पूर्णिया: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने वक्फ संसोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. यूपी की एक खबर का उदाहरण देते हुए कहा कि मुसलमानों के साथ धोखा किया गया है. कन्हैया कुमार पलायन रोको नौकरी दो यात्रा के तहत पूर्णिया पहुंचे थे.
केंद्र सरकार की नियत खराब: पत्रकारों से बात करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल का लोकसभा में पेश होना सरकार की नीति से ज्यादा नियत खराब होने की तरफ इशारा करता है. उन्होंने कहा कि सरकार गली मोहल्ले में लड़ाई लगाना चाहती है. उत्तर प्रदेश में मुसलमान को अपने घर के छत पर नमाज पढ़ने से रोका जाता है.
"वक्फ की जमीन को बांटने की साजिश चल रही है, जिसे कभी कामयाब नहीं होने देंगे. इसके खिलाफ पुरजोर आंदोलन किया जाएगा. सरकार की नियत है समाज को लड़ना नफरत फैलाना. जिस प्रकार अंग्रेजों की चाल थी फूट डालो राज करो. भारत के लोग आपस में लड़ते रहे और अंग्रेज यहां के किमती समान को ले गए." -कन्हैया कुमार, कांग्रेस नेता
विरोध करती रहेगी कांग्रेस: कन्हैया ने कहा कि इस तरह भाजपा नेता मुसलमान की जमीन को अपने दोस्तों के हवाले करना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी अगर सरकार प्रगतिशील कदम उठाती है तो उसका साथ देगी. समाज को बांटने, नफरत दिखाने और संविधान पर हमला करेगी तो कांग्रेस इसका हमेशा विरोध करेगी.
क्या है कांग्रेस का अभियान?: 'पलायन रोको नौकरी दो यात्रा' कांग्रेस का अभियान है. बिहार में पलायन का बड़ा मुद्दा है. हर साल बिहार से लाखों लोग दूसरे प्रदेश में नौकरी के लिए जाते हैं. इसी को रोकने के लिए कांग्रेस की ओर से अभियान चलाया गया है. कांग्रेस का मानना है कि 2025 में अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार में ही युवाओं को रोजगार देकर पलायन पर रोक लगाया जाएगा.
कौन है कन्हैया कुमार?: बिहार के बेगूसराय निवासी कन्हैया कुमार की राजनीतिक सफर जेएनयू से शुरू हुई थी. कन्हैया जेएनयू के अध्यक्ष के पद पर थे. अखिल भारतीय छात्र परिषद के नेता भी रह चुके हैं. साल 2021 में कांग्रेस में शामिल होने के बाद चुनावी सफर शुरू किया. लोकसभा चुनाव 2019 में बेगूसराय से गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़े थे लेकिन हार मिली थी. वर्तमान में कांग्रेस से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में कन्हैया कुमार को राहुल गांधी करेंगे लॉन्च! बैटल फील्ड तैयार, जानें तारीख और जगह