धमतरी: छत्तीसगढ़ में रविवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां के बायपास ओवरब्रिज पर एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. ट्रक ओवरब्रिज की दीवार पर टिक गया. इसकी वजह से ट्रक में लदा धान धमतरी के सर्विस रोड पर बिखर गया. इस वजह से लोगों को काफी दिक्कत भी हुई.
ट्रक पलटने से आवाजाही प्रभावित: हादसे के बाद करीब 50 से ज्यादा बोरी धान सर्विस रोड में बिखर गया. कई घंटों तक आवागम बंद हो गया था. ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने कूद कर अपनी जान बचाई. दोनों बाल- बाल बच गए. अगर ट्रक बायपास के दीवार से नहीं टिकता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
राजिम से हो रही थी धान की ढुलाई: बताया जा रहा है कि इस धान की ढुलाई राजिम क्षेत्र से हो रही थी. जैसे ही ट्रक मुजगहन बाइपास के पास पहुंचा. ड्राइवर ने ट्रक से अपना कंट्रोल खो दिया. इससे ट्रक पलट गया और ओवरब्रिज के दीवार पर टिक गया. धमतरी के राइस मिल में धान की डिलिवरी होनी थी. उससे पहले ही यह हादसा हो गया.
ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान: ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर बाल बाल बच गए. हादसे के बाद दूसरे ट्रक की व्यवस्था राइस मिल के तरफ से की गई और दूसरे ट्रक में धान को लोड करवाया गया. अगर ट्रक ओवरब्रिज की रेलिंग पर नहीं टिकता तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर खुशकिस्मत थे कि उनकी जान बच गई. इस हादसे की वजह से राइस मिल के मालिक को लाखों का नुकसान हो गया.