पलामू: गढ़वा, लातेहार और पलामू में पुलिस ने स्पेशल ड्राइव के तहत विभिन्न अपराध के 68 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. स्ट्राइक में 171 वॉरंट का निष्पादन किया गया है जबकि तीन के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पलामू के जोनल आईजी सुनील भास्कर के निर्देश पर पलामू, गढ़वा एवं लातेहार में स्पेशल ड्राइव चलाया गया था. इसी स्पेशल ड्राइव में फरार 68 आरोपी पकड़े गए है.
पलामू में 16, गढ़वा में 48 और लातेहार में 4 आरोपी पकड़े गए है. आईजी के निर्देश पर लगातार 24 घंटे तक अभियान चलाया गया था. इसी अभियान में सभी आरोपी पकड़े गए है. सबसे अधिक गढ़वा में 8, कांडी में 7 आरोपी पकड़े गए हैं. पुलिस ने अलग-अलग अपराध के मामले में चार श्रेणी बनाई थी और अभियान चलाया था. इस अभियान के दौरान बड़ी संख्या में आरोपियों ने कोर्ट से रिकॉल ऑर्डर भी पुलिस को दिखाया है.
गंभीर अपराध के मामले में 27 जबकि अन्य अपराध के मामले में 41 आरोपी पकड़े गए हैं. तीन फरार आरोपियों की घर की कुर्की करके जब्ती की कार्रवाई की गई है.
'विभिन्न मामले में फरार आरोपियों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाया गया है. जिसमें स्पेशल ड्राइव में आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है. दरअसल पलामू में 29, गढ़वा में 22 और लातेहार में 17 थाने हैं. सभी थानों ने एक साथ अभियान चलाया गया था': सुनील भास्कर, जोनल आईजी
ये भी पढ़ें: वाहनों पर सख्त पहरा! थानों को मिलेगा स्पीड गन और ब्रेथ एनालाइजर, सड़क हादसे रोकने के लिए पुलिस ने बनाया ये प्लान
रामनवमी में ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी, पलामू जोन में अतिरिक्त बलों की होगी तैनाती
साइबर अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर, 700 क्रिमिनल भेजे गए जेल: जी क्रांति कुमार