ETV Bharat / state

CM से मीटिंग के बाद भी सॉल्व नहीं हुआ बस मार्शलों की बहाली का मुद्दा, भाजपा नेता ने लगाए ये आरोप - BUS MARSHALS ISSUE

राजधानी में बस मार्शलों की बहाल के बहाली के मुद्दे पर सरकार और प्रदेश भाजपा के बीच तकरार बढ़ गई है.

दिल्ली में बस मार्शलों की बहाली का मुद्दा
दिल्ली में बस मार्शलों की बहाली का मुद्दा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2024, 8:18 AM IST

Updated : Oct 6, 2024, 12:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की सरकारी बसों में बस मार्शलों की तैनाती को लेकर सरकार और विपक्ष में तकरार बढ़ गई है. इस संबंध में शनिवार को मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल से हुई मुलाकात के बाद भी बात नहीं बन पाई. विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इसे लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है और कहा है कि सरकार ने इन्हें हटाने के जो आदेश जारी किए थे, उसे वापस ले और इनकी फिर से बहाली की जाए.

नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल ने शनिवार मुख्यमंत्री आतिशी से मिलकर दिल्ली के उन 10 हजार बस मार्शलों को, जिन्हें केजरीवाल के आदेश पर पिछले साल नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था, उन्हें नौकरी पर फिर से बहाल करने और नियमित करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि डीटीसी के 10 हजार बस मार्शलों को पिछले साल 11 अक्टूबर, 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर नौकरी से बिना कारण बताए हटा दिया गया था. सबसे चिंताजनक बात यह है कि उन्हें नौकरी से हटाने से पहले पांच-छह महीने तक का वेतन ही नहीं दिया गया, जो अभी एक साल बीतने के बाद भी पेंडिंग है. इसके कारण इन मार्शलों का परिवार भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है.

जानबूझकर दिया राजनीतिक रंग: विजेंद्र गुप्ता ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि, इन गरीब मार्शलों का वेतन रोकने का कारण समझ से बाहर है, क्योंकि इनका वेतन देने का अधिकार तत्कालीन वित्त मंत्री आतिशी के अधिकार क्षेत्र में था. लेकिन उन्होंने जानबूझकर इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देते हुए इससे संबंधित फाइल उपराज्यपाल को भेज दी, जिसपर उपराज्यपाल ने यह स्पष्ट रूप से लिखा कि यह विषय संबंधित मंत्री के अधिकार क्षेत्र में है और इसका निर्णय उनके द्वारा ही लिया जाना है. चूंकि आम आदमी पार्टी क्योंकि हर चीज को राजनीतिक रंग देने में माहिर है, इसीलिए इन्होंने इन 10 हजार मार्शलों का वेतन रोक दिया और फिर पांच-छह महीने बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल के निर्देश पर नौकरी से बाहर कर दिया.

सरकार ने नहीं की कार्रवाई: उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में सरकार की तरफ से असहयोग और नकारात्मक रवैया सामने आया, जो कि बहुत ही दु:ख का विषय है. भाजपा इन मार्शलों के साथ है, इसीलिए भाजपा विधायकों की ओर से विधानसभा में इन्हें नौकरी पर बहाल करने और इन्हें नियमित करने का प्रस्ताव रखा गया था और सदन में पारित भी किया गया था. इसके बाद की कार्रवाई दिल्ली सरकार को करनी थी, जिसके पास इस पर कैबिनेट नोट तैयार करने और उसको कैबिनेट से अप्रूव करवाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.

किया दुर्व्यवहार और हाथापाई: विजेंद्र गुप्ता ने आगे कहा कि, जब वे भाजपा विधायकों के साथ मुख्यमंत्री आतिशी को मार्शलों के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपने के बाद बैठक से बाहर आए, तो सचिवालय परिसर में पहले से ही उपस्थित आम आदमी पार्टी के विधायकों और असामाजिक तत्वों ने मुख्यमंत्री आतिशी की मौजूदगी में उनके साथ दुर्व्यवहार किया और हाथापाई की. इसके बाद वो मुख्यमंत्री आतिशी के साथ उपराज्यपाल से मिलने राज निवास गए. एलजी से मिलकर जब वो बाहर आ रहे थे तो राज निवास के बाहर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक कुलदीप कुमार, जरनैल सिंह और रोहित महरोलिया ने असामाजिक तत्वों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन पर हमला कर दिया. इन दोनों घटनाओं की शिकायत दिल्ली पुलिस से करते हुए उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है.

भाजपा विधायक दल द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में निम्नलिखित मुख्य मुद्दों को दर्शाया गया

  1. सभी बस मार्शलों को तुरंत दोबारा नियुक्त किया जाए.
  2. उनकी सेवाओं को उनकी प्रारंभिक नियुक्ति की तारीख से नियमित किया जाए.
  3. कानूनी प्रक्रिया के अनुसार सभी को स्थायी नियुक्ति पत्र जारी किए जाएं.
  4. हर वर्ष 1 जनवरी और 1 जुलाई को वार्षिक वेतन वृद्धि भी लागू की जाए.
  5. सभी को वॉलंटियर नहीं, बल्कि गार्ड्स या मार्शल के रूप में पुनः नामित किया जाए.
  6. मानदेय के बजाय वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए.
  7. नियमों के अनुसार SC/ST/OBC और EWS वर्गों के लिए आरक्षण सुनिश्चित किया जाए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बस मार्शलों की बहाली के मुद्दे पर संग्राम जारी, हिरासत में लिए गए AAP नेताओं को पुलिस ने छोड़ा

यह भी पढ़ें- DTC बस मार्शलों के मुद्दे पर हंगामा जारी, CM आतिशी बोलीं- BJP हुई Expose अब बस मार्शलों को नियुक्ति पत्र दिलाएं

नई दिल्ली: दिल्ली की सरकारी बसों में बस मार्शलों की तैनाती को लेकर सरकार और विपक्ष में तकरार बढ़ गई है. इस संबंध में शनिवार को मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल से हुई मुलाकात के बाद भी बात नहीं बन पाई. विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इसे लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है और कहा है कि सरकार ने इन्हें हटाने के जो आदेश जारी किए थे, उसे वापस ले और इनकी फिर से बहाली की जाए.

नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल ने शनिवार मुख्यमंत्री आतिशी से मिलकर दिल्ली के उन 10 हजार बस मार्शलों को, जिन्हें केजरीवाल के आदेश पर पिछले साल नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था, उन्हें नौकरी पर फिर से बहाल करने और नियमित करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि डीटीसी के 10 हजार बस मार्शलों को पिछले साल 11 अक्टूबर, 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर नौकरी से बिना कारण बताए हटा दिया गया था. सबसे चिंताजनक बात यह है कि उन्हें नौकरी से हटाने से पहले पांच-छह महीने तक का वेतन ही नहीं दिया गया, जो अभी एक साल बीतने के बाद भी पेंडिंग है. इसके कारण इन मार्शलों का परिवार भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है.

जानबूझकर दिया राजनीतिक रंग: विजेंद्र गुप्ता ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि, इन गरीब मार्शलों का वेतन रोकने का कारण समझ से बाहर है, क्योंकि इनका वेतन देने का अधिकार तत्कालीन वित्त मंत्री आतिशी के अधिकार क्षेत्र में था. लेकिन उन्होंने जानबूझकर इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देते हुए इससे संबंधित फाइल उपराज्यपाल को भेज दी, जिसपर उपराज्यपाल ने यह स्पष्ट रूप से लिखा कि यह विषय संबंधित मंत्री के अधिकार क्षेत्र में है और इसका निर्णय उनके द्वारा ही लिया जाना है. चूंकि आम आदमी पार्टी क्योंकि हर चीज को राजनीतिक रंग देने में माहिर है, इसीलिए इन्होंने इन 10 हजार मार्शलों का वेतन रोक दिया और फिर पांच-छह महीने बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल के निर्देश पर नौकरी से बाहर कर दिया.

सरकार ने नहीं की कार्रवाई: उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में सरकार की तरफ से असहयोग और नकारात्मक रवैया सामने आया, जो कि बहुत ही दु:ख का विषय है. भाजपा इन मार्शलों के साथ है, इसीलिए भाजपा विधायकों की ओर से विधानसभा में इन्हें नौकरी पर बहाल करने और इन्हें नियमित करने का प्रस्ताव रखा गया था और सदन में पारित भी किया गया था. इसके बाद की कार्रवाई दिल्ली सरकार को करनी थी, जिसके पास इस पर कैबिनेट नोट तैयार करने और उसको कैबिनेट से अप्रूव करवाने की जिम्मेदारी थी, लेकिन सरकार ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.

किया दुर्व्यवहार और हाथापाई: विजेंद्र गुप्ता ने आगे कहा कि, जब वे भाजपा विधायकों के साथ मुख्यमंत्री आतिशी को मार्शलों के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपने के बाद बैठक से बाहर आए, तो सचिवालय परिसर में पहले से ही उपस्थित आम आदमी पार्टी के विधायकों और असामाजिक तत्वों ने मुख्यमंत्री आतिशी की मौजूदगी में उनके साथ दुर्व्यवहार किया और हाथापाई की. इसके बाद वो मुख्यमंत्री आतिशी के साथ उपराज्यपाल से मिलने राज निवास गए. एलजी से मिलकर जब वो बाहर आ रहे थे तो राज निवास के बाहर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक कुलदीप कुमार, जरनैल सिंह और रोहित महरोलिया ने असामाजिक तत्वों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन पर हमला कर दिया. इन दोनों घटनाओं की शिकायत दिल्ली पुलिस से करते हुए उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है.

भाजपा विधायक दल द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में निम्नलिखित मुख्य मुद्दों को दर्शाया गया

  1. सभी बस मार्शलों को तुरंत दोबारा नियुक्त किया जाए.
  2. उनकी सेवाओं को उनकी प्रारंभिक नियुक्ति की तारीख से नियमित किया जाए.
  3. कानूनी प्रक्रिया के अनुसार सभी को स्थायी नियुक्ति पत्र जारी किए जाएं.
  4. हर वर्ष 1 जनवरी और 1 जुलाई को वार्षिक वेतन वृद्धि भी लागू की जाए.
  5. सभी को वॉलंटियर नहीं, बल्कि गार्ड्स या मार्शल के रूप में पुनः नामित किया जाए.
  6. मानदेय के बजाय वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए.
  7. नियमों के अनुसार SC/ST/OBC और EWS वर्गों के लिए आरक्षण सुनिश्चित किया जाए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बस मार्शलों की बहाली के मुद्दे पर संग्राम जारी, हिरासत में लिए गए AAP नेताओं को पुलिस ने छोड़ा

यह भी पढ़ें- DTC बस मार्शलों के मुद्दे पर हंगामा जारी, CM आतिशी बोलीं- BJP हुई Expose अब बस मार्शलों को नियुक्ति पत्र दिलाएं

Last Updated : Oct 6, 2024, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.