ETV Bharat / state

धान से भरा ट्रक पलटा, हजारों क्विंटल धान बर्बाद, बाल बाल बची ड्राइवर और कंडक्टर की जान - TRUCK OVERTURNED IN DHAMTARI

धमतरी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. इसमें किसी तरह की जन हानि नहीं हुई लेकिन धान की बर्बादी हो गई.

DHAMTARI ACCIDENT
धमतरी में सड़क हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 8, 2025 at 4:18 PM IST

Updated : June 9, 2025 at 5:34 AM IST

2 Min Read

धमतरी: छत्तीसगढ़ में रविवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां के बायपास ओवरब्रिज पर एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. ट्रक ओवरब्रिज की दीवार पर टिक गया. इसकी वजह से ट्रक में लदा धान धमतरी के सर्विस रोड पर बिखर गया. इस वजह से लोगों को काफी दिक्कत भी हुई.

ट्रक पलटने से आवाजाही प्रभावित: हादसे के बाद करीब 50 से ज्यादा बोरी धान सर्विस रोड में बिखर गया. कई घंटों तक आवागम बंद हो गया था. ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने कूद कर अपनी जान बचाई. दोनों बाल- बाल बच गए. अगर ट्रक बायपास के दीवार से नहीं टिकता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

धमतरी में धान का ट्रक पलटा (ETV BHARAT)

राजिम से हो रही थी धान की ढुलाई: बताया जा रहा है कि इस धान की ढुलाई राजिम क्षेत्र से हो रही थी. जैसे ही ट्रक मुजगहन बाइपास के पास पहुंचा. ड्राइवर ने ट्रक से अपना कंट्रोल खो दिया. इससे ट्रक पलट गया और ओवरब्रिज के दीवार पर टिक गया. धमतरी के राइस मिल में धान की डिलिवरी होनी थी. उससे पहले ही यह हादसा हो गया.

ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान: ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर बाल बाल बच गए. हादसे के बाद दूसरे ट्रक की व्यवस्था राइस मिल के तरफ से की गई और दूसरे ट्रक में धान को लोड करवाया गया. अगर ट्रक ओवरब्रिज की रेलिंग पर नहीं टिकता तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर खुशकिस्मत थे कि उनकी जान बच गई. इस हादसे की वजह से राइस मिल के मालिक को लाखों का नुकसान हो गया.

बिलासपुर में कार ने 4 लोगों कुचला, 1 की मौत, धमतरी में हाई स्पीड गाड़ी ने दुकानों में मारी टक्कर

महासमुंद के बागबाहरा थाने में फायरिंग, कांग्रेस नेता की पिस्टल से चली गोली

धमतरी: छत्तीसगढ़ में रविवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां के बायपास ओवरब्रिज पर एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. ट्रक ओवरब्रिज की दीवार पर टिक गया. इसकी वजह से ट्रक में लदा धान धमतरी के सर्विस रोड पर बिखर गया. इस वजह से लोगों को काफी दिक्कत भी हुई.

ट्रक पलटने से आवाजाही प्रभावित: हादसे के बाद करीब 50 से ज्यादा बोरी धान सर्विस रोड में बिखर गया. कई घंटों तक आवागम बंद हो गया था. ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने कूद कर अपनी जान बचाई. दोनों बाल- बाल बच गए. अगर ट्रक बायपास के दीवार से नहीं टिकता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

धमतरी में धान का ट्रक पलटा (ETV BHARAT)

राजिम से हो रही थी धान की ढुलाई: बताया जा रहा है कि इस धान की ढुलाई राजिम क्षेत्र से हो रही थी. जैसे ही ट्रक मुजगहन बाइपास के पास पहुंचा. ड्राइवर ने ट्रक से अपना कंट्रोल खो दिया. इससे ट्रक पलट गया और ओवरब्रिज के दीवार पर टिक गया. धमतरी के राइस मिल में धान की डिलिवरी होनी थी. उससे पहले ही यह हादसा हो गया.

ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान: ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर बाल बाल बच गए. हादसे के बाद दूसरे ट्रक की व्यवस्था राइस मिल के तरफ से की गई और दूसरे ट्रक में धान को लोड करवाया गया. अगर ट्रक ओवरब्रिज की रेलिंग पर नहीं टिकता तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर खुशकिस्मत थे कि उनकी जान बच गई. इस हादसे की वजह से राइस मिल के मालिक को लाखों का नुकसान हो गया.

बिलासपुर में कार ने 4 लोगों कुचला, 1 की मौत, धमतरी में हाई स्पीड गाड़ी ने दुकानों में मारी टक्कर

महासमुंद के बागबाहरा थाने में फायरिंग, कांग्रेस नेता की पिस्टल से चली गोली

Last Updated : June 9, 2025 at 5:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.