पटना: अहमदाबाद से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6E 921) में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सूचना मिली कि विमान में बम है. विमान में बम की सूचना वॉशरूम में रखे एक टिशू पेपर से मिली. बताया जाता है कि एक यात्री जब वॉशरूम इस्तेमाल करने गया तो वहां टिशू पेपर पर लिखा हुआ था कि विमान में बम है. जिसके बाद यात्री ने एयर होस्टेस को बुलाकर वह टिशू पेपर दिया.
टिशू पेपर पर लिखा था 'बम': इंडियो की फ्लाइट सुबह 10:55 बजे अहमदाबाद से रवाना हुई और दोपहर 1 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंची. पटना हवाई अड्डे पर उतरने से 40 मिनट पहले बम मिलने की सूचना मिली थी. जहां टिशू पेपर पर 'बम' लिखा हुआ मिला.

विमान में सवार थे 176 पैसेंजर: बम मिलने की खबर से विमान के अंदर दहशत का माहौल हो गया. हालांकि पायलट और क्रू मेंबर ने आकर यात्रियों को समझाया, जिसके बाद पैसेंजर थोड़े शांत हुए. वहीं करीब 40 मिनट के बाद विमान को सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर लैंड किया गया. जिसके बाद सभी 176 पैसेंजर को उतारा गया.
नहीं मिला बम: वहीं, लैंड के साथ ही पायलट ने इसकी सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट थाना सहित जिला प्रशासन को भी सूचना दी. सीआईएसएफ के अधिकारी और जवान भी वहां पहुंचे. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की मदद से विमान में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. 2 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में कहीं भी बम नहीं मिला.

पहले भी आई थी बम की अफवाह: इससे पहले भी कई बार इस तरह की अफवाह सामने आई है. इस बार भी अहमदाबाद से पटना आने वाली इंडिगो के विमान में बम मिलने की अफवाह फैलाई गई. जिस वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया था लेकिन यात्री को सुरक्षित उतार लिया गया. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने कहा कि जहां से भी बम मिलने की सूचना मिली है, उसकी जांच की जा रही है.
क्या बोले अधिकारी?: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने मुताबिक, 'इंडिगो अधिकारी ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को इसकी सूचना दी, जिसने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सतर्क कर दिया, जो हवाईअड्डे को सुरक्षा प्रदान करता है. 40 मिनट बाद सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.'
ये भी पढ़ें: पटना-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप, टिशू पेपर में लिखा था मैसेज