नूंह : हरियाणा के नूंह में फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए हैं. साथ ही राष्ट्रीय ध्वज का अपमान भी किया गया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
राष्ट्रीय ध्वज का अपमान : नूंह के घासेड़ा गांव में ईद की नमाज के बाद संभावित वक्फ बोर्ड मुस्लिम बिल संशोधन के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप लगा है. साथ ही फिलिस्तीन के झंडे भी लहराए गए. नूंह सदर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक नामजद आरोपी साकिर सहित अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है.
तिरंगे में नहीं था अशोक चक्र : पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कथित तौर पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हुए देखा गया. वीडियो में प्रदर्शन के दौरान साकिर नाम के युवक के हाथ में तिरंगा दिखाई दिया. हालांकि, ये झंडा पूर्ण रूप से सही नहीं था और इसमें अशोक चक्र गायब था. पुलिस का कहना है कि इस तरह से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है.
पुलिस ने केस दर्ज किया : वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई, जिसके बाद पुलिस ने फौरन एक्शन लिया. हरिंदर कुमार डीएसपी ने बताया कि घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली थी. जांच में पाया गया कि गांव घासेड़ा में ईद की नमाज के बाद वक्फ बोर्ड मुस्लिम बिल संशोधन के विरोध में प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान साकिर नामक युवक ने अपूर्ण राष्ट्रीय ध्वज को लहराया, जिसे अपमान के तौर पर देखा गया. पुलिस ने इस मामले में कानूनी धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया : डीएसपी नूंह ने कहा कि "मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस दौरान कुछ लोगों ने इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष में प्रभावित फिलिस्तीनी नागरिकों के समर्थन में भी प्रदर्शन किया था. इस दौरान भीड़ में प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया. आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन के झंडे को ऊंचा रखा, जबकि राष्ट्रीय ध्वज को नीचे रखकर उसका अपमान किया. पुलिस ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. फिलहाल, साकिर सहित बाकी संदिग्ध लोगों की तलाश जारी है. ये घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : मूंछें हो तो सुखदयाल सिंह जैसी हो!, हरियाणा पुलिस के जवान की रौबदार मूंछें देख लोग हैरान
ये भी पढ़ें : जानें कब है हिंदू नववर्ष की पहली एकादशी, कामदा एकादशी में व्रत का महत्व और पूजा विधान
ये भी पढ़ें : मुनाफे का "मोती", नौकरी छोड़ घर में शुरू की खेती, करोड़ों रुपए की कमाई, हैदराबाद से विदेश तक सप्लाई