पाली/टोंक/राजसमंद/सीकर/दौसा : मंगलवार को प्रदेश में कई स्थानों पर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके तहत पाली, सीकर, टोंक, दौसा और राजसमंद कलेक्ट्रेट को धमकी भरा मेल आया है. मेल मिलते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. वहीं, भीलवाड़ा में बम की धमकी बाद में मॉकड्रिल निकली है. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि कार्यालय के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ. तत्काल इस गंभीर घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी. पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करा लिया गया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट भी सूचना मिलते ही पुलिस टीमों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. एसपी चुनाराम जाट ने मेल भेजने वाले की पहचान और उसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए साइबर टीम को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. फिलहाल, पुलिस की टीमें कलेक्ट्रेट परिसर की गहन जांच कर रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि का पता लगाया जा सके.
इसे भी पढे़ं. 8 दिन में 5वीं बार SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, मेल में लिखा- क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष और CM को भी मार देंगे
कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. प्रशासन इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रहा है और धमकी भेजने वाले की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी.
इसे भी पढे़ं. '....मुझे ढूंढ सको तो ढूंढ लो', जोधपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी!
राजसमंद, टोंक में 3:30 बजे बम से उड़ाने की धमकी : राजसमंद में भी कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी का मेल आया. इस मेल में 3:30 PM पर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी का जिक्र किया गया है. पुलिस और प्रशासन ने कलेक्ट्रेट को अपने सुरक्षा घेरे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, एक और धमकी में टोंक जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की बात सामने आई. धमकी वाले ई-मेल के मुताबिक दोपहर 3:30 मिनट पर बम फटेगा.
इसे भी पढे़ं. जयपुर मेट्रो और मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक सर्च ऑपेरशन
सीकर और दौसा में भी बम की धमकी : सीकर कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसी बीच राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत की एक अहम प्रशासनिक बैठक भी सीकर में प्रस्तावित थी, जिसमें सीकर, झुंझुनू और चूरू जिलों के कलेक्टरों व अन्य अधिकारियों को शामिल होना था. पहले यह बैठक सीकर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित होनी थी, लेकिन इसे जिला पुलिस लाइन में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं, दौसा के डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें दौसा कलेक्ट्रेट में (RDX) विस्फोटक होने की सूचना मिली थी. उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है, जिसके बाद बड़ी संख्या में अधिकारी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय परिसर को पूरी तरह से खाली कराया गया है. सर्च चल रही है.
इसे भी पढे़ं. अलवर के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, एक महीने में दूसरी बार धमकी भरा ईमेल मिला
भीलवाड़ा में मॉकड्रिल: भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट परिसर को मॉकड्रिल के तहत मंगलवार को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल मिला था. सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस, सिविल डिफेंस और बम निरोधक दस्ते को प्रत्येक कमरों की तलाशी के लिए टीमें बनाकर निर्देश दिए. एएसपी पारस जैन ने कहा कि मंगलवार सुबह भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट में बम होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने सर्चिंग पार्टी बनाई और बीडीएस टीम को भी सूचना दी. यह कंफर्म हुआ कि यह मॉकड्रिल है. बम की सूचना पर भीलवाड़ा भाजपा सांसद दामोदर अग्रवाल भी कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू से बात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
बता दें कि इससे पहले एसएमएस स्टेडियम को 8 दिन में 5 बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट, जयपुर मेट्रो स्टेशन, जोधपुर रेलवे स्टेशन, बारां कलेक्ट्रेट सहित कई जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. हालांकि, जांच में किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी.