ETV Bharat / state

ईद उल-अजहा पर सपा सांसद रुचि वीरा ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर का प्रचार करना मजाक और बेफजूल है - RUCHI VEERA ON OPERATION SINDOOR

मुरादाबाद में बकरीद के मौके पर सपा सांसद रुचि विरा ने ऑपरेशन सिंदूर के प्रमोशन को लेकर कटाक्ष किया.

Photo Credit- ETV Bharat
सपा सांसद रुचि वीरा (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 7, 2025 at 6:10 PM IST

2 Min Read

मुरादाबाद: ईद उल-अजहा पर के अवसर पर ईदगाह पहुंचीं सपा सांसद रुचि वीरा ने ऑपरेशन सिंदूर के प्रचार को लेकर बीजेपी सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि देश भर ऑपरेशन सिंदूर के होर्डिंग और कटआउट लगाए जा रहे हैं. यह लोग तमाशा बना रहे हैं. सिंदूर एक परंपरा है, एक रस्म है. महिला की मांग में उसका पति सिंदूर लगाता है. इसको मजाक बना कर रख दिया है. यह प्रचार बेफजूल है.

संगीत सोम ने पीडीए को पाकिस्तान डेवलेपमेंट अथॉरिटी कहा था. इस पर रुचि वीरा ने कहा कि वह क्या कहते हैं पता नहीं, लेकिन पीडीए अगड़े, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक लोगों को एक साथ लेकर चलता है.

सपा सांसद रुचि वीरा (Video Credit- ETV Bharat)

संगीत सोम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुगल शासक का आखिरी शासक कहा था. इस पर रूचि वीरा ने कहा कि पता नहीं संगीत सोम को यह जानकारी कहां से मिली है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री हैं और 2027 में फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा विवादित बयान के लिए भी चर्चा में आयीं थीं.

उन्होंने कहा था कि अतीक के बेटे का एनकाउंटर करने वालों को सम्मानित करना डेमोक्रेसी के लिए बेहद शर्मनाक है. अतीक और उनके भाई अशरफ की हत्या किन हालात में हुई, ये किसी से छिपा हुआ नहीं है. मुरादाबाद सीट पर समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा 6.37 लाख वोट हासिल करके लोकसभा चुनाव जीती थीं.

ये भी पढ़ें- यूपी में बकरीद: भाजपा नेताओं ने नमाजियों पर बरसाए फूल, गले लगकर दी मुबारकबाद, मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज

मुरादाबाद: ईद उल-अजहा पर के अवसर पर ईदगाह पहुंचीं सपा सांसद रुचि वीरा ने ऑपरेशन सिंदूर के प्रचार को लेकर बीजेपी सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि देश भर ऑपरेशन सिंदूर के होर्डिंग और कटआउट लगाए जा रहे हैं. यह लोग तमाशा बना रहे हैं. सिंदूर एक परंपरा है, एक रस्म है. महिला की मांग में उसका पति सिंदूर लगाता है. इसको मजाक बना कर रख दिया है. यह प्रचार बेफजूल है.

संगीत सोम ने पीडीए को पाकिस्तान डेवलेपमेंट अथॉरिटी कहा था. इस पर रुचि वीरा ने कहा कि वह क्या कहते हैं पता नहीं, लेकिन पीडीए अगड़े, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक लोगों को एक साथ लेकर चलता है.

सपा सांसद रुचि वीरा (Video Credit- ETV Bharat)

संगीत सोम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुगल शासक का आखिरी शासक कहा था. इस पर रूचि वीरा ने कहा कि पता नहीं संगीत सोम को यह जानकारी कहां से मिली है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री हैं और 2027 में फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा विवादित बयान के लिए भी चर्चा में आयीं थीं.

उन्होंने कहा था कि अतीक के बेटे का एनकाउंटर करने वालों को सम्मानित करना डेमोक्रेसी के लिए बेहद शर्मनाक है. अतीक और उनके भाई अशरफ की हत्या किन हालात में हुई, ये किसी से छिपा हुआ नहीं है. मुरादाबाद सीट पर समाजवादी पार्टी की रुचि वीरा 6.37 लाख वोट हासिल करके लोकसभा चुनाव जीती थीं.

ये भी पढ़ें- यूपी में बकरीद: भाजपा नेताओं ने नमाजियों पर बरसाए फूल, गले लगकर दी मुबारकबाद, मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.