ETV Bharat / state

पहलगाम आतंकी हमला: रक्षा मंत्री के बेटे ने लिखा- वीर सपूतों निकालो तुम तलवार, अयोध्या में सुरक्षा बढ़ी - PAHALGAM TERRO ATTACK

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में गुस्सा है. प्रयागराज में अनुष्ठान किया गया.

श्रृंगवेरपुर में आतंक के खिलाफ अनुष्ठान.
श्रृंगवेरपुर में आतंक के खिलाफ अनुष्ठान. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 23, 2025 at 10:52 AM IST

Updated : April 23, 2025 at 8:13 PM IST

17 Min Read

लखनऊ/प्रयागराज/वाराणसी/मिर्जापुर/महाराजगंज: कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है. लखनऊ में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने घटना की निंदा की है. साथ ही विशेष प्रार्थना का आयोजन किया. वहीं, साधु-संत समाज भी आतंकवाद के खिलाफ मुखर है.

प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन चल रहा है. काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन किया जा रहा है. वहीं, भारत-नेपाल सीमा पर सघन जांच- पड़ताल की जा रही है. बीजेपी ने एक बयान जारी कर प्रदेश में होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

पहलगाम आतंकी हमला. (Video Credit: ETV Bharat)

अयोध्या की सुरक्षा सख्त, राम पथ पर एटीएस के कमांडो का डेरा: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि इस बीच अयोध्या में भी सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है. सीसीटीवी के माध्यम से पूरी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है. सभी प्रवेश मार्ग व अन्य क्षेत्रों में भी जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रामनगरी के प्रमुख मार्गों पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

मेरठ में हिंदूवादी संगठन ने फूंका आतंकवाद का पुतला: मेरठ कमिश्नरी के सामने अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जिस तरह आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर हत्याएं की हैं. हिन्दूवादी नेता सचिन सिरोही ने कहा कि ऐसा दुस्साहस करने वाले आतंकवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया जाए. पाकिस्तान के जिस आतंकी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. उस आतंकी संगठन को पाकिस्तान में घुसकर मारा जाए.

गोरखपुर में कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गोरखपुर भी पूरा गुस्से में नजर आया. विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने बुधवार शाम को कैंडल मार्च निकालकर जहां इस हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. वहीं सरकार से हमला करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की.

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने की हमले की निंदा: सहारनपुर में जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि 26 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या अमानवीय कृत्य है. इसे किसी भी धर्म से नहीं जोड़ा जा सकता. जो लोग इसे इस्लाम से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वे इस्लाम की सच्ची शिक्षाओं से अनभिज्ञ हैं. इस्लाम में किसी निर्दोष व्यक्ति की अकारण हत्या को पूरी मानवता की हत्या माना जाता है.

बाराबंकी में सभासदों ने फूंका आतंकवाद का पुतला, अधिवक्ताओं-डॉक्टरों ने की शोक सभा: बाराबंकी नगर पालिका परिषद के सभासदों ने आतंकवाद का पुतला फूंका. वहीं जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं ने शोक सभा की और सरकार से इसका करारा जवाब देने की मांग की. प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन एवं यूनानी डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी शोक सभा की और आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.

प्रयागराज में किन्नर समाज ने किया प्रदर्शन: किन्नर समाज के लोगों और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि ने पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर सुभाष चौराहे सिविल लाइंस पर आतंकवाद का पुतला फूंका और विरोध में नारे लगाए. उन्होंने कहा कि आज जातिवाद छोड़कर एकजुट होकर लड़ना होगा. सरकार को आतंकवाद का सफाया करना चाहिए. सभी हिंदुओं को एक होना होगा. अब पाकिस्तान को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए.

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुस्से में लखनऊ, पुतला फूंका और प्रदर्शन किया: लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा दल की ओर से पाकिस्तान के पुतले का दहन किया गया. दूसरी ओर संत महात्माओं और सामाजिक संगठनों ने लोग भारती के बनस्थली जीपीओ पर धरना प्रदर्शन किया. हिंदू रक्षा दल की ओर से हजरतगंज में पुतला दहन किया गया. गोपाल राय ने कहा हिंदुओं की चुन-चुन कर हत्या की जा रही है. यह एक बड़ी साजिश है. लगातार हो रही हत्याओं के कारण हिंदुओं की संख्या घटती जा रही है.

अयोध्या के संतों में आक्रोश, कहा- पीएम मोदी को लेना होगा बदला: महंत कल्पात्री ने कहा कि आतंकवादियों ने नाम पूछ कर कलमा पढ़वा करके गोली मार दी. कहते हैं कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता है. मेरा मानना है कि अगर उनका धर्म नहीं होता, तो नाम पूछ कर कपड़े उतरवा कर कैसे गोली मारते. वहीं महंत सीताराम दास ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर हत्या की. हिंदू समाज के लोगों को जागृत होने और संगठित होकर इस आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर उन्हें जड़ से समाप्त किया जाए.

रक्षा मंत्री के बेटे ने लिखा- हे भारत के वीर सपूतों निकालो तुम तलवार: रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह के छोटे पुत्र नीरज सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले से दुखी और नाराज होकर सोशल मीडिया पर बुधवार को बड़ी बात लिखी. एक कविता के माध्यम से नीरज सिंह ने लिखा है कि भारत के वीर सपूत अब तलवार निकाल लेंगे. उन्होंने देश के सैनिकों से अपील की है कि वह सामने से वार करें.

नीरज सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बुधवार की शाम एक पोस्ट शेयर की है. एक और तो प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति इस हमले का जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं तो दूसरी ओर नीरज सिंह की इस पोस्ट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सियासी हलकों में इस घटना को लेकर चर्चा की जा रही है.

हर और इसका आतंकी घटना का जबरदस्त विरोध हो रहा है और लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि ऐसी गणित हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए और एक मिसाल कायम कर दी जाए.

देवकीनंदन महाराज ने कहा- पाकिस्तान को केंद्र सरकार मुंह तोड़ जवाब दे: वृंदावन के कथा वाचक देवकीनंदन महाराज ने कहा हमें शांति का दूत नहीं बनना. पाकिस्तान को केंद्र सरकार मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए. हर बार सनातन हिंदुओं पर ही अत्याचार क्यों किए जाते हैं. पुलवामा में आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर गोलियां बरसाईं. क्या हिंदू गोली खाने के लिए बचे हुए हैं.

वहीं संत दिनेश शर्मा ने कहा कि इस आतंकवादी वारदात ने पूरे देश को विचलित कर दिया है. हिंदुओं को चुन-चुन कर गोली मारी गई है. कश्मीर में जितने भी मदरसे हैं, उनको बंद कर देना चाहिए. वहां के कट्टरपंथी और मौलवियों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए.

आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष ने पहलगाम हमले को बताया सुरक्षा में चूक: सोनभद्र में राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय पहुंचे. सर्किट हाउस में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले को हृदय विदारक बताया.

उन्होंने कहा की आतंकी हमले को लेकर पहले से ही पूरे देश मे अलर्ट घोषित था. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क थी, लेकिन इसी बीच यह हमला कैसे हुआ. यह जांच का विषय है. सुरक्षा में लापरवाही के चलते यह हमला हुआ. इसको केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है. दोषी लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा.

शाहजहांपुर में वकीलों, बनारस में मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन: शाहजहांपुर में पहलगाम के आतंकी हमले को लेकर वकीलों ने अपने गुस्से जहर किया और न्यायिक कार्य से विरत रहे. वहीं मुस्लिम महिला फाउंडेशन की सदस्यों ने आतंकवाद का जनाजा निकालते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया. यहां महिलाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और भारत सरकार से कठोर कार्रवाई करने की मांग की.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं. राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सभी जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को चौकसी बढ़ाने और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.

खासतौर पर नेपाल सीमा, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर सतर्क निगरानी रखने को कहा गया है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अतिरिक्त बलों की तैनाती भी की जा रही है.

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा- अलकायदा हो या लश्करे तैयबा हो, ये इस्लाम को कर रहे बदनाम: बरेली में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि इस्लाम के नाम पर मुसलमानों के नाम पर जिस तरीके से आतंकवादी संगठन बने हुए हैं. चाहे अलकायदा हो या लश्करे तैयबा हो, ये लश्करे जंगबी हो ये तमाम संगठन इस्लाम को बदनाम करने के लिए है. पूरी दुनिया में इस्लाम की तस्वीर को बदनाम कर रहे हैं और ये जो घटना हुई है आतंकवादी ,घटना ज़ालिमाना है, जाबिराना है, कायराना है. मौलाना शहाबुद्दीन रजनी ने इस घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया.

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा- पहलगाम में आतंकी हमला टेलिजेंस का फेलियर है: आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से पहलगाम में पर्यटकों को टारगेट करके मारा गया है. आतंकियों ने पर्यटकों को धर्म पूछने के बाद मारा है. इसका मतलब है कि आतंकवादियों का मकसद देश में अराजकता फैलाना है. ये लोग कश्मीरी लोगों के भी खिलाफ हैं. जब टूरिस्ट टारगेट होंगे, तो कश्मीरियों का रोजगार भी छिनेगा.

सोनभद्र में महिलाओं और स्कूली छात्राओं का प्रदर्शन: सोनभद्र में महिलाओं ने स्वर्ण जयंती चौक पर आतंकवाद के पुतले को चप्पलों से पीटा. महिलाओ और स्कूली छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार से आतंकी हमला पर इत्ता का जवाब पत्थर से देने की मांग की.

बीजेपी ने प्रदेश में सभी कार्यक्रम रद्द किए: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीजेपी ने प्रदेशभर में अपने सभी अभियान और कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला किया है. घटना को देखते हुए बीजेपी ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' और 'वक्फ संशोधन बिल' से संबंधित सभी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है. पार्टी ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है.

इस शोक की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. पार्टी ने फैसला किया है कि 23 अप्रैल 2025 को देश भर में होने वाले सभी कार्यक्रम और अभियान निरस्त किए जाएं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- नजीर बनेगी सरकार की कार्रवाई: उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा कि, भाजपा सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी, जो आने वाले समय में नजीर बनेगी. यह आतंकी हमला बहुत कायरतापूर्ण और निंदनीय है. कहा कि आतंकी हमले में मारे गए लोगों के साथ हमारी पूरी सरकार खड़ी है. हमारी सेना और इंटेलिजेंस काम कर रही हैं. ढूंढ-ढूंढकर आतंकवादियों का खात्मा किया जाएगा. पिछले 5-6 साल में ऐसी घटना पहली बार हुई है.

अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर संवेदनहीनता और राजनीतिक लाभ के लिए आपदा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के बेहद दर्दनाक हादसे पर बचकाना विज्ञापन छापकर साबित कर दिया है, कि भाजपाइयों की संवेदना उन लोगों के प्रति शून्य है, जिन्होंने अपना जीवन खोया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे बाद में वह विज्ञापन हटवा भी दे, लेकिन उसका ये पाप उसके कट्टर समर्थक तक माफ नहीं करेंगे. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सब कुछ अपने अनुसार किया है, तो फिर इतने बड़े हमले की ज़िम्मेदारी से वो कैसे बच सकती है? उन्होंने केंद्र सरकार की खुफिया विफलता की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर पूर्व के हमलों से सबक लिया गया होता, तो इस वीभत्स हमले को रोका जा सकता था. सपा प्रमुख ने आगे कहा कि भाजपा अपनी सत्ता के सिवा किसी की सगी नहीं है. उन्होंने अपने संदेश के अंत में कहा कि दुख की इस घड़ी में हमारी सच्ची संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है.

श्रृंगवेरपुर में अनुष्ठान किया गया: जगद्गुरु रामानुजाचार्य शांडिल्य जी महाराज ने कहा कि भगवान राम ने यहा से पूजन हवन के बाद पूरी लंका पर विजय हासिल की थी. आज भगवान राम की नगरी से पाकिस्तान और आंतकवाद का स्वाहा करने के लिए यज्ञ किया जा रहा है. हमारे लोग जो इस आंतकवादी हमले में मारे गए हैं, उनको संतों और बटुक ब्राह्मणो द्वारा श्रद्धांजलि दी गई. मृतकों की आत्मा की शांति के लिए आहूति दी जा रही है. बटुक ब्राह्मणों के साथ संत समाज ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ एक हजार आहुतियां दीं.

लखनऊ में शोक सभा का आयोजन: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में शोक सभा का आयोजन किया गया. साथ ही हमले में घायलों की सलामती के लिए दुआ की गई. इस कार्यक्रम के दौरान मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि हम ऐसी घटना की निंदा करते हैं. वहीं, शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने भी इस हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम हर उस जुर्म के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं, जो इंसानियत के खिलाफ होता है. इससे पहले हमने पाकिस्तान और अफगानिस्तान में शिया समुदाय पर हमलों का विरोध किया था. अब जब पहलगाम में बेकसूर पर्यटकों पर हमला हुआ है, तो हम चुप नहीं बैठेंगे.

काशी विश्वनाथ धाम में की गई प्रार्थना: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा पहलगाम में मारे गए सनातन धर्मियों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई. बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में अति रुद्र का पाठ आयोजित किया जाएगा. मंदिर की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि महादेव हमें आशीष दें, यही इस आयोजन का उद्देश्य होगा. महादेव से यह प्रार्थना है कि सनातन धर्मी अपने छीने गए धर्म स्थल, अपमानित प्रतीक चिह्नों और नष्ट परंपराओं को पुनः प्राप्त करने के लिए उद्यत हों, सशक्त हों और सफल हों.

वाराणसी में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश है. आंतकवादियों ने धर्म पूछकर गोलियां मारीं और निर्दोष लोगों की हत्याएं की. बुधवार को वाराणसी में इस हमले के खिलाफ आक्रोश दिखाई दिया. स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

लोगों ने कहा कि इस घटना के अंजाम देने वाले आकाओं को सर्जिकल स्ट्राइक कर जवाब देना पड़ेगा. वाराणसी के कोदई चौकी स्थित गीता मंदिर के समीप भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने आतंकवाद के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान आतंकवाद का पुतला दहन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.

विंध्याचल धाम में हवन-पूजन: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा के शांति लिए मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में सैकड़ों तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन कर प्रार्थना की. तीर्थ पुरोहित आशुतोष पाठक और अंशुमान तिवारी ने कहा कि घटना हृदय विदारक है. मृतक आत्मा को माता रानी शांति प्रदान करें. जो घायल हैं, उन्हें जल्द स्वस्थ करें. आतंकवादियों का विनाश शीघ्र हो.

हिंदू युवा वाहिनी ने फूंका पुतला: मिर्जापुर में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर आतंकवादियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आतंकवादियों का पुतला फूंककर सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की है. हिंदू युवा वाहनी के जिलाध्यक्ष अमित श्रीनेत के नेतृत्व पुतला दहन कर विरोध किया गया. श्रीनेत ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों को जो मारा गया है, धर्म पूछकर पर्यटकों को मारा गया है. ये निंदनीय है. सरकार को सर्जिकल स्टाइक कर आतंकवादियों को जवाब देने की जरूरत है. उम्मीद है, सरकार सर्जिकल स्ट्राइक करेगी.

भारत-नेपाल सीमा पर सर्च ऑपरेशन: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. भारत- नेपाल सीमा पर भी एसएसबी और पुलिस के जवान मुस्तैद हो गए हैं. महाराजगंज जनपद में भारत-नेपाल सीमा पर जवानों द्वारा हर आने-जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है. उनके सामान की जांच की जा रही है. आई कार्ड चेक किया जा रहा है. साथ ही डॉग स्क्वायड से भी सामानों और गाड़ियों की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. महाराजगंज जिले में भारत-नेपाल की 84 किलोमीटर की खुली सीमा पर एसएसबी और पुलिस के जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

महाराजगंज में विरोध-प्रदर्शन: महाराजगंज जनपद स्थित नौतनवा कस्बे में रहने वाले भूतपूर्व सैनिकों ने गांधी चौराहे पर इकट्ठा होकर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सिविलियन के समर्थन में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला भी जलाया. बातचीत में पूर्व सैनिक नर बहादुर राणा सहित अन्य सैनिकों ने बताया आतंकवादियों के द्वारा गोलीबारी की घटना बेहद ही कायराना और शर्मनाक है. इस घटना की घोर निंदा करते है.

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमलाः पहले नाम पूछा फिर पत्नी के सामने ही कानपुर के शुभम के सिर में मार दी गोली, 2 महीने पहले हुई थी शादी, कश्मीर घूमने गया था नवविवाहित जोड़ा

लखनऊ/प्रयागराज/वाराणसी/मिर्जापुर/महाराजगंज: कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है. लखनऊ में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने घटना की निंदा की है. साथ ही विशेष प्रार्थना का आयोजन किया. वहीं, साधु-संत समाज भी आतंकवाद के खिलाफ मुखर है.

प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन चल रहा है. काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन किया जा रहा है. वहीं, भारत-नेपाल सीमा पर सघन जांच- पड़ताल की जा रही है. बीजेपी ने एक बयान जारी कर प्रदेश में होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.

पहलगाम आतंकी हमला. (Video Credit: ETV Bharat)

अयोध्या की सुरक्षा सख्त, राम पथ पर एटीएस के कमांडो का डेरा: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि इस बीच अयोध्या में भी सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है. सीसीटीवी के माध्यम से पूरी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है. सभी प्रवेश मार्ग व अन्य क्षेत्रों में भी जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रामनगरी के प्रमुख मार्गों पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.

मेरठ में हिंदूवादी संगठन ने फूंका आतंकवाद का पुतला: मेरठ कमिश्नरी के सामने अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जिस तरह आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर हत्याएं की हैं. हिन्दूवादी नेता सचिन सिरोही ने कहा कि ऐसा दुस्साहस करने वाले आतंकवादियों को एनकाउंटर में मार गिराया जाए. पाकिस्तान के जिस आतंकी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है. उस आतंकी संगठन को पाकिस्तान में घुसकर मारा जाए.

गोरखपुर में कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गोरखपुर भी पूरा गुस्से में नजर आया. विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने बुधवार शाम को कैंडल मार्च निकालकर जहां इस हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. वहीं सरकार से हमला करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की.

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने की हमले की निंदा: सहारनपुर में जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि 26 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या अमानवीय कृत्य है. इसे किसी भी धर्म से नहीं जोड़ा जा सकता. जो लोग इसे इस्लाम से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वे इस्लाम की सच्ची शिक्षाओं से अनभिज्ञ हैं. इस्लाम में किसी निर्दोष व्यक्ति की अकारण हत्या को पूरी मानवता की हत्या माना जाता है.

बाराबंकी में सभासदों ने फूंका आतंकवाद का पुतला, अधिवक्ताओं-डॉक्टरों ने की शोक सभा: बाराबंकी नगर पालिका परिषद के सभासदों ने आतंकवाद का पुतला फूंका. वहीं जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं ने शोक सभा की और सरकार से इसका करारा जवाब देने की मांग की. प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन एवं यूनानी डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी शोक सभा की और आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.

प्रयागराज में किन्नर समाज ने किया प्रदर्शन: किन्नर समाज के लोगों और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि ने पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर सुभाष चौराहे सिविल लाइंस पर आतंकवाद का पुतला फूंका और विरोध में नारे लगाए. उन्होंने कहा कि आज जातिवाद छोड़कर एकजुट होकर लड़ना होगा. सरकार को आतंकवाद का सफाया करना चाहिए. सभी हिंदुओं को एक होना होगा. अब पाकिस्तान को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए.

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर गुस्से में लखनऊ, पुतला फूंका और प्रदर्शन किया: लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा दल की ओर से पाकिस्तान के पुतले का दहन किया गया. दूसरी ओर संत महात्माओं और सामाजिक संगठनों ने लोग भारती के बनस्थली जीपीओ पर धरना प्रदर्शन किया. हिंदू रक्षा दल की ओर से हजरतगंज में पुतला दहन किया गया. गोपाल राय ने कहा हिंदुओं की चुन-चुन कर हत्या की जा रही है. यह एक बड़ी साजिश है. लगातार हो रही हत्याओं के कारण हिंदुओं की संख्या घटती जा रही है.

अयोध्या के संतों में आक्रोश, कहा- पीएम मोदी को लेना होगा बदला: महंत कल्पात्री ने कहा कि आतंकवादियों ने नाम पूछ कर कलमा पढ़वा करके गोली मार दी. कहते हैं कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता है. मेरा मानना है कि अगर उनका धर्म नहीं होता, तो नाम पूछ कर कपड़े उतरवा कर कैसे गोली मारते. वहीं महंत सीताराम दास ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर हत्या की. हिंदू समाज के लोगों को जागृत होने और संगठित होकर इस आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर उन्हें जड़ से समाप्त किया जाए.

रक्षा मंत्री के बेटे ने लिखा- हे भारत के वीर सपूतों निकालो तुम तलवार: रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह के छोटे पुत्र नीरज सिंह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले से दुखी और नाराज होकर सोशल मीडिया पर बुधवार को बड़ी बात लिखी. एक कविता के माध्यम से नीरज सिंह ने लिखा है कि भारत के वीर सपूत अब तलवार निकाल लेंगे. उन्होंने देश के सैनिकों से अपील की है कि वह सामने से वार करें.

नीरज सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बुधवार की शाम एक पोस्ट शेयर की है. एक और तो प्रधानमंत्री रक्षा मंत्री और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति इस हमले का जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं तो दूसरी ओर नीरज सिंह की इस पोस्ट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सियासी हलकों में इस घटना को लेकर चर्चा की जा रही है.

हर और इसका आतंकी घटना का जबरदस्त विरोध हो रहा है और लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि ऐसी गणित हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए और एक मिसाल कायम कर दी जाए.

देवकीनंदन महाराज ने कहा- पाकिस्तान को केंद्र सरकार मुंह तोड़ जवाब दे: वृंदावन के कथा वाचक देवकीनंदन महाराज ने कहा हमें शांति का दूत नहीं बनना. पाकिस्तान को केंद्र सरकार मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए. हर बार सनातन हिंदुओं पर ही अत्याचार क्यों किए जाते हैं. पुलवामा में आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर गोलियां बरसाईं. क्या हिंदू गोली खाने के लिए बचे हुए हैं.

वहीं संत दिनेश शर्मा ने कहा कि इस आतंकवादी वारदात ने पूरे देश को विचलित कर दिया है. हिंदुओं को चुन-चुन कर गोली मारी गई है. कश्मीर में जितने भी मदरसे हैं, उनको बंद कर देना चाहिए. वहां के कट्टरपंथी और मौलवियों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए.

आरएलडी प्रदेश अध्यक्ष ने पहलगाम हमले को बताया सुरक्षा में चूक: सोनभद्र में राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय पहुंचे. सर्किट हाउस में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले को हृदय विदारक बताया.

उन्होंने कहा की आतंकी हमले को लेकर पहले से ही पूरे देश मे अलर्ट घोषित था. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क थी, लेकिन इसी बीच यह हमला कैसे हुआ. यह जांच का विषय है. सुरक्षा में लापरवाही के चलते यह हमला हुआ. इसको केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है. दोषी लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा.

शाहजहांपुर में वकीलों, बनारस में मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन: शाहजहांपुर में पहलगाम के आतंकी हमले को लेकर वकीलों ने अपने गुस्से जहर किया और न्यायिक कार्य से विरत रहे. वहीं मुस्लिम महिला फाउंडेशन की सदस्यों ने आतंकवाद का जनाजा निकालते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया. यहां महिलाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और भारत सरकार से कठोर कार्रवाई करने की मांग की.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं. राज्य के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सभी जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को चौकसी बढ़ाने और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं.

खासतौर पर नेपाल सीमा, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर सतर्क निगरानी रखने को कहा गया है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अतिरिक्त बलों की तैनाती भी की जा रही है.

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा- अलकायदा हो या लश्करे तैयबा हो, ये इस्लाम को कर रहे बदनाम: बरेली में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि इस्लाम के नाम पर मुसलमानों के नाम पर जिस तरीके से आतंकवादी संगठन बने हुए हैं. चाहे अलकायदा हो या लश्करे तैयबा हो, ये लश्करे जंगबी हो ये तमाम संगठन इस्लाम को बदनाम करने के लिए है. पूरी दुनिया में इस्लाम की तस्वीर को बदनाम कर रहे हैं और ये जो घटना हुई है आतंकवादी ,घटना ज़ालिमाना है, जाबिराना है, कायराना है. मौलाना शहाबुद्दीन रजनी ने इस घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया.

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा- पहलगाम में आतंकी हमला टेलिजेंस का फेलियर है: आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से पहलगाम में पर्यटकों को टारगेट करके मारा गया है. आतंकियों ने पर्यटकों को धर्म पूछने के बाद मारा है. इसका मतलब है कि आतंकवादियों का मकसद देश में अराजकता फैलाना है. ये लोग कश्मीरी लोगों के भी खिलाफ हैं. जब टूरिस्ट टारगेट होंगे, तो कश्मीरियों का रोजगार भी छिनेगा.

सोनभद्र में महिलाओं और स्कूली छात्राओं का प्रदर्शन: सोनभद्र में महिलाओं ने स्वर्ण जयंती चौक पर आतंकवाद के पुतले को चप्पलों से पीटा. महिलाओ और स्कूली छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार से आतंकी हमला पर इत्ता का जवाब पत्थर से देने की मांग की.

बीजेपी ने प्रदेश में सभी कार्यक्रम रद्द किए: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीजेपी ने प्रदेशभर में अपने सभी अभियान और कार्यक्रम स्थगित करने का फैसला किया है. घटना को देखते हुए बीजेपी ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' और 'वक्फ संशोधन बिल' से संबंधित सभी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है. पार्टी ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है.

इस शोक की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. पार्टी ने फैसला किया है कि 23 अप्रैल 2025 को देश भर में होने वाले सभी कार्यक्रम और अभियान निरस्त किए जाएं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- नजीर बनेगी सरकार की कार्रवाई: उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा कि, भाजपा सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी, जो आने वाले समय में नजीर बनेगी. यह आतंकी हमला बहुत कायरतापूर्ण और निंदनीय है. कहा कि आतंकी हमले में मारे गए लोगों के साथ हमारी पूरी सरकार खड़ी है. हमारी सेना और इंटेलिजेंस काम कर रही हैं. ढूंढ-ढूंढकर आतंकवादियों का खात्मा किया जाएगा. पिछले 5-6 साल में ऐसी घटना पहली बार हुई है.

अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर संवेदनहीनता और राजनीतिक लाभ के लिए आपदा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के बेहद दर्दनाक हादसे पर बचकाना विज्ञापन छापकर साबित कर दिया है, कि भाजपाइयों की संवेदना उन लोगों के प्रति शून्य है, जिन्होंने अपना जीवन खोया है.

उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे बाद में वह विज्ञापन हटवा भी दे, लेकिन उसका ये पाप उसके कट्टर समर्थक तक माफ नहीं करेंगे. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सब कुछ अपने अनुसार किया है, तो फिर इतने बड़े हमले की ज़िम्मेदारी से वो कैसे बच सकती है? उन्होंने केंद्र सरकार की खुफिया विफलता की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर पूर्व के हमलों से सबक लिया गया होता, तो इस वीभत्स हमले को रोका जा सकता था. सपा प्रमुख ने आगे कहा कि भाजपा अपनी सत्ता के सिवा किसी की सगी नहीं है. उन्होंने अपने संदेश के अंत में कहा कि दुख की इस घड़ी में हमारी सच्ची संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है.

श्रृंगवेरपुर में अनुष्ठान किया गया: जगद्गुरु रामानुजाचार्य शांडिल्य जी महाराज ने कहा कि भगवान राम ने यहा से पूजन हवन के बाद पूरी लंका पर विजय हासिल की थी. आज भगवान राम की नगरी से पाकिस्तान और आंतकवाद का स्वाहा करने के लिए यज्ञ किया जा रहा है. हमारे लोग जो इस आंतकवादी हमले में मारे गए हैं, उनको संतों और बटुक ब्राह्मणो द्वारा श्रद्धांजलि दी गई. मृतकों की आत्मा की शांति के लिए आहूति दी जा रही है. बटुक ब्राह्मणों के साथ संत समाज ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ एक हजार आहुतियां दीं.

लखनऊ में शोक सभा का आयोजन: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में शोक सभा का आयोजन किया गया. साथ ही हमले में घायलों की सलामती के लिए दुआ की गई. इस कार्यक्रम के दौरान मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि हम ऐसी घटना की निंदा करते हैं. वहीं, शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने भी इस हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम हर उस जुर्म के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं, जो इंसानियत के खिलाफ होता है. इससे पहले हमने पाकिस्तान और अफगानिस्तान में शिया समुदाय पर हमलों का विरोध किया था. अब जब पहलगाम में बेकसूर पर्यटकों पर हमला हुआ है, तो हम चुप नहीं बैठेंगे.

काशी विश्वनाथ धाम में की गई प्रार्थना: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा पहलगाम में मारे गए सनातन धर्मियों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई. बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में अति रुद्र का पाठ आयोजित किया जाएगा. मंदिर की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि महादेव हमें आशीष दें, यही इस आयोजन का उद्देश्य होगा. महादेव से यह प्रार्थना है कि सनातन धर्मी अपने छीने गए धर्म स्थल, अपमानित प्रतीक चिह्नों और नष्ट परंपराओं को पुनः प्राप्त करने के लिए उद्यत हों, सशक्त हों और सफल हों.

वाराणसी में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में आक्रोश है. आंतकवादियों ने धर्म पूछकर गोलियां मारीं और निर्दोष लोगों की हत्याएं की. बुधवार को वाराणसी में इस हमले के खिलाफ आक्रोश दिखाई दिया. स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका और पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

लोगों ने कहा कि इस घटना के अंजाम देने वाले आकाओं को सर्जिकल स्ट्राइक कर जवाब देना पड़ेगा. वाराणसी के कोदई चौकी स्थित गीता मंदिर के समीप भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने आतंकवाद के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान आतंकवाद का पुतला दहन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.

विंध्याचल धाम में हवन-पूजन: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा के शांति लिए मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में सैकड़ों तीर्थ पुरोहितों और श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन कर प्रार्थना की. तीर्थ पुरोहित आशुतोष पाठक और अंशुमान तिवारी ने कहा कि घटना हृदय विदारक है. मृतक आत्मा को माता रानी शांति प्रदान करें. जो घायल हैं, उन्हें जल्द स्वस्थ करें. आतंकवादियों का विनाश शीघ्र हो.

हिंदू युवा वाहिनी ने फूंका पुतला: मिर्जापुर में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर आतंकवादियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आतंकवादियों का पुतला फूंककर सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की है. हिंदू युवा वाहनी के जिलाध्यक्ष अमित श्रीनेत के नेतृत्व पुतला दहन कर विरोध किया गया. श्रीनेत ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों को जो मारा गया है, धर्म पूछकर पर्यटकों को मारा गया है. ये निंदनीय है. सरकार को सर्जिकल स्टाइक कर आतंकवादियों को जवाब देने की जरूरत है. उम्मीद है, सरकार सर्जिकल स्ट्राइक करेगी.

भारत-नेपाल सीमा पर सर्च ऑपरेशन: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. भारत- नेपाल सीमा पर भी एसएसबी और पुलिस के जवान मुस्तैद हो गए हैं. महाराजगंज जनपद में भारत-नेपाल सीमा पर जवानों द्वारा हर आने-जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है. उनके सामान की जांच की जा रही है. आई कार्ड चेक किया जा रहा है. साथ ही डॉग स्क्वायड से भी सामानों और गाड़ियों की जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. महाराजगंज जिले में भारत-नेपाल की 84 किलोमीटर की खुली सीमा पर एसएसबी और पुलिस के जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

महाराजगंज में विरोध-प्रदर्शन: महाराजगंज जनपद स्थित नौतनवा कस्बे में रहने वाले भूतपूर्व सैनिकों ने गांधी चौराहे पर इकट्ठा होकर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए सिविलियन के समर्थन में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान का पुतला भी जलाया. बातचीत में पूर्व सैनिक नर बहादुर राणा सहित अन्य सैनिकों ने बताया आतंकवादियों के द्वारा गोलीबारी की घटना बेहद ही कायराना और शर्मनाक है. इस घटना की घोर निंदा करते है.

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमलाः पहले नाम पूछा फिर पत्नी के सामने ही कानपुर के शुभम के सिर में मार दी गोली, 2 महीने पहले हुई थी शादी, कश्मीर घूमने गया था नवविवाहित जोड़ा

Last Updated : April 23, 2025 at 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.