पलामू: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से पलामू पुलिस ने एक जागरुकता गीत तैयार किया है. इस गीत के माध्यम से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 16 अप्रैल को पलामू के विभिन्न इलाकों में जन शिकायत समाधान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर पलामू पुलिस तैयारी कर रही है और आम लोगों से इसमें भाग लेने की अपील भी कर रही है. पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के लोहड़ा के रहने वाले प्रियांशु मिश्रा नामक युवक ने पलामू पुलिस के लिए एआई (AI) तकनीक से एक जागरूकता गीत तैयार किया है.
1 मिनट 30 सेकंड के इस गीत में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया गया है. प्रियांशु मिश्रा बताते हैं कि एआई के माध्यम से उन्होंने गीत को तैयार किया है. उन्होंने बताया कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर उन्होंने एक डाटा तैयार किया था. इस पूरे डाटा को तैयार करने के बाद एआई माध्यम से गीत को तैयार किया गया है.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि प्रियांशु मिश्रा ने सकारात्मक सोच के साथ इस गीत को तैयार किया है. यह गीत जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर आम लोगों को सरल भाषा में पूरी बात बताता है.
पलामू में 16 अप्रैल को चार पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन होना है. सदर अनुमंडल क्षेत्र में मेदिनीनगर टाउन थाना, बिश्रामपुर अनुमंडल में नावा बाजार, लेस्लीगंज अनुमंडल में तरहसी, छतरपुर अनुमंडल में छतरपुर, हुसैनाबाद अनुमंडल में हुसैनाबाद थाना परिसर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.
ये भी पढ़ें:
पुलिस ने किनका-किनका खोला डोजियर? पूर्व नक्सलियों, अफीम तस्करों और अपराधियों पर शुरू हुई निगरानी
बाल गृह से फरार नाबालिग पांच घंटे में बरामद, ओडिशा का रहने वाला है बालक
नेपाल के भटके व्यक्ति को पलामू पुलिस ने परिवार से मिलाया, मोमोज बेचने पहुंचा था भारत