ETV Bharat / state

मेरठ में फिर तेंदुए ने दी दस्तक; बाइक सवार पर हमले के वीडियो के बाद ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने चलाया सर्च ऑपरेशन - terror of leopard in Meerut

मेरठ में तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में काफी दहशत है. वीडियो वायरल होने के बाद (leopard attack in Meerut) वन विभाग की टीम भी जांच में जुट गई है और जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 10:39 PM IST

मेरठ में फिर तेंदुए ने दी दस्तक
मेरठ में फिर तेंदुए ने दी दस्तक (Photo credit: ETV Bharat)
मेरठ में फिर तेंदुए की दस्तक (Video credit: सोशल मीडिया)

मेरठ : यूपी के मेरठ में इन दिनों फिर एक बार हस्तिनापुर क्षेत्र में तेंदुए के घूमने की सूचनाएं वन विभाग को उपलब्ध कराई जा रही हैं. कई वीडियो भी लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं. जिस पर वन विभाग की टीम भी जांच में जुट गई है और जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. दो दिन पूर्व मेरठ जिले में भेड़िये के दस्तक देने की खबरें सुर्खियों में थीं, वहीं सोमवार को तेंदुए के वीडियो की चर्चा जोरों पर है. इस बारे में जैसे ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वन विभाग भी हरकत में आ गया. वन विभाग ने भी अलग-अलग टीम बनाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.


जिले के डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि परीक्षितगढ़ रेंज हस्तिनापुर सैंक्चुअरी में तेंदुए की उपस्थिति की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई थी. उनकी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत 2 टीमें पूरे क्षेत्र में कांबिंग एवं पेट्रोलिंग ऑपरेशन चला रही हैं. उन्होंने बताया कि मूवमेंट को ट्रेस करने के लिए टीमें लगी हैं. साथ ही ग्रामीणों को भी जागरूक किया गया है, उन्हें बताया गया है कि ऐसे में वह क्या करें और क्या न करें. डीएफओ ने बताया कि सतर्कता के साथ वन विभाग की टीमें कार्रवाई कर रही हैं, हालांकि उन्हें भी कई वीडियो प्राप्त हुए हैं. वहीं किसी भी प्रकार के ऐसे साक्ष्य अभी तक सामने नहीं आए हैं, जिससे यह पुष्टि हो कि तेंदुआ क्षेत्र में है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


उन्होंने कहा कि ऐसे भी कई लोगों तक भी पहुंचा गया है, जिन्होंने यह बात फैलाई है कि क्षेत्र में भेड़िये को देखा गया है. उन्होंने कहा कि जिले में हाल फिलहाल में कहीं भी भेड़िये को नहीं देखा गया है. इस बारे में जहां से ऐसी सूचना को फैलाया गया उनका पता लगाकर वार्निंग दी गई है कि भविष्य में दोबारा ऐसी कोई भ्रामक जानकारी न फैलाएं. तेंदुए को लेकर एक टीम मेरठ से सर्च ऑपरेशन क़े लिए भेजी गई है.


यह भी पढ़ें : रामपुर में दूसरे दिन फिर पकड़ा गया एक और तेंदुआ, कई गांवों में बनी हुई थी दहशत - Leopard caught again in Rampur

यह भी पढ़ें : VIDEO, रामपुर जौहर यूनिवर्सिटी के पास पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ; हापुड़ में दहशत बरकरार, बच्चों को बाहर न निकलने देने की अपील - Leopard caught in Rampur

मेरठ में फिर तेंदुए की दस्तक (Video credit: सोशल मीडिया)

मेरठ : यूपी के मेरठ में इन दिनों फिर एक बार हस्तिनापुर क्षेत्र में तेंदुए के घूमने की सूचनाएं वन विभाग को उपलब्ध कराई जा रही हैं. कई वीडियो भी लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं. जिस पर वन विभाग की टीम भी जांच में जुट गई है और जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. दो दिन पूर्व मेरठ जिले में भेड़िये के दस्तक देने की खबरें सुर्खियों में थीं, वहीं सोमवार को तेंदुए के वीडियो की चर्चा जोरों पर है. इस बारे में जैसे ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वन विभाग भी हरकत में आ गया. वन विभाग ने भी अलग-अलग टीम बनाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.


जिले के डीएफओ राजेश कुमार का कहना है कि परीक्षितगढ़ रेंज हस्तिनापुर सैंक्चुअरी में तेंदुए की उपस्थिति की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई थी. उनकी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत 2 टीमें पूरे क्षेत्र में कांबिंग एवं पेट्रोलिंग ऑपरेशन चला रही हैं. उन्होंने बताया कि मूवमेंट को ट्रेस करने के लिए टीमें लगी हैं. साथ ही ग्रामीणों को भी जागरूक किया गया है, उन्हें बताया गया है कि ऐसे में वह क्या करें और क्या न करें. डीएफओ ने बताया कि सतर्कता के साथ वन विभाग की टीमें कार्रवाई कर रही हैं, हालांकि उन्हें भी कई वीडियो प्राप्त हुए हैं. वहीं किसी भी प्रकार के ऐसे साक्ष्य अभी तक सामने नहीं आए हैं, जिससे यह पुष्टि हो कि तेंदुआ क्षेत्र में है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


उन्होंने कहा कि ऐसे भी कई लोगों तक भी पहुंचा गया है, जिन्होंने यह बात फैलाई है कि क्षेत्र में भेड़िये को देखा गया है. उन्होंने कहा कि जिले में हाल फिलहाल में कहीं भी भेड़िये को नहीं देखा गया है. इस बारे में जहां से ऐसी सूचना को फैलाया गया उनका पता लगाकर वार्निंग दी गई है कि भविष्य में दोबारा ऐसी कोई भ्रामक जानकारी न फैलाएं. तेंदुए को लेकर एक टीम मेरठ से सर्च ऑपरेशन क़े लिए भेजी गई है.


यह भी पढ़ें : रामपुर में दूसरे दिन फिर पकड़ा गया एक और तेंदुआ, कई गांवों में बनी हुई थी दहशत - Leopard caught again in Rampur

यह भी पढ़ें : VIDEO, रामपुर जौहर यूनिवर्सिटी के पास पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ; हापुड़ में दहशत बरकरार, बच्चों को बाहर न निकलने देने की अपील - Leopard caught in Rampur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.