ETV Bharat / state

पप्पू लोहरा और मनीष यादव के मारे जाने के बाद बोले आईजी-आत्मसमर्पण करें नक्सली, पलामू जोन में कम हुई इनामी नक्सलियों की संख्या - IG APPEALED TO NAXALITES

पलामू आईजी सुनील भास्कर ने नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की है. बताया कि पुलिस का अभियान क्षेत्र में जारी है.

palamu ig sunil bhaskar
पलामू आईजी सुनील भास्कर (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 26, 2025 at 1:05 PM IST

2 Min Read

पलामू: पिछले चार दिनों में पलामू जोन में पुलिस एवं सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के दो टॉप कमांडर मारे गए हैं. जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और माओवादियों का सब जोनल कमांडर मनीष यादव मारे गए हैं. पुलिस और सुरक्षा बल पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के कई इलाकों में नक्सलियों को टारगेट कर अभियान चला रही है.

खुफिया सूचना के आधार पर सर्च अभियान

इसी क्रम में 15 दिनों में पलामू में एक जबकि लातेहार के दो इलाकों में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस एवं सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है. पलामू पुलिस ने 15 लाख के इनामी नक्सलवादी कमांडर नितेश यादव, 10 लाख के इनामी शशिकांत गंझू को टारगेट किया है. जबकि लातेहार में 10 लाख का इनामी मनोहर गंझू और मृत्युंजय भुइयां को टारगेट किया गया है. सभी के खिलाफ खुफिया सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

पलामू आईजी सुनील भास्कर (Etv bharat)
'नक्सलियों के खिलाफ पुलिस एवं सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है. पुलिस एक बार फिर से नक्सली संगठनों से अपील कर रही है कि वह मुख्यधारा में शामिल हो जाए और सरकार की योजना नई दिशा का लाभ उठाए. मुख्यधारा से जुड़ने के बाद नक्सलियों को कई सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. पुलिस औरसुरक्षा बलों का लगातार अभियान जारी है': सुनील भास्कर, आईजी

पलामू जोन में कम हुई इनामी नक्सलियों की संख्या
पुलिस एवं सुरक्षाबलों के अभियान के बाद पलामू जोन में लगातार इनामी नक्सलियों की संख्या घट रही है. पिछले चार दिनों में 10 लाख के पप्पू लोहरा और 5-5 लाख के इनामी प्रभात गंझू और मनीष यादव मारे गए हैं, जबकि 10 लाख का इनामी कुंदन खरवार गिरफ्तार हुआ है.

पलामू जोन में 15 लाख के इनामी नितेश यादव, 10 -10 लाख के इनामी संजय गोदराम, मनोहर गंझू, शशिकांत गंझू, 5-5 लाख के इनामी मुखदेव यादव, शिव सिंह उर्फ कइल, लवलेश गंझू, पंकज कोरवा बचे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: बूढ़ापहाड़ में खत्म हुआ माओवादियों का बिहार लीडरशिप, एक करोड़ के इनामी का बॉडीगार्ड था मनीष यादव

मारा गया नक्सली कमांडर! 10 लाख का इनामी भी गिरफ्तार, रात भर चली पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा पर दर्जनों नक्सल हमलों का था आरोप, माओवादी भी खाते थे खौफ

पलामू: पिछले चार दिनों में पलामू जोन में पुलिस एवं सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के दो टॉप कमांडर मारे गए हैं. जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और माओवादियों का सब जोनल कमांडर मनीष यादव मारे गए हैं. पुलिस और सुरक्षा बल पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के कई इलाकों में नक्सलियों को टारगेट कर अभियान चला रही है.

खुफिया सूचना के आधार पर सर्च अभियान

इसी क्रम में 15 दिनों में पलामू में एक जबकि लातेहार के दो इलाकों में मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस एवं सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है. पलामू पुलिस ने 15 लाख के इनामी नक्सलवादी कमांडर नितेश यादव, 10 लाख के इनामी शशिकांत गंझू को टारगेट किया है. जबकि लातेहार में 10 लाख का इनामी मनोहर गंझू और मृत्युंजय भुइयां को टारगेट किया गया है. सभी के खिलाफ खुफिया सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

पलामू आईजी सुनील भास्कर (Etv bharat)
'नक्सलियों के खिलाफ पुलिस एवं सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है. पुलिस एक बार फिर से नक्सली संगठनों से अपील कर रही है कि वह मुख्यधारा में शामिल हो जाए और सरकार की योजना नई दिशा का लाभ उठाए. मुख्यधारा से जुड़ने के बाद नक्सलियों को कई सरकारी योजना का लाभ मिलेगा. पुलिस औरसुरक्षा बलों का लगातार अभियान जारी है': सुनील भास्कर, आईजी

पलामू जोन में कम हुई इनामी नक्सलियों की संख्या
पुलिस एवं सुरक्षाबलों के अभियान के बाद पलामू जोन में लगातार इनामी नक्सलियों की संख्या घट रही है. पिछले चार दिनों में 10 लाख के पप्पू लोहरा और 5-5 लाख के इनामी प्रभात गंझू और मनीष यादव मारे गए हैं, जबकि 10 लाख का इनामी कुंदन खरवार गिरफ्तार हुआ है.

पलामू जोन में 15 लाख के इनामी नितेश यादव, 10 -10 लाख के इनामी संजय गोदराम, मनोहर गंझू, शशिकांत गंझू, 5-5 लाख के इनामी मुखदेव यादव, शिव सिंह उर्फ कइल, लवलेश गंझू, पंकज कोरवा बचे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: बूढ़ापहाड़ में खत्म हुआ माओवादियों का बिहार लीडरशिप, एक करोड़ के इनामी का बॉडीगार्ड था मनीष यादव

मारा गया नक्सली कमांडर! 10 लाख का इनामी भी गिरफ्तार, रात भर चली पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा पर दर्जनों नक्सल हमलों का था आरोप, माओवादी भी खाते थे खौफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.