रायपुर: बीएससी, एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र मंगाए गए हैंं. बीते 2 अप्रैल से ही ऑनलाइन आवेदन किए जाने का काम शुरू हो चुका है. आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल तक जारी रहेगी. आवेदकों से कहा गया है कि वो तय तारीख और समय तक अपना आवेदन भेज दें या फिर दफ्तर के समय में जमा कर दें.
नर्गिंस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से बीएससी, एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 2 अप्रैल 2025 तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 शुक्रवार शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से कहा गया है कि संबंधित प्रवेश परीक्षाओं के लिए भूल सुधार 26 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 तक शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित की जाएगी.
परीक्षा की तारीख: बीएससी नर्सिंग की संभावित परीक्षा 29 मई गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक निर्धारित की गई है. इसके लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. वहीं एमएससी की संभावित परीक्षा 5 जून गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगी. पोस्ट बेसिक नर्सिंग की संभावित परीक्षा 5 जून गुरुवार को दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक जिला मुख्यालय बिलासपुर तथा रायपुर में रखी की गई है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से कहा गया है कि आवेदक विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.