नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा अब रजिस्ट्री की प्रक्रिया को और सरल बना दिया गया है. रजिस्ट्री करवाने के लिए अब जनता को प्राधिकरण के कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. जिस प्रकार पासपोर्ट कार्यालय और आरटीओ में संबंधित सेवाओं के लिए स्लॉट बुक करना पड़ता है, ठीक उसी तरह से ऑनलाइन ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में रजिस्ट्री करने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग होगी. इससे लोग अपनी सहूलियत के अनुसार स्लॉट बुक कर सकेंगे, जिससे बार-बार चक्कर न लगाकर बल्कि अपने स्टॉल टाइमिंग के अनुसार कार्यालय जाकर रजिस्ट्री करा सकेंगे.
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अतुल वत्स के मुताबिक, नई व्यवस्था के तहत अब आवंटी को जीडीए की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्री के लिए स्लॉट बुक करना होगा. एक बार स्लॉट बुक हो जाने के बाद आवंटी की जिम्मेदारी खत्म मानी जाएगी. इसके बाद संबंधित कर्मचारी की जिम्मेदारी शुरू हो जाएगी. आवंटी को अपने निर्धारित समय पर रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचना होगा, जहां संबंधित कर्मचारी पहले से मौजूद रहेगा. इस पहल से न सिर्फ पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि 'अगले दिन आओ' जैसे बहानों से भी निजात मिलेगी. इससे लोगों का पूरा दिन भी बर्बाद नहीं होगा और वे अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुक कर सकेंगे.
गौरतलब है कि, जीडीए द्वारा हाल ही में प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) की शुरुआत की गई है. इसी सिस्टम में अब एक अतिरिक्त लिंक जोड़कर रजिस्ट्री स्लॉट बुकिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. इस सॉफ्टवेयर को तैयार करने वाली कंपनी को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह शीघ्र ही इस सुविधा को पोर्टल पर लाइव करे. इस पहल से रजिस्ट्री प्रक्रिया के लिए जन समान्य को प्राधिकरण कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे, बल्कि घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप की मदद से अपनी सुविधा के अनुसार स्लॉट बुक कर रजिस्ट्री की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी.
यह भी पढ़ें-
IPL फैंस को दिल्ली मेट्रो का तोहफा, अब मैच खत्म होने पर आराम से पहुंचेंगे घर; जानें नया टाइम टेबल
Hanuman Jayanti 2025: कड़ी सुरक्षा के बीच जहांगीरपुरी में निकाली गई शोभायात्रा