ETV Bharat / state

टीएसपीसी नक्सली कमांडर का भतीजा गिरफ्तार, वाराणसी में चाचा का करवा रहा था इलाज! - TSPC NAXALITE

पलामू पुलिस ने टॉप नक्सली कमांडर के भतीजे को गिरफ्तार किया है.

Palamu police arrested nephew of TSPC Naxalite commander Gautam Yadav
प्रतीकात्मक तस्वीर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 23, 2025 at 6:16 PM IST

2 Min Read

पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के टॉप कमांडर गौतम यादव उर्फ अखिलेश के भतीजे को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद गौतम यादव के भतीजे आकाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बता दें कि 17 मई को पलामू जिला में मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर के इलाके में पुलिस और टीएसपीसी के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में गौतम यादव को पेट में गोली लगी थी. गोली लगने के बाद वह अपने भतीजा आकाश के साथ वाराणसी में छुपकर इलाज करवा रहा था.

वाराणसी के एक निजी नर्सिंग होम से पलामू पुलिस और यूपी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सली गौतम यादव को गिरफ्तार कर लिया है. ठीक होने के बाद पलामू पुलिस गौतम को ट्रांजिट रिमांड पर पलामू लाएगी. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गौतम के भतीजे को भी गिरफ्तार किया गया है.

मुठभेड़ के बाद कार लेकर पहुंचा था गौतम का भतीजा

मनातू मुठभेड़ में गौतम उर्फ अखिलेश को पेट में गोली लगी थी. गोली लगने के बाद जंगल में झोलाछाप डॉक्टर ने गौतम का इलाज किया था. बाद में 10 लाख इनामी नक्सली कमांडर शशिकांत ने गौतम के भतीजे आकाश को फोन किया था. आकाश गढ़वा से कार लेकर मनातू के जंगल में गया और गौतम को इलाज के लिए वाराणसी लेकर गया था.

पलामू के एएसपी अभियान राकेश सिंह ने बताया कि भतीजे ने ही गौतम के इलाज में मदद की थी और उसे लेकर वाराणसी गया था. वाराणसी में गौतम अपना नाम मिथिलेश बताकर इलाज करवा रहा था. मिथिलेश गौतम के एक भाई का नाम है. अपने भाई के नाम पर पहचान बदलकर गौतम अस्पताल में इलाज करवा रहा था.

इसे भी पढ़ें- टीएसपीसी सब जोनल कमांडर गौतम यादव गिरफ्तार, बनारस में करवा रहा था इलाज

इसे भी पढ़ें-पलामू में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़! भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

इसे भी पढ़ें- कुख्यात नक्सली कमांडर सहदेव गंझू गिरफ्तार, IPS टीम पर की थी फायरिंग, 16 से ज्यादा वारदातों का है आरोपी

पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के टॉप कमांडर गौतम यादव उर्फ अखिलेश के भतीजे को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद गौतम यादव के भतीजे आकाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

बता दें कि 17 मई को पलामू जिला में मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर के इलाके में पुलिस और टीएसपीसी के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में गौतम यादव को पेट में गोली लगी थी. गोली लगने के बाद वह अपने भतीजा आकाश के साथ वाराणसी में छुपकर इलाज करवा रहा था.

वाराणसी के एक निजी नर्सिंग होम से पलामू पुलिस और यूपी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नक्सली गौतम यादव को गिरफ्तार कर लिया है. ठीक होने के बाद पलामू पुलिस गौतम को ट्रांजिट रिमांड पर पलामू लाएगी. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि गौतम के भतीजे को भी गिरफ्तार किया गया है.

मुठभेड़ के बाद कार लेकर पहुंचा था गौतम का भतीजा

मनातू मुठभेड़ में गौतम उर्फ अखिलेश को पेट में गोली लगी थी. गोली लगने के बाद जंगल में झोलाछाप डॉक्टर ने गौतम का इलाज किया था. बाद में 10 लाख इनामी नक्सली कमांडर शशिकांत ने गौतम के भतीजे आकाश को फोन किया था. आकाश गढ़वा से कार लेकर मनातू के जंगल में गया और गौतम को इलाज के लिए वाराणसी लेकर गया था.

पलामू के एएसपी अभियान राकेश सिंह ने बताया कि भतीजे ने ही गौतम के इलाज में मदद की थी और उसे लेकर वाराणसी गया था. वाराणसी में गौतम अपना नाम मिथिलेश बताकर इलाज करवा रहा था. मिथिलेश गौतम के एक भाई का नाम है. अपने भाई के नाम पर पहचान बदलकर गौतम अस्पताल में इलाज करवा रहा था.

इसे भी पढ़ें- टीएसपीसी सब जोनल कमांडर गौतम यादव गिरफ्तार, बनारस में करवा रहा था इलाज

इसे भी पढ़ें-पलामू में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़! भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

इसे भी पढ़ें- कुख्यात नक्सली कमांडर सहदेव गंझू गिरफ्तार, IPS टीम पर की थी फायरिंग, 16 से ज्यादा वारदातों का है आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.