ETV Bharat / state

रेल यात्रियों को निशाना बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक सदस्य पिस्टल के साथ गिरफ्तार - CRIMINALS ARRESTED

पलामू पुलिस ने रेल यात्रियों को निशाना बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो पिस्टल बरामद की है.

PALAMU POLICE ARRESTED MEMBER
पलामू पुलिस के शिकंजे में आरोपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 15, 2025 at 10:26 AM IST

Updated : April 15, 2025 at 11:10 AM IST

2 Min Read

पलामू: रात में रेल यात्रियों को निशाना बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. गिरोह से जुड़े एक सदस्य को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है और दो पिस्टल बरामद किया है. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के रेड़मा ओवरब्रिज के पास कुछ अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं.

इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और रेल यात्रियों से लूटपाट की योजना बना रहे एक आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार किया है. चंदन वर्मा के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक सिक्स राउंड का पिस्टल और दो जिंदा गोली बरामद किया है. मौके से एक अन्य आरोपी नितेश शर्मा फरार हो गया है.

रेल यात्रियों को निशाना बनाने के लिए नीतीश और चंदन योजना बना रहे थे. रात में दोनों रेल यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाले थे. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है और मामले में आगे की छानबीन जारी है. आरोपी नितेश शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि गिरोह के पास हथियार कहां से आये इसका पता पुलिस जांच में लगा रही है. हथियारों की खरीद फरोख्त जानकारी नितेश शर्मा के पास है. -मणिभूषण प्रसाद, सदर एसडीपीओ.

पुलिस ने बताया फरार आरोपी के ऊपर चर्चित हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप है. आरोपी हत्याकांड के मामले में जेल भी जा चुके है. छापेमारी के दौरान सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार टॉप 2 के प्रभारी राकेश कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

ये भी पढ़ें: बेटे ने की अपनी मां की हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद खुद पहुंचा पुलिस के पास

बोकारो में फल विक्रेता को गोली मारकर भाग रहे आरोपी कोडरमा में दबोचे गए, पुलिस कर रही पूछताछ

पांडेय गिरोह गैंगवार : पकड़ा गया कुख्यात सुभाष उर्फ बाघा, पलामू पुलिस ने की थी छापेमारी

पलामू: रात में रेल यात्रियों को निशाना बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. गिरोह से जुड़े एक सदस्य को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है और दो पिस्टल बरामद किया है. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के रेड़मा ओवरब्रिज के पास कुछ अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं.

इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और रेल यात्रियों से लूटपाट की योजना बना रहे एक आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार किया है. चंदन वर्मा के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक सिक्स राउंड का पिस्टल और दो जिंदा गोली बरामद किया है. मौके से एक अन्य आरोपी नितेश शर्मा फरार हो गया है.

रेल यात्रियों को निशाना बनाने के लिए नीतीश और चंदन योजना बना रहे थे. रात में दोनों रेल यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाले थे. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है और मामले में आगे की छानबीन जारी है. आरोपी नितेश शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि गिरोह के पास हथियार कहां से आये इसका पता पुलिस जांच में लगा रही है. हथियारों की खरीद फरोख्त जानकारी नितेश शर्मा के पास है. -मणिभूषण प्रसाद, सदर एसडीपीओ.

पुलिस ने बताया फरार आरोपी के ऊपर चर्चित हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप है. आरोपी हत्याकांड के मामले में जेल भी जा चुके है. छापेमारी के दौरान सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार टॉप 2 के प्रभारी राकेश कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

ये भी पढ़ें: बेटे ने की अपनी मां की हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद खुद पहुंचा पुलिस के पास

बोकारो में फल विक्रेता को गोली मारकर भाग रहे आरोपी कोडरमा में दबोचे गए, पुलिस कर रही पूछताछ

पांडेय गिरोह गैंगवार : पकड़ा गया कुख्यात सुभाष उर्फ बाघा, पलामू पुलिस ने की थी छापेमारी

Last Updated : April 15, 2025 at 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.