कोरबा: ग्राम पंचायत में पदस्थ पंचायत सचिव एक पखवाड़े से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. इसी दरमियान कोरबा जिले के पाली में भूख हड़ताल पर बैठे एक सचिव की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. इस घटना के बाद सचिवों के संगठन में मातम छा गया है, तो नाराजगी भी है कि लगातार आंदोलन के बाद भी सरकार द्वारा मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.
देर रात अस्पताल में हुई मौत: कोरबा जिले के पाली विकासखंड के मुख्यालय में ग्राम पंचायत सचिव क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे थे. मंगलवार को ग्राम उड़ता निवासी और ग्राम पंचायत कुटेलामुड़ा के सचिव राजकुमार कश्यप(54 वर्ष) अन्य सचिवों के साथ भूख हड़ताल पर थे. भीषण गर्मी के मौसम में खुले में टेंट के नीचे हड़ताल पर बैठने में सचिव काफी परेशान भी थे. इसी बीच सचिव राजकुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उसे पाली के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात सचिव राजकुमार ने दम तोड़ दिया.
17 मार्च से चल रहा है सचिवों का आंदोलन: 17 मार्च से सचिव शासकीयकरण की प्रमुख मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं. राज्य भर में आंदोलन चल रहा है, जिससे पंचायत में विकासकार्य रुक से गए हैं. दो दिन पहले कलेक्टर ने रोजगार सहायकों को सचिव का प्रभार भी दिया है.
हालांकि हड़ताल वाले स्थल पर किसी तरह की कोई सुविधा नहीं थी, पाली में भी जब सचिव का स्वास्थ्य बिगड़ा तब मौके पर कोई एंबुलेंस या स्वास्थ्यगत सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. कोरबा जिले में हृदय रोग से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक भी नहीं हैं. जिसका खामियाजा सचिव को भुगतना पड़ा, सचिव राजकुमार की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.