नई दिल्ली: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर रविवार को गाजियाबाद के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वह व्यापार प्रकोष्ठ संगठन द्वारा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के स्वागत समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्थित हाईटेक इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सुभासपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार के दौरान प्रदेश में दंगे हुआ करते थे. उत्तर प्रदेश में 7 साल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार चल रही है, सात साल में प्रदेश में कहीं भी दंगा नहीं हुआ ना ही कहीं कर्फ्यू लगा. अखिलेश यादव परेशान सिर्फ इसलिए हैं कि यूपी में दंगा क्यों नहीं हो रहा है. जिस तरह से राहुल गांधी ने अमेरिका में बयान दिए हैं ठीक उसी तरह के यूपी में अखिलेश यादव के आए हैं.
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी लगातार अपना जनाधार तेजी के साथ बढ़ा रही है. प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी संगठन का विस्तार हो रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार किसी की निजी संपत्ति बुलडोजर के माध्यम से नहीं गिरा रही है. केवल ऐसे मकान गिराए जा रहे हैं जो की सरकारी जमीन पर बने हुए हैं. या फिर अपराधियों ने अपराध के माध्यम से धन अर्जित कर इमारतें खड़ी की है.
ओपी राजभर ने कहा कि "गाजियाबाद दौरे के दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला. पार्टी को भी बहुत कुछ हासिल हुआ है जिन लोगों ने पार्टी को धन दिया है उन लोगों को धन्यवाद देते हैं. जब हम गाजियाबाद में दाखिल हुए तो रास्तों पर हमने पार्टी के पोस्टर लगे देखे. जगह-जगह स्वागत में पोस्टर लगे हुए थे. पार्टी को बने हुए 27 साल होने जा रहे हैं. यह इस बात का संकेत है सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का जन आधार पूरे प्रदेश में बढ़ रहा है."
ये भी पढ़ें: