ETV Bharat / state

ईद पर उत्तराखंड में लहराया गया फिलिस्तीनी झंडा, दर्ज हुआ मुकदमा, वीडियो की जांच के लिए टीम गठित - PALESTINIAN FLAG SHOWN MANGLAUR

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में फिलिस्तीनी झंडा लहराने का मामला सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 2, 2025 at 3:55 PM IST

2 Min Read

रुड़की: उत्तराखंड में सड़कों पर फिलिस्तीनी का झंडा लहराने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. मामला हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने मंगलौर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक मंगलौर में फिलिस्तीनी झंडा लहराने का मामला ईद के दिन यानी 31 मार्च को बताया जा रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी गई थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

आरोप है कि ईद की नमाज के बाद कुछ लोग मंगलौर में नेशनल हाईवे पर जमा हुए थे और हाथों पर काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया था. इसी भीड़ में शामिल एक व्यक्ति के हाथ में फिलिस्तीनी झंडा देखा गया है, जिसका वीडियो अब सामने आया है.

इस मामले में पुलिस को जो तहरीर मिली है, उसके अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि ईद की नमाज के बाद कुछ लोग मंगलौर हाईवे पर जुलूस के रूप में फिलिस्तीनी झंडा लहरा रहे थे, जिसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद को मिली. इस प्रकरण का संज्ञान लें. इसी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है. एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने भी बताया है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें---

रुड़की: उत्तराखंड में सड़कों पर फिलिस्तीनी का झंडा लहराने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. मामला हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने मंगलौर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक मंगलौर में फिलिस्तीनी झंडा लहराने का मामला ईद के दिन यानी 31 मार्च को बताया जा रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर मंगलौर कोतवाली में तहरीर दी गई थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

आरोप है कि ईद की नमाज के बाद कुछ लोग मंगलौर में नेशनल हाईवे पर जमा हुए थे और हाथों पर काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया था. इसी भीड़ में शामिल एक व्यक्ति के हाथ में फिलिस्तीनी झंडा देखा गया है, जिसका वीडियो अब सामने आया है.

इस मामले में पुलिस को जो तहरीर मिली है, उसके अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि ईद की नमाज के बाद कुछ लोग मंगलौर हाईवे पर जुलूस के रूप में फिलिस्तीनी झंडा लहरा रहे थे, जिसकी सूचना विश्व हिंदू परिषद को मिली. इस प्रकरण का संज्ञान लें. इसी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने मुकदमा दर्ज होने की पुष्टि की है. एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने भी बताया है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.