रायगढ़: छत्तीसगढ़ में लगातार हादसे हो रहे हैं. सोमवार को महासमुंद में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि मंगलवार को रायगढ़ से एक फैक्ट्री में हादसे की खबर आई. रायगढ़ में एक बर्फ बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया. इस धमाके में बर्फ फैक्ट्री के मालिक की मौत हो गई.
कंप्रेसर में हुआ ब्लास्ट: यह फैक्ट्री बर्फ बनाने का काम करती है. कंप्रेसर में विस्फोट होने से बर्फ बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक की मौत हो गई और एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना पर रायगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
यह घटना मंगलवार को रायगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत बहिदार पारा इलाके में सुभाष आइस फैक्ट्री में हुई. गैस रिफिलिंग के दौरान फ्रीजर मशीन का कंप्रेसर फट गया, जिससे फैक्ट्री मालिक संजय सहगल की मौके पर ही मौत हो गई और कर्मचारी अमन पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया. विस्फोट के कारण गैस का रिसाव भी हुआ है- सुखनंदन पटेल , स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) , रायगढ़ पुलिस
अमन पटेल का अस्पताल में इलाज जारी: रायगढ़ पुलिस ने हादसे में घायल अमन पटेल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने हादसे को लेकर केस दर्ज कर लिया है. जांच पड़ताल की कार्रवाई की जा रही है.
रायगढ़ छत्तीसगढ़ की बड़ा औद्यौगिक नगर है. यहां छोटे बड़े उद्योग संचालित है. सबसे ज्यादा यहां स्टील उद्योगों की संख्या है. इन इंडस्ट्री में कई बार दुर्घटनाओं की नौबत आती है. ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है.
सोर्स: पीटीआई