस्थ है.

50000 लेकर आरोपी रफूचक्कर (ETV Bharat)

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस से शिकायत करने पर युवक की मां ने पैसे वापस करने का आश्वासन दिया और उसके लिए हलफनामा भी दिया गया, लेकिन उसके बाद भी जब पैसे नहीं मिले तो मोहनलाल द्वारा पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है. बताया गया है कि शिवा नौकारी दिलाने के नाम पर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है. इस मामले पर थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने कहा, " शिकायती आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकते हैं. शिकायतकार्ता ने नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी का आरोप लगाया है."

job scam in panna
आरोपी की मां द्वारा दिया गया हलफनामा (ETV Bharat)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.