श्रीनगर: गंभीर रोगों से जूझ रहे कैंसर मरीजों के लिए राहत की खबर है. उनकी सुविधा और समुचित परामर्श सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार, 2 जून यानि आज बेस अस्पताल में पैलिएटिव केयर ओपीडी संचालित की जाएगी. इस विशेष ओपीडी में कैंसर विशेषज्ञ और ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ. अजीत तिवारी मरीजों को परामर्श देंगे.
पैलिएटिव केयर ओपीडी के नोडल अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोहित ने जानकारी दी कि कैंसर से संबंधित किसी भी प्रकार की जांच, परामर्श या इलाज के लिए मरीज सीधे ओपीडी कक्ष संख्या 101 में आ सकते हैं. यह ओपीडी इमरजेंसी वार्ड के पास स्थित है, ताकि गंभीर अवस्था वाले मरीजों को तुरंत चिकित्सा सुविधा मिल सके. डॉ. मोहित ने बताया कि पैलिएटिव केयर का मुख्य उद्देश्य कैंसर जैसे असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है. इलाज के दौरान होने वाले दर्द और अन्य शारीरिक-मानसिक कष्टों को कम करना इस सेवा का प्रमुख लक्ष्य है.
उन्होंने यह भी बताया कि पैलिएटिव केयर ओपीडी में मरीजों को परामर्श के साथ-साथ उनकी पीड़ा प्रबंधन, दवाओं की जानकारी और मानसिक सहयोग भी उपलब्ध कराया जाएगा. यह सेवा विशेष रूप से उन मरीजों के लिए उपयोगी होगी जो कीमोथेरेपी या रेडिएशन थेरेपी के बाद के दुष्प्रभावों से गुजर रहे हैं. गौरतलब है कि बेस अस्पताल में पैलिएटिव केयर की यह व्यवस्था लगातार की जा रही है और अब इसे नियमित रूप से सप्ताह के विशेष दिनों में संचालित किए जाने की योजना है, ताकि अधिक से अधिक कैंसर मरीजों को इसका लाभ मिल सके.अस्पताल प्रशासन ने सभी संबंधित मरीजों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं और आवश्यक जांच रिपोर्ट साथ लाना न भूलें.
पढ़ें-