ETV Bharat / state

शादी में रिश्तेदार बनकर पहुंची थी पुलिस, बजाया ढोल, फिर दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार - MOLESTATION ACCUSED ARRESTED

पलामू पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. लंबे समय से आरोपी फरार था.

Molestation Accused Arrested
पलामू पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 8, 2025 at 2:50 PM IST

2 Min Read

पलामू: पलामू पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में एक ट्रैप लगाकर चार वर्षों से फरार दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए एक शादी के घर में रिश्तेदार बनकर पहुंची थी और आरोपी को धर दबोचा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2021 में पलामू के पाटन थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. दुष्कर्म पीड़िता को थाना जाने से रोका गया था और उसके परिवार को पीटा गया था.

पीड़िता किसी तरह थाना पहुंची थी. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ था. घटना के बाद दुष्कर्म का आरोपी दिलीप महतो फरार हो गया था. पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान करते हुए आरोपी दिलीप महतो के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल किया था.

शनिवार को दुष्कर्म के आरोपी दिलीप महतो के साले की शादी थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि दिलीप महतो इस शादी समारोह में भाग लेने वाला है. जानकारी मिलने के बाद पाटन थाना प्रभारी लालजी के नेतृत्व में पुलिस की टीम खुद को रिश्तेदार बताकर शादी समारोह में पहुंच गई. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने ढोल भी बजाया और परिवारों के साथ घुल मिल गए. जैसे ही दिलीप महतो वहां पहुंचा पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पाटन के थाना प्रभारी लालजी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी चार वर्षों से फरार था. पुलिस रिश्तेदार बनकर शादी समारोह में पहुंची थी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. दिलीप महतो 2017 में भी दुष्कर्म के आरोप में जेल गया था. जेल से निकलने के बाद उसने गांव में एक और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. बाद में उक्त मामले को पंचायत स्तर पर सुलझा लिया गया था, लेकिन उक्त घटना के बाद उसने एक और दलित लड़की के साथ दुष्कर्म किया था.

ये भी पढ़ें-

पलामू: पलामू पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में एक ट्रैप लगाकर चार वर्षों से फरार दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए एक शादी के घर में रिश्तेदार बनकर पहुंची थी और आरोपी को धर दबोचा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2021 में पलामू के पाटन थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. दुष्कर्म पीड़िता को थाना जाने से रोका गया था और उसके परिवार को पीटा गया था.

पीड़िता किसी तरह थाना पहुंची थी. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ था. घटना के बाद दुष्कर्म का आरोपी दिलीप महतो फरार हो गया था. पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान करते हुए आरोपी दिलीप महतो के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल किया था.

शनिवार को दुष्कर्म के आरोपी दिलीप महतो के साले की शादी थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि दिलीप महतो इस शादी समारोह में भाग लेने वाला है. जानकारी मिलने के बाद पाटन थाना प्रभारी लालजी के नेतृत्व में पुलिस की टीम खुद को रिश्तेदार बताकर शादी समारोह में पहुंच गई. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने ढोल भी बजाया और परिवारों के साथ घुल मिल गए. जैसे ही दिलीप महतो वहां पहुंचा पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पाटन के थाना प्रभारी लालजी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी चार वर्षों से फरार था. पुलिस रिश्तेदार बनकर शादी समारोह में पहुंची थी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. दिलीप महतो 2017 में भी दुष्कर्म के आरोप में जेल गया था. जेल से निकलने के बाद उसने गांव में एक और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. बाद में उक्त मामले को पंचायत स्तर पर सुलझा लिया गया था, लेकिन उक्त घटना के बाद उसने एक और दलित लड़की के साथ दुष्कर्म किया था.

ये भी पढ़ें-

बोकारो में सामूहिक दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने चार आरोपी को किया गिरफ्तर

बीमार नाबालिग लड़की का इलाज करने आया था ओझा, लेकिन उसने किया ये गंदा काम!

आदिवासी महिला के साथ हैवानियत, पुलिस के शिकंजे में आया एक आरोपी

शादी समारोह में आयी किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.