ETV Bharat / state

अयोध्या जैसी चमकेगी रामराजा सरकार की नगरी, हैरिटेज सिटी में शामिल होगा ओरछा - ORCHHA TOURISM HERITAGE UPGRADE

ओरछा को मिलेगी वैश्विक पहचान, जल्द हैरिटेज सिटी में शामिल होगी रामराजा की नगरी, रामराजा लोक को होगा निर्माण.

ORCHHA TOURISM HERITAGE UPGRADE
अयोध्या जैसा भव्य सजेगी रामराजा सरकार की नगरी (MP Tourism)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2025 at 7:29 AM IST

3 Min Read

Orchha Tourism Heritage: अगर बुंदेलखंड की बात करें, तो यहां की विरासत विश्व प्रसिद्ध है. यहां प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ वन्यजीव और हेरिटेज को देखने दुनिया भर के लोग आते हैं. यहां रामराजा सरकार की नगरी ओरछा है, जो खजुराहो के बाद दूसरा ऐसा स्थान है. जहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. रामराजा सरकार की नगरी को भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने के लिए रामराजा लोक का निर्माण किया जा रहा है.

ओरछा को दिया जा रहा हैरिटेज लुक

ये पूरी कवायद ओरछा को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी में शामिल करने के लिए की जा रही है. रामराजा लोक निर्माण के पहले चरण में करीब 200 करोड़ की लागत से काम चल रहे हैं और दूसरे चरण की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. यहां की सडकों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. बेतवा नदी के घाटों, विशाल दरवाजे, छतरियों और महलों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

ORACHHA HERITAGE RAMRAJA LOK
विश्व पर्यटन पर छाएगा ओरछा (MP Tourism)

बदल जाएगा राजाराम की नगरी का स्वरूप

ओरछा नगरी को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कई निर्माण कार्य पहले चरण के अंतर्गत किए जा रहे हैं. वहीं, दूसरे चरण में ओरछा को सजाया संवारा जाएगा. जबकि पहले चरण में ओरछा को हेरिटेज लुक देने के लिए बुनियादी काम किए गए हैं. रामराजा लोक के पहले चरण में जहां मंदिर के आसपास का अतिक्रमण हटाया गया, तो यहां आने वाले श्रृद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई व्यवस्थाएं की गईं. इसके अलावा मंदिर परिसर के आसपास की अव्यवस्थित दुकानों को हटाया गया.

MP TOURISM BOARD
बदल जाएगा राजाराम की नगरी का स्वरूप (MP Tourism)

सैलानियों के लिए किए जाएंगे खास इंतजाम

ओरछा को हेरिटेज लुक देने के लिए जरूरी बुनियादी काम किए गए. दूसरे चरण में यहां पर ओरछा शहर की बाउंड्रीवाल को आकर्षक बनाने के साथ ओरछा के गेट और तोरणद्वारों को नया लुक दिया जाएगा. साथ ही मंदिर परिसर का विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा ओरछा के महलों में वॉक वे बनाए जाएंगे और सैलानियों के मनोरंजन के लिए लाइट एंड साउंड शो का इंतजाम किया जा रहा है. यहां के प्राचीन महल, छतरियों, बेतवा के घाटों, नगर के चौक चौराहों को खूबसूरत और हेरिटेज लुक दिए जाने की तैयारी है. यहां शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर एक संग्रहालय भी निर्मित किया जाएगा.

RAMRAJA SARKAR CITY ORCHHA
ओरछा को दिया जा रहा हैरिटेज लुक (MP Tourism)
ORCHHA UNESCO WORLD HERITAGE LIST
हैरिटेज सिटी में शामिल होगी रामराजा की नगरी (MP Tourism)

क्या है सरकार की तैयारी?

डाॅ. मोहन यादव सरकार के धर्मस्व, पर्यटन और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दो सालों में रामराजा सरकार की ओरछा नगरी वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा हासिल हो. इस संकल्प के साथ हम अगले 2 साल में ओरछा का स्वरूप बदलने की तैयारी में है. ओरछा को हेरिटेज सिटी का लुक देने के लिए लिए कई कार्य किए जा रहे हैं और कई कार्य प्रस्तावित हैं.''

Orchha Tourism Heritage: अगर बुंदेलखंड की बात करें, तो यहां की विरासत विश्व प्रसिद्ध है. यहां प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ वन्यजीव और हेरिटेज को देखने दुनिया भर के लोग आते हैं. यहां रामराजा सरकार की नगरी ओरछा है, जो खजुराहो के बाद दूसरा ऐसा स्थान है. जहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं. रामराजा सरकार की नगरी को भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने के लिए रामराजा लोक का निर्माण किया जा रहा है.

ओरछा को दिया जा रहा हैरिटेज लुक

ये पूरी कवायद ओरछा को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी में शामिल करने के लिए की जा रही है. रामराजा लोक निर्माण के पहले चरण में करीब 200 करोड़ की लागत से काम चल रहे हैं और दूसरे चरण की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. यहां की सडकों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. बेतवा नदी के घाटों, विशाल दरवाजे, छतरियों और महलों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

ORACHHA HERITAGE RAMRAJA LOK
विश्व पर्यटन पर छाएगा ओरछा (MP Tourism)

बदल जाएगा राजाराम की नगरी का स्वरूप

ओरछा नगरी को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित करने के लिए कई निर्माण कार्य पहले चरण के अंतर्गत किए जा रहे हैं. वहीं, दूसरे चरण में ओरछा को सजाया संवारा जाएगा. जबकि पहले चरण में ओरछा को हेरिटेज लुक देने के लिए बुनियादी काम किए गए हैं. रामराजा लोक के पहले चरण में जहां मंदिर के आसपास का अतिक्रमण हटाया गया, तो यहां आने वाले श्रृद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई व्यवस्थाएं की गईं. इसके अलावा मंदिर परिसर के आसपास की अव्यवस्थित दुकानों को हटाया गया.

MP TOURISM BOARD
बदल जाएगा राजाराम की नगरी का स्वरूप (MP Tourism)

सैलानियों के लिए किए जाएंगे खास इंतजाम

ओरछा को हेरिटेज लुक देने के लिए जरूरी बुनियादी काम किए गए. दूसरे चरण में यहां पर ओरछा शहर की बाउंड्रीवाल को आकर्षक बनाने के साथ ओरछा के गेट और तोरणद्वारों को नया लुक दिया जाएगा. साथ ही मंदिर परिसर का विस्तार किया जाएगा. इसके अलावा ओरछा के महलों में वॉक वे बनाए जाएंगे और सैलानियों के मनोरंजन के लिए लाइट एंड साउंड शो का इंतजाम किया जा रहा है. यहां के प्राचीन महल, छतरियों, बेतवा के घाटों, नगर के चौक चौराहों को खूबसूरत और हेरिटेज लुक दिए जाने की तैयारी है. यहां शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर एक संग्रहालय भी निर्मित किया जाएगा.

RAMRAJA SARKAR CITY ORCHHA
ओरछा को दिया जा रहा हैरिटेज लुक (MP Tourism)
ORCHHA UNESCO WORLD HERITAGE LIST
हैरिटेज सिटी में शामिल होगी रामराजा की नगरी (MP Tourism)

क्या है सरकार की तैयारी?

डाॅ. मोहन यादव सरकार के धर्मस्व, पर्यटन और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दो सालों में रामराजा सरकार की ओरछा नगरी वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा हासिल हो. इस संकल्प के साथ हम अगले 2 साल में ओरछा का स्वरूप बदलने की तैयारी में है. ओरछा को हेरिटेज सिटी का लुक देने के लिए लिए कई कार्य किए जा रहे हैं और कई कार्य प्रस्तावित हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.