ETV Bharat / state

निरसा के चिरकुंडा में युवक की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस - MAN BRUTALLY MURDERED IN DHANBAD

धनबाद के निरसा में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

BRUTAL MURDER OF YOUTH
बयान देते पुलिस निरीक्षक रामजी राय (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 7, 2025 at 2:41 PM IST

Updated : April 7, 2025 at 2:52 PM IST

2 Min Read

धनबाद: जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन के पीछे की है. जहां रामनवमी की रात करीब 35 वर्षीय युवक कुंदन रवानी की कुछ लोगों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी.

धनबाद में युवक की हत्या पर थाना प्रभारी का बयान (Etv Bharat)

कुंदन रवानी भी पहले हत्या के एक मामले में जेल में बंद था और कुछ महीने पहले ही जेल से छूटा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की घेराबंदी कर दी. वहीं पुलिस घटना से संबंधित एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, रामनवमी की रात कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन के पीछे बने हनुमान मंदिर के पास लोग रामनवमी के अवसर पर प्रसाद, खिचड़ी और वाद्य यंत्रों का आनंद ले रहे थे. इसी दौरान कुंदन रवानी वहां पहुंचा और कार्यक्रम में शामिल हुआ. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कुछ लोगों ने योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस ने घायल अवस्था में कुंदन को स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के खून के निशान वाले इलाके की घेराबंदी कर दी है, ताकि फोरेंसिक टीम जांच कर सके. पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. मृतक का परिवार धनबाद में रहता है और अभी तक मृतक के परिवार की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रामनवमी के मौके पर सूचना मिली कि एक युवक के साथ मारपीट की गई है, जिसके बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

खूंटी में पूर्व मुखिया की हत्या, डीजे बजाने का कर रहे थे विरोध

कैंडल मार्च के बाद हंगामा, नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को खुद सजा देने पर अड़े लोग, पुलिस के समझाने पर लौटे

देर से घर आने पर मां ने डांटा तो बेटे ने ले ली जान, आरोपी गिरफ्तार

धनबाद: जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई. घटना कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन के पीछे की है. जहां रामनवमी की रात करीब 35 वर्षीय युवक कुंदन रवानी की कुछ लोगों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी.

धनबाद में युवक की हत्या पर थाना प्रभारी का बयान (Etv Bharat)

कुंदन रवानी भी पहले हत्या के एक मामले में जेल में बंद था और कुछ महीने पहले ही जेल से छूटा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की घेराबंदी कर दी. वहीं पुलिस घटना से संबंधित एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, रामनवमी की रात कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन के पीछे बने हनुमान मंदिर के पास लोग रामनवमी के अवसर पर प्रसाद, खिचड़ी और वाद्य यंत्रों का आनंद ले रहे थे. इसी दौरान कुंदन रवानी वहां पहुंचा और कार्यक्रम में शामिल हुआ. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कुछ लोगों ने योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस ने घायल अवस्था में कुंदन को स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के खून के निशान वाले इलाके की घेराबंदी कर दी है, ताकि फोरेंसिक टीम जांच कर सके. पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. मृतक का परिवार धनबाद में रहता है और अभी तक मृतक के परिवार की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रामनवमी के मौके पर सूचना मिली कि एक युवक के साथ मारपीट की गई है, जिसके बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

खूंटी में पूर्व मुखिया की हत्या, डीजे बजाने का कर रहे थे विरोध

कैंडल मार्च के बाद हंगामा, नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को खुद सजा देने पर अड़े लोग, पुलिस के समझाने पर लौटे

देर से घर आने पर मां ने डांटा तो बेटे ने ले ली जान, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : April 7, 2025 at 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.