ETV Bharat / state

जमीन पर कब्जा के लिए तीन लाख की सुपारी देकर करवा दी थी ऑटो चालक की हत्या! पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - AUTO DRIVER MURDER CASE

पलामू में ऑटो चालक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को धर दबोचा है.

Palamu Police Revealed Murder Case
पलामू पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 27, 2025 at 9:10 PM IST

2 Min Read

पलामूः 16 डिसमिल जमीन पर कब्जे के लिए तीन लाख की सुपारी देकर एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. अपराधियों ने जमीन के कब्जे के लिए युवक के पिता को भी गोली मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद पिता काफी दिनों तक घर से फरार हो गए.

दरअसल, 18 मई को पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र में रंजीत कुमार मेहता नामक एक ऑटो ड्राइवर का शव बरामद हुआ था. रंजीत की पत्थर से कूच कर हत्या की गई थी. मामले में रंजीत की पत्नी के आवेदन के आधार पर छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

पलामू पुलिस ने रंजीत कुमार हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में सोनू कुमार उर्फ रोहित और संतोष कुमार शामिल हैं. सोनू कुमार टाउन थाना क्षेत्र के निमिया का रहने वाला है, जबकि संतोष कुमार पटेल नगर सुदना का रहने वाला है.

पड़वा के थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों ने मिलकर जमीन के विवाद में तीन लाख की सुपारी लेकर रंजीत कुमार मेहता की हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि रंजीत कुमार मेहता और अमन सिंह नामक व्यक्ति की बीच जमीन का विवाद चल रहा था. 16 डिसमिल जमीन पर अमन सिंह कब्जा करना चाहता था, लेकिन पूरे परिवार में रंजीत कुमार मेहता सबसे मुखर था और विरोध करता था.

थाना प्रभारी ने बताया कि रंजीत कुमार मेहता को रास्ते से हटाने के लिए अमन सिंह की तरफ से तीन लाख रुपये की सुपारी दोनों आरोपियों को दी गई थी. उन्होंने बताया कि अमन सिंह ने ही मृतक के पिता को गोली मारने की धमकी दी थी.

जिसके बाद पिता बिना बताए घर से चले गए थे. बाद में उन्हें छत्तीसगढ़ से बरामद किया गया था. पूरे मामले के अनुसंधान में इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार यादव , टीओपी 3 के प्रभारी भूपेंद्र सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

पलामूः 16 डिसमिल जमीन पर कब्जे के लिए तीन लाख की सुपारी देकर एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. अपराधियों ने जमीन के कब्जे के लिए युवक के पिता को भी गोली मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद पिता काफी दिनों तक घर से फरार हो गए.

दरअसल, 18 मई को पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र में रंजीत कुमार मेहता नामक एक ऑटो ड्राइवर का शव बरामद हुआ था. रंजीत की पत्थर से कूच कर हत्या की गई थी. मामले में रंजीत की पत्नी के आवेदन के आधार पर छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

पलामू पुलिस ने रंजीत कुमार हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में सोनू कुमार उर्फ रोहित और संतोष कुमार शामिल हैं. सोनू कुमार टाउन थाना क्षेत्र के निमिया का रहने वाला है, जबकि संतोष कुमार पटेल नगर सुदना का रहने वाला है.

पड़वा के थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों ने मिलकर जमीन के विवाद में तीन लाख की सुपारी लेकर रंजीत कुमार मेहता की हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि रंजीत कुमार मेहता और अमन सिंह नामक व्यक्ति की बीच जमीन का विवाद चल रहा था. 16 डिसमिल जमीन पर अमन सिंह कब्जा करना चाहता था, लेकिन पूरे परिवार में रंजीत कुमार मेहता सबसे मुखर था और विरोध करता था.

थाना प्रभारी ने बताया कि रंजीत कुमार मेहता को रास्ते से हटाने के लिए अमन सिंह की तरफ से तीन लाख रुपये की सुपारी दोनों आरोपियों को दी गई थी. उन्होंने बताया कि अमन सिंह ने ही मृतक के पिता को गोली मारने की धमकी दी थी.

जिसके बाद पिता बिना बताए घर से चले गए थे. बाद में उन्हें छत्तीसगढ़ से बरामद किया गया था. पूरे मामले के अनुसंधान में इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार यादव , टीओपी 3 के प्रभारी भूपेंद्र सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

टीएसपीसी नक्सली कमांडर का भतीजा गिरफ्तार, वाराणसी में चाचा का करवा रहा था इलाज!

कुख्यात नक्सली कमांडर सहदेव गंझू गिरफ्तार, IPS टीम पर की थी फायरिंग, 16 से ज्यादा वारदातों का है आरोपी

पीएचडी डिग्री होल्डर निकला लुटेरा, हत्याकांड में भी था शामिल, पुलिस ने दबोचा

मिर्जाचौकी के ग्राम प्रधान की हत्या मामले का गोड्डा पुलिस ने किया खुलासा, सात अपराधी गिरफ्तार, जानें मर्डर की वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.