पाकुड़: जिले में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के छह सदस्यों को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बाइक चोरों के पास से मोटरसाइकिल की चेसिस, टंकी, लाइट सहित कई पार्ट्स को बरामद करने में सफलता पाई है. पुलिस ने चोर गिरोह के सरगना को भी गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. उक्त जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने नगर थाना परिसर में पत्रकार सम्मेलन में दी है.
एसडीपीओ ने बताया कि नगर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पूर्व में कई बाइक की चोरी हुई थी. बुधवार को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि कुछ बाइक चोर गिरोह के सदस्य बस स्टैंड के निकट चोरी के लिए पहुंचे हैं. मिली सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने तीन चोर को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान तीनों ने अपने अन्य साथियों का नाम व ठिकाना बताया.
मिली जानकारी पर पुलिस ने दोबारा छापेमारी की और तीन अन्य को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह के पास से चेचिस, टंकी, हेड लेंप सहित कई अन्य पार्ट्स बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह का मुख्य सरगना हिरणपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी जय देव है. गिरोह का अन्य साथी नगर थाना क्षेत्र का शहरकोल का अंकित कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र का नवादा गांव निवासी अतिकुर रहमान, सहीबुर रहमान, इलामी गांव का मो मोबासिर और अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के जामुगढ़िया गांव का लतीफ अंसारी है.
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने कई राज खोले हैं. जिसका पुलिस सत्यापन कर रही है. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक नितेश कुमार, विनोद कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सनातन मांझी के साथ दलबल शामिल थे.
ये भी पढ़ें- कोडरमा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया उद्भेदन, 23 बाइक के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
जामताड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सरगना को दबोचा, चोरी की 7 मोटरसाइकिल बरामद
लातेहार में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, सभी 6 अपराधी गिरफ्तार - Motorcycle theft gang