ETV Bharat / state

पलामू एक्सप्रेस का बदल गया टाइम टेबल, यहां देखें खुलने का समय - PALAMU EXPRESS

रेलवे ने पलामू एक्सप्रेस के बदले समय को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. जल्द ही नया समय लागू कर दिया जाएगा.

palamu-express-time-table-changed
डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 15, 2025 at 6:28 PM IST

2 Min Read

पलामू: झारखंड को बिहार से जोड़ने वाली ऐतिहासिक ट्रेन 'पलामू एक्सप्रेस' का टाइम टेबल बदल गया है. पलामू एक्सप्रेस पलामू के इलाके के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है. पलामू एक्सप्रेस के टाइम टेबल बदलने के संबंध में रेलवे की तरफ से मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बदला गया टाइम टेबल जल्द ही लागू किया जाएगा.

बरकाकाना से शाम में खुलेगी पलामू एक्सप्रेस

पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम केंद्रीय रेलवे मंत्री से पलामू एक्सप्रेस के टाइम टेबल बदलने को लेकर मुलाकात की थी. पलामू एक्सप्रेस, बरकाकाना से चलकर पटना होते हुए राजगीर तक जाती है. वापस में राजगीर से पटना होते हुए पलामू के रास्ते बरकाकाना तक जाती है.

बदले हुए टाइम टेबल के अनुसार पलामू एक्सप्रेस बरकाकाना से शाम 6:30 बजे खुलेगी और डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर रात 10:05 पर पहुंचेगी. पहले पलामू एक्सप्रेस बरकाकाना से रात 9:35 में खुलती थी और डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर 12:30 पर पहुंचती थी. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के तरफ से पलामू एक्सप्रेस के टाइम टेबल बदलने की जानकारी को साझा की गई है.

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि पलामू एक्सप्रेस का टाइम टेबल बदलने से इलाके के लोगों को काफी फायदा होगा और लोगों को पटना जाना आसान हो जाएगा. पलामू सांसद के प्लान में एक्सप्रेस का टाइम टेबल बदलने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया है. बता दें कि पलामू एक्सप्रेस का परिचालन 1981 में शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें: वंदे भारत और पलामू एक्सप्रेस का बदला समय, जानें कौन से स्टेशन पर कितने बजे पहुंचेगी दोनों ट्रेन

क्या है पलामू एक्सप्रेस ? कभी मंत्री, विधायक करते थे सफर

पलामू: झारखंड को बिहार से जोड़ने वाली ऐतिहासिक ट्रेन 'पलामू एक्सप्रेस' का टाइम टेबल बदल गया है. पलामू एक्सप्रेस पलामू के इलाके के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है. पलामू एक्सप्रेस के टाइम टेबल बदलने के संबंध में रेलवे की तरफ से मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बदला गया टाइम टेबल जल्द ही लागू किया जाएगा.

बरकाकाना से शाम में खुलेगी पलामू एक्सप्रेस

पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम केंद्रीय रेलवे मंत्री से पलामू एक्सप्रेस के टाइम टेबल बदलने को लेकर मुलाकात की थी. पलामू एक्सप्रेस, बरकाकाना से चलकर पटना होते हुए राजगीर तक जाती है. वापस में राजगीर से पटना होते हुए पलामू के रास्ते बरकाकाना तक जाती है.

बदले हुए टाइम टेबल के अनुसार पलामू एक्सप्रेस बरकाकाना से शाम 6:30 बजे खुलेगी और डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर रात 10:05 पर पहुंचेगी. पहले पलामू एक्सप्रेस बरकाकाना से रात 9:35 में खुलती थी और डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर 12:30 पर पहुंचती थी. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के तरफ से पलामू एक्सप्रेस के टाइम टेबल बदलने की जानकारी को साझा की गई है.

पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि पलामू एक्सप्रेस का टाइम टेबल बदलने से इलाके के लोगों को काफी फायदा होगा और लोगों को पटना जाना आसान हो जाएगा. पलामू सांसद के प्लान में एक्सप्रेस का टाइम टेबल बदलने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया है. बता दें कि पलामू एक्सप्रेस का परिचालन 1981 में शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें: वंदे भारत और पलामू एक्सप्रेस का बदला समय, जानें कौन से स्टेशन पर कितने बजे पहुंचेगी दोनों ट्रेन

क्या है पलामू एक्सप्रेस ? कभी मंत्री, विधायक करते थे सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.