पलवल: पलवल में हथीन एवीटी स्टाफ ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कोट गांव के बस स्टैंड के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान जिला डीग (राजस्थान) निवासी राहुल खान के रूप में हुई है. उसके पास से पांच देशी कट्टे, छह जिंदा कारतूस और दो खाली खोल बरामद किए गए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
आरोपी का पीछा कर की गई गिरफ्तारी
डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा ने बताया कि एवीटी स्टाफ प्रभारी उमर मोहम्मद की टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि राहुल खान हथियार सप्लाई के इरादे से इलाके में आया है. वह पुन्हाना रोड पर नाले से पहले कच्चे रास्ते पर भट्टे की ओर खड़ा किसी का इंतजार कर रहा था. पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी, लेकिन आरोपी बाइक छोड़कर भागने लगा. टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. उसके पास मिले पीठु बैग की तलाशी में अवैध हथियार और कारतूस मिले जिनके बारे में वह कोई लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा सका.
हथियार तस्करी के नेटवर्क की जांच जारी
पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह अवैध हथियार कामा (राजस्थान) से लाता है और मेवात, हरियाणा व राजस्थान में डिमांड पर सप्लाई करता है. पुलिस अब आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है. डीएसपी मनोज वर्मा ने बताया कि एवीटी स्टाफ की इस सफलता पर एसपी ने टीम को प्रशंसा पत्र और नकद इनाम देने की घोषणा की है. यह कार्रवाई हथियार तस्करी जैसे गंभीर अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम है.
इसे भी पढ़ें- ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, कोर्ट में पेशी के दौरान सामने आई तस्वीर
इसे भी पढ़ें- कोरोना ने डराया, तेज़ हो गई रफ्तार, हरियाणा में सामने आ गए इतने केस