पचमढ़ी : कैबिनेट मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 3 नेशनल पार्क को 11 हाईटेक वाहनों की सुविधा देंगे. मध्य प्रदेश टूरिज्म द्वारा दिए जा रहे प्रत्येक वाहन की कीमत 23 लाख रुपए है. इसमें से दो वाहन पचमढ़ी आने वाले पर्यटकों को घूमने के लिए मिलेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री कैबिनेट बैठक के बाद पचमढ़ी में 33.88 करोड़ के विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं भूमिपूजन करेंगे.
नेशनल पार्कों के लिए 11 हाईटेक वाहन तैयार
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के जीएम संदेश ने बताया "कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री 11 हाईटेक वाहनों की सौगात नेशनल पार्कों को देंगे. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, कान्हा टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व सहित दूसरे पार्कों को वाहन की सुविधा मिलेगी. सभी वाहनों की सुविधा संबंधित क्षेत्र के पर्यटकों को मिलेगी."
पचमढ़ी में निर्माण कार्यों को मिलेगी रफ्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पचमढ़ी में पर्यटन विभाग के 12 करोड 49 लाख रुपए के 05 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. 21 करोड़ 39 लाख के 06 विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे. महिला सशक्तिकरण अंतर्गत जटाशंकर एवं पांडव केव्स पर पिंक टॉयलेट लाउंज का लोकार्पण करेंगे. इसी क्रम में जयस्तंभ क्षेत्रांतर्गत दोनों ओर पाथवे, घूपगढ पर जल प्रदाय हेतु जलगली से घूपगढ तक पाइप लाइन एवं पंप हाउस, पचमढ़ी के प्रवेश द्वार, सतपुडा रिट्रीट में किचन एवं रेस्टोरेंट नवीनीकरण तथा स्वीमिंग पूल का लोकार्पण करेंगे.
- पचमढ़ी में सजेगा मोहन दरबार, सतपुड़ा के शिवाजी को देंगे श्रद्धांजलि, होंगे जरूरी फैसले
- मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को मिलेगी फटाफट मदद, मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बढ़ेंगी बुनियादी सुविधाएं
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग अंतर्गत 1 करोड़ 98 लाख रुपए की लागत से बनाये जाने वाले हांडी खो पर पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधायें विकसित करनें का कार्य का भूमिपूजन करेंगे. इसी क्रम में 2 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से बनाये जाने वाले सतपुडा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटक स्थलों पर बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्य, 34 लाख रुपए से पॉलिथिन मुक्त पचमढी, हिलटॉप बंगला को होम स्टे के रूप में परिवर्तन, कम्युनिटी सेंटर व ग्लेन व्यू में केन्द्रीय नर्सरी की स्थापना के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.